पटना: जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के बाबुआगंज निवासी और दुर्गा मंदिर के पुजारी पप्पू पांडे की हत्या से भड़के लोगों ने मंगलवार को अशोकराज पथ पर शव को रख कर जाम कर दिया. हत्या से आक्रोशित लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर देर तक हंगामा किया.
हंगामा और सड़क जाम की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी अमित शरण दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. डीएसपी ने मोर्चा संभालते हुए शव हटाने की आक्रोशित लोगों से अपील की. इतने में विरोध कर रहे लोग उग्र हो गए और भगदड़ की स्थिति हो गई. आक्रोशित लोगों ने पुलिस और मीडिया दोनों पर ईंट पत्थर बरसाए.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस आरोपियों को पकड़ने में विफल है और दूसरे कामो में मस्त है. जिसके कारण अपराध की घटनाएं बढ रही है.