ETV Bharat / state

हैदराबाद दुष्कर्म और हत्या के विरोध में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन, दोषियों को फांसी देने की मांग

सहरसा जिले में भी भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद कांड को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. साथ ही दुष्कर्मियों को फांसी देने की मांग की.

darbhanga
दोषियों को सजा दिलाने की मांग
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 7:09 PM IST

पटनाः हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म उसके बाद उसकी निर्मम हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. देश के विभिन्न हिस्सों से लोग इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
दरभंगा जिले में नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हैदराबाद कांड को लेकर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और दुष्कर्मियों को फांसी देने की मांग की. वहीं, बेगूसराय में भी भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकला. सहरसा में भी भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.

दुष्कर्मियों को फांसी देने की मांग
दरभंगा में मंगलवार को नर्सिंग कॉलेज और पारा मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राओं ने हैदराबाद कांड को लेकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार से दुष्कर्मियों को फांसी देने की मांग की. इस दौरान कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने दोषियों को फांसी देने और 'वी वांट जस्टिस' का नारा भी लगा रहे थे.

छात्र-छात्राओं ने निकाला आक्रोश मार्च

भाकपा माले ने भी किया विरोध प्रदर्शन
बेगूसराय में भी भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद की महिला डॉक्टर और रांची की पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कहा कि भाजपा और जदयू की सरकार में लगातार दुष्कर्म और यौन शोषण जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. कार्यकर्ताओं ने दोषियों को सख्त से सख्त और जल्द से जल्द सजा देने की मांग की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा और जदयू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कार्यकर्ताओं ने फूंका पीएम का पुतला
सहरसा जिले में भी भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद कांड को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. साथ ही दुष्कर्मियों को फांसी देने की मांग की.

भाकपा माले का विरोध प्रदर्शन

क्या है मामला?
गौरतलब है कि हैदराबाद के सरकारी अस्पताल में काम करने वाली पशु चिकित्सक की गुरुवार रात चार लोगों ने दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी. बाद में 25 वर्षीय इस महिला का झुलसा हुआ शव बरामद हुआ था. इस मामले के चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पटनाः हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म उसके बाद उसकी निर्मम हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. देश के विभिन्न हिस्सों से लोग इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
दरभंगा जिले में नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हैदराबाद कांड को लेकर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और दुष्कर्मियों को फांसी देने की मांग की. वहीं, बेगूसराय में भी भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकला. सहरसा में भी भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.

दुष्कर्मियों को फांसी देने की मांग
दरभंगा में मंगलवार को नर्सिंग कॉलेज और पारा मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राओं ने हैदराबाद कांड को लेकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार से दुष्कर्मियों को फांसी देने की मांग की. इस दौरान कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने दोषियों को फांसी देने और 'वी वांट जस्टिस' का नारा भी लगा रहे थे.

छात्र-छात्राओं ने निकाला आक्रोश मार्च

भाकपा माले ने भी किया विरोध प्रदर्शन
बेगूसराय में भी भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद की महिला डॉक्टर और रांची की पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कहा कि भाजपा और जदयू की सरकार में लगातार दुष्कर्म और यौन शोषण जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. कार्यकर्ताओं ने दोषियों को सख्त से सख्त और जल्द से जल्द सजा देने की मांग की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा और जदयू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कार्यकर्ताओं ने फूंका पीएम का पुतला
सहरसा जिले में भी भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद कांड को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. साथ ही दुष्कर्मियों को फांसी देने की मांग की.

भाकपा माले का विरोध प्रदर्शन

क्या है मामला?
गौरतलब है कि हैदराबाद के सरकारी अस्पताल में काम करने वाली पशु चिकित्सक की गुरुवार रात चार लोगों ने दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी. बाद में 25 वर्षीय इस महिला का झुलसा हुआ शव बरामद हुआ था. इस मामले के चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Intro:हैदराबाद में महिला चिकित्सक प्रियंका रेड्डी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले को लेकर दरभंगा में दुष्कर्मीयो को फांसी देने की मांग उठने लगी है। आज नर्सिंग कॉलेज और पारा मेडिकल कालेज के छात्र छात्राओं के द्वारा आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन निकाला गया। जो कॉलेज परिसर से निकलकर शहर के विभिन्न चौराहे होते हुए दरभंगा समाहरणालय पहुंचा और प्रियंका रेड्डी के दुष्कर्मीयों को अभिलंब फांसी देने की मांग करने लगे। इस दौरान कॉलेज की छात्र - छात्राओं ने दोषियो को फांसी देने तथा वी वांट जस्टिस का नारा लगा रहे थे।


Body:वही प्रदर्शन में शामिल स्टूडेंट ने कहा कि सरकार द्वारा चलाया जा रहा नारा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा आज फीका पड़ गया है। यहां देश में बेटी ही सुरक्षित नहीं है। यदि बेटी बचेगी ही नहीं, तो पढ़ेगी क्या। वहीं उन्होंने डॉक्टर के साथ हुई घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि ऐसी घटना में दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर एक महीने के अंदर फांसी की सजा सुनाना चाहिए। ताकि बेटियां घर से निडर होकर निकल सके और अपने माता-पिता के साथ ही देश के नाम रोशन कर सकें।

Byte --------------
रुचि कुमारी, छात्रा
मो रेहान, छात्र


Conclusion:NO
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.