ETV Bharat / state

हारे मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने पालीगंज में सड़क जामकर काटा बवाल, मतगणना में धांधली का आरोप

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में हुए पटना जिले के पालीगंज प्रखंड के चंदौस पंचायत के लोगों ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए हारे मुखिया प्रत्याशी व उसके समर्थकों ने रविवार को पालीगंज में सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया.

हारे मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने पालीगंज में सड़क जामकर काटा बवाल
हारे मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने पालीगंज में सड़क जामकर काटा बवाल
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 10:42 PM IST

पटना: बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण में हुए पटना जिले के पालीगंज प्रखंड के चंदौस पंचायत के लोगों ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए हारे मुखिया प्रत्याशी व उसके समर्थक पालीगंज-चंदौस सड़क पर उतर आए और बीच सड़क पर आगजनी कर पाली-चंदौस-किंजर मुख्य मार्ग को जामकर घंटों विरोध प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें : पंचायत चुनाव का तीसरा चरण: विधि व्यवस्था को लेकर विक्रम में पटना DM और SSP ने की बैठक

इस दौरान स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काफी संख्या में लोग बीच सड़क पर धरना पर बैठ गए. इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलने पर पहुंचे पालीगंज व सिगोड़ी थाने के पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क से हटाने का प्रयास किया. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.

देखें वीडियो

प्रदर्शन कर लोगों ने आरोप लगाया कि पालीगंज में हुए पंचायत चुनाव और 1 अक्टूबर को गवर्नमेंट आईटीआई खिरीमोड़ में हुए मतगणना में धांधली की गई है. मतों की हेराफेरी कर जीत हार का निर्णय दिया गया है. धरना एवं हंगामा कर रहे लोगों ने पुनः मतगणना करने की मांग की. प्रत्याशियों ने ये भी आरोप लगाया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं स्थानीय अधिकारियों ने पैसे लेकर मतों की हेराफेरी की है.

वहीं, इस मसले पर पटना जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि हंगामा कर रहे लोगों का आरोप गलत है. प्रत्याशियों की मांग पर उसी दिन दोबारा मतों की गिनती करा दी गई थी. मतगणना में पूरी पारदर्शिता बरती गई है. यदि अभी भी जो प्रत्याशी संतुष्ट नहीं है, वह कोर्ट में जा सकते हैं. अगर इससे भी लोग या प्रत्याशी नहीं मानते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिसके लिए स्थानीय अधिकारी एवं अनुमंडल अधिकारी को भी निर्देश दिया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें : बिहार PHQ का निर्देश- 'मतदान के दौरान सभी SP और SSP करेंगे पेट्रोलिंग'

पटना: बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण में हुए पटना जिले के पालीगंज प्रखंड के चंदौस पंचायत के लोगों ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए हारे मुखिया प्रत्याशी व उसके समर्थक पालीगंज-चंदौस सड़क पर उतर आए और बीच सड़क पर आगजनी कर पाली-चंदौस-किंजर मुख्य मार्ग को जामकर घंटों विरोध प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें : पंचायत चुनाव का तीसरा चरण: विधि व्यवस्था को लेकर विक्रम में पटना DM और SSP ने की बैठक

इस दौरान स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काफी संख्या में लोग बीच सड़क पर धरना पर बैठ गए. इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलने पर पहुंचे पालीगंज व सिगोड़ी थाने के पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क से हटाने का प्रयास किया. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.

देखें वीडियो

प्रदर्शन कर लोगों ने आरोप लगाया कि पालीगंज में हुए पंचायत चुनाव और 1 अक्टूबर को गवर्नमेंट आईटीआई खिरीमोड़ में हुए मतगणना में धांधली की गई है. मतों की हेराफेरी कर जीत हार का निर्णय दिया गया है. धरना एवं हंगामा कर रहे लोगों ने पुनः मतगणना करने की मांग की. प्रत्याशियों ने ये भी आरोप लगाया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं स्थानीय अधिकारियों ने पैसे लेकर मतों की हेराफेरी की है.

वहीं, इस मसले पर पटना जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि हंगामा कर रहे लोगों का आरोप गलत है. प्रत्याशियों की मांग पर उसी दिन दोबारा मतों की गिनती करा दी गई थी. मतगणना में पूरी पारदर्शिता बरती गई है. यदि अभी भी जो प्रत्याशी संतुष्ट नहीं है, वह कोर्ट में जा सकते हैं. अगर इससे भी लोग या प्रत्याशी नहीं मानते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिसके लिए स्थानीय अधिकारी एवं अनुमंडल अधिकारी को भी निर्देश दिया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें : बिहार PHQ का निर्देश- 'मतदान के दौरान सभी SP और SSP करेंगे पेट्रोलिंग'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.