पटना: राजधानी पटना के फुलवरीशरीफ थाना क्षेत्र में एक निजी होटल में क्वॉरंटाइन सेंटर खोले जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. सबजपुरा के स्थानीय लोगों ने इलाके में क्वॉरंटाइन सेन्टर खोले जाने से नाराज होकर विरोध प्रदर्शन किया. इस संबंध में लोगों ने पुलिस स्टेशन में आवेदन भी दिया है.
एक निजी होटल में क्वॉरंटाइन सेंटर बनाये जाने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर विरोध किया और होटल को बंद करवा दिया. लोगों का कहना है कि अगर यहां क्वॉरंटाइन सेंटर बना तो इलाके के लोगों में करोना का संक्रमण बढ़ सकता है. इसे लेकर लोगों ने फुलवारी थाने को लिखित आवेदन भी दिया है. आवेदन में कहा गया है कि इलाके में क्वॉरंटाइन सेंटर नहीं खुलना चाहिए. इससे संक्रमण और भी बढ़ेगा. साथ ही लोगों ने कहा कि यह होटल भी यहां अवैध तरीके से बनाया गया है. ये हमेशा के लिये बंद होना चाहिए.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
लोगों का कहना है कि रिहायसी इलाके में होटल खोला गया है जबकि होटल कमर्शियल इलाके में होना चाहिए. यह होटल जिस इलाके में है वह आवासीय क्षेत्र है. यही वजह है कि स्थानीय लोगों द्वारा हंगामा किया जा रहा है. हंगामा की सूचना के बाद फुलवारीशरीफ पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश करने लगी. हालांकि लोग मानने को तैयार नहीं थे.
बिहार में 20 हजार से ज्यादा मामले
बता दें कि क्वॉरंटाइन सेंटर खोले जाने पर इससे पहले भी अलग-अलग इलाकों में लोगों का विरोध होता रहा है. लोगों को डर सता रहा है कि अगर उनके इलाके में होटल खुला तो कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ जायेंगे. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. बुधवार तक बिहार में कोरोना के मामलों की संख्या 20 हजार से ज्यादा हो चुकी है. राज्य में हर दिन 1000 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.