जहानाबाद/नालंदाः बिहार में होली पर्व के दूसरे दिन भी लोगों ने हर्षोउल्लास के साथ जमकर मटका फोड़ होली खेली। इस दौरान जहानाबाद और नालंदा के कई इलाकों में सैकड़ो युवाओं की टोली ने मटका फोड़ होली खेली.
मटका फोड़ होली
जहानाबाद के मलाहचक मोहल्ले में महिलाओं की ओर से भी मटकी फोड़ होली का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर कई अधिकारी और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. बताते चलें कि जहानाबाद में होली के दूसरे दिन जमकर लोग मटका फोड़ और मिट्टी पचरा का आयोजन करते हैं. जिसमें काफी संख्या में पुरुष और महिला शामिल होते हैं.
काफी संख्या में पुरुष और महिला शामिल
नालंदा में भी शहर के विभिन्न मोहल्ले में युवाओं की ओर से मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान युवाओं ने होली की गीतों पर जमकर नृत्य किया और रंगों में सराबोर होकर मटका को फोड़ने का काम किया. मटकी को करीब 15 फीट ऊपर लटकाया गया था. युवाओ ने एक दूसरे के ऊपर चढ़ते हुए मटकी को फोड़ा.