पटना: बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन की मां मीरा सिन्हा की अंतिम यात्रा अभी कुछ देर पहले ही रवाना हुई है. उनकी आखिरी यात्रा में बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की बड़ी भारी भीड़ देखने को मिली. इससे पहले आज बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद नितिन नवीन की मां को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. बता दें कि कल मीरा देवी का पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया गया था. सीएम नीतीश कुमार 30 मार्च की शाम को ही नितिन नवीन के घर पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, सीएम ने दी श्रद्धांजलि, कल होगा अंतिम संस्कार
उपमुख्यमंत्री पहुंचे अंतिम दर्शन करने
जानकारी के अनुसार पथ निर्माण मंत्री की मां का पार्थिव शरीर अंतिम यात्रा के लिए निकल चुका है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग बीजेपी नेता की मां के पार्थिव शरीर के दर्शन करने पहुंचे थे. आप तस्वीरों में मीरा सिन्हा की अंतिम यात्रा को देख सकते है.
उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पथ निर्माण मंत्री की मां के पार्थिव शरीर के दर्शन करने पहुंचे थे. उन्होंने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उप मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां मीरा सिन्हा सामाजिक कार्यों के प्रति नित्य चिंतनशील रहने वाली, सहज स्वभाव की महिला थीं.
दिल्ली के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. परंतु अचानक तबीयत बिगड़ जाने से उनका निधन हो गया. उनके निधन से मैं अत्यंत मर्माहत हूं.
अंतिम दर्शन को उमड़े लोग
वहीं इस दौरान बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री सी. पी. ठाकुर सहित कई माननीय मौजूद रहे. बताते चलें कि पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां का निधन दिल्ली में हो गया था. उनके पार्थिव शरीर को कल दिल्ली से पटना लाया गया था. उनका अंतिम संस्कार कल ही होना था, लेकिन पार्थिव शरीर के पहुंचने में देरी होने के कारण आज उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई.