पटना: राजधानी के राजेंद्र नगर में आपदा पीड़ितों के बीच एनडीआरएफ टीम की मनमानी देखने को मिली. जलजमाव के बीच लोग जहां मुसीबत में हैं, वहां बचाव दल लोगों की मदद करने में कोताही बरत रहा है. स्थानीय लोगों एनडीआरएफ टीम पर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं.
लोगों का कहना है कि मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की बात पर बचाव दल उनकी मदद नहीं कर रहा है. लोगों ने एनडीआरएफ टीम की कार्रवाई पर सवाल उठाया है. बता दें राजधानी पटना के कई इलाकों में अभी भी बारिश का पानी जमा हुआ है. लोग अपने घरों में कैद हैं.
प्रशासन को करनी चाहिए ब्रीफिंग
आपदा पीड़ितों के बीच राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन के तमाम दावों के बीच उठ रहे कई सवाल कहीं न कहीं लोगों की समस्या बयां करते नजर आ रहे हैं. कई ऐसे मुहल्ले हैं, जो प्रशासनिक मदद से वंचित हैं या जहां मदद पहुंचाने में कोताही बरती जा रही है. ऐसे में पटना प्रशासन को ब्रीफिंग करने की जरूरत है.
मेडिकल स्टोर में रखीं दवाएं खराब
राजधानी पटना के राजेंद्र नगर रोड नं. -10 स्थित सोना ड्रग कंपनी के गोदाम में पांच फीट पानी आ जाने से गोदाम में रखे सभी दवाएं खराब हो गई है. वहीं पटना के सबसे बडी दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड मे कई दवा दुकानों मे पानी भर जाने दवाएं खराब हो गई है, जो किसी काम की नहीं रहीं.
महिलाओं ने उठाया लोगों की मदद करने का बीड़ा...
राजधानी पटना में फूट पैकेजिंग के लिए कृष्ण मेमोरियल हॉल में सेंटर बनाया गया है. इसके चलते महिलाएं पैकेजिंग कर रही हैं. देखिए ये वीडियो...