ETV Bharat / state

बाढ़ के पानी में डूबा था पंचायत भवन, लोगों ने नाव पर किया झंडोत्तोलन - नाव पर झंडोत्तोलन

बिहार के पटना जिला के नकटा दियारा के लोगों ने अनोखे तरीके से 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. पंचायत भवन पानी में डूबा था, जिसके चलते लोगों ने नाव पर झंडोत्तोलन किया. पढ़ें पूरी खबर...

flag hoisting on boat
नाव पर झंडोत्तोलन
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 9:22 PM IST

पटना: 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) के अवसर पर पटना सदर के बाढ़ प्रभावित नकटा दियारा (Flood in Patna) में लोगों ने नाव पर झंडोत्तोलन किया. पंचायत भवन पानी में डूबा है, जिसके चलते जमीन पर बांस गाड़ने और झंडा फहराने की व्यवस्था संभव नहीं थी. पंचायत परिसर में इतना अधिक पानी है कि खड़ा होना भी मुश्किल था.

यह भी पढ़ें- 15 अगस्त पर RJD की टूटी परंपरा, पार्टी ऑफिस में प्रदेश अध्यक्ष के बदले तेजस्वी यादव ने फहराया तिरंगा

बाढ़ के चलते पैदा हुई तमाम परेशानी के बीच स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन भी जरूरी था. ऐसे में गांव के लोगों ने नाव पर झंडा फहराने का फैसला किया. नाव के बीच में झंडा फहराने के लिए बांस बांधा गया. इसके बाद पंचायत के मुखिया भागीरथ प्रसाद गांव के एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ नाव पर सवार होकर पंचायत भवन पहुंचे.

देखें वीडियो

पंचायत भवन के पास नाव पर ही झंडोत्तोलन किया गया और विधिवत राष्ट्रगान गाया गया. इसके बाद सभी लोगों ने वीर सपूतों को नमन किया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भगत सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए गए. बाद में सभी के बीच जलेबी बांटी गई. इसके बाद नाव पर झंडा बांधे ही सभी लोग लौट गए. मुखिया भागीरथ प्रसाद ने कहा, हमलोग सुरक्षा की पूरी व्यवस्था के साथ पंचायत भवन गए थे. वहां हमलोगों ने 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया.'

झंडा फहराने गए सिकंदर ने कहा, 'सारी तैयारी करके हमलोग पंचायत भवन गए थे. फूल पटना से मंगवाया गया था. दीघा से तिरंगा झंडा लाया गया था. बारिश होने से झंडा भींग गया था. उसे हवा में सुखाया गया, लेकिन ज्यादा हिस्सा गीला होने के चलते दूसरे झंडे का प्रबंध किया गया तब जाकर कार्यक्रम पूरा हुआ.

बता दें कि नकटा दियारा पंचायत में गंगा नदी कहर बरपा रही है. वार्ड नंबर 14 बाढ़ से तबाह हो गया है. यहां के करीब 8000 लोगों को पलायन करना पड़ा है. बाढ़ पीड़ितों ने पटना के दीघा के जनार्दन घाट पर प्रशासन द्वारा बनाए गए कैंप में शरण लिया है. जनार्दन घाट के विभिन्न टेंटों में भी बाढ़ पीड़ितों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने झंडोत्तोलन किया.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री जी... सिस्टमवे लीक है! कैसे होगी इतनी 'कड़ी परीक्षा'?

पटना: 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) के अवसर पर पटना सदर के बाढ़ प्रभावित नकटा दियारा (Flood in Patna) में लोगों ने नाव पर झंडोत्तोलन किया. पंचायत भवन पानी में डूबा है, जिसके चलते जमीन पर बांस गाड़ने और झंडा फहराने की व्यवस्था संभव नहीं थी. पंचायत परिसर में इतना अधिक पानी है कि खड़ा होना भी मुश्किल था.

यह भी पढ़ें- 15 अगस्त पर RJD की टूटी परंपरा, पार्टी ऑफिस में प्रदेश अध्यक्ष के बदले तेजस्वी यादव ने फहराया तिरंगा

बाढ़ के चलते पैदा हुई तमाम परेशानी के बीच स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन भी जरूरी था. ऐसे में गांव के लोगों ने नाव पर झंडा फहराने का फैसला किया. नाव के बीच में झंडा फहराने के लिए बांस बांधा गया. इसके बाद पंचायत के मुखिया भागीरथ प्रसाद गांव के एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ नाव पर सवार होकर पंचायत भवन पहुंचे.

देखें वीडियो

पंचायत भवन के पास नाव पर ही झंडोत्तोलन किया गया और विधिवत राष्ट्रगान गाया गया. इसके बाद सभी लोगों ने वीर सपूतों को नमन किया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भगत सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए गए. बाद में सभी के बीच जलेबी बांटी गई. इसके बाद नाव पर झंडा बांधे ही सभी लोग लौट गए. मुखिया भागीरथ प्रसाद ने कहा, हमलोग सुरक्षा की पूरी व्यवस्था के साथ पंचायत भवन गए थे. वहां हमलोगों ने 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया.'

झंडा फहराने गए सिकंदर ने कहा, 'सारी तैयारी करके हमलोग पंचायत भवन गए थे. फूल पटना से मंगवाया गया था. दीघा से तिरंगा झंडा लाया गया था. बारिश होने से झंडा भींग गया था. उसे हवा में सुखाया गया, लेकिन ज्यादा हिस्सा गीला होने के चलते दूसरे झंडे का प्रबंध किया गया तब जाकर कार्यक्रम पूरा हुआ.

बता दें कि नकटा दियारा पंचायत में गंगा नदी कहर बरपा रही है. वार्ड नंबर 14 बाढ़ से तबाह हो गया है. यहां के करीब 8000 लोगों को पलायन करना पड़ा है. बाढ़ पीड़ितों ने पटना के दीघा के जनार्दन घाट पर प्रशासन द्वारा बनाए गए कैंप में शरण लिया है. जनार्दन घाट के विभिन्न टेंटों में भी बाढ़ पीड़ितों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने झंडोत्तोलन किया.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री जी... सिस्टमवे लीक है! कैसे होगी इतनी 'कड़ी परीक्षा'?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.