ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ: लोगों ने की संपूर्ण लॉकडाउन की मांग, कहा- नाइट कर्फ्यू से न बनेगी बात - कोरोना संक्रमण बिहार

बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रोज 11-12 हजार नए संक्रमित मिल रहे हैं. सबसे अधिक मरीज राजधानी पटना में मिल रहे हैं. संक्रमण फैलने से रोकने के लिए बिहार सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया है, लेकिन पटना के लोगों का मानना है कि सिर्फ नाइट कर्फ्यू से बात नहीं बनने वाली है. पटना में कम से कम एक सप्ताह के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाना चाहिए.

coronavirus bihar
बिहार में कोरोना संक्रमण
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 6:56 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लोगों पर कहर बनकर बरपी है. संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने पाबंदियां लगाई हैं. शाम 6 बजे के बाद दुकान और बाजार बंद करने का आदेश है और रात 9 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू. इसके बाद भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में पटना के लोग अब पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग करने लगे हैं.

यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: NMCH में ऑक्सीजन खत्म, 3 की मौत, अस्पातल में अफरा-तफरी

बिहार में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के आंकड़ों पर गौर करें तो हर दिन 12 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे हैं. बिहार में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 80 हजार से पार हो गई है. सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद अस्पताल मरीजों की चीख-पुकार और हाहाकार से कराह रहे हैं. ऐसे में लोग डरे और सहमे हुए हैं.

सरकार लगाए पूर्ण लॉकडाउन
राजधानी पटना कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बन गया है. यहां पिछले कुछ दिनों से रोज 2 हजार से अधिक मरीज मिल रहे हैं. वहीं, कई जिलों में 500 से अधिक संक्रमित हर दिन मिल रहे हैं. संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों ने सरकार से डिमांड करना शुरू कर दिया है कि बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाए. इसके बाद ही मरीजों की संख्या में कमी आएगी.

Corona infection in Bihar
ईटीवी भारत इन्फोग्राफिक्स
लोगों का मानना है कि सरकार ने आंशिक रूप से लॉकडाउन लगाया है वह सही नहीं है. पिछले साल लॉकडाउन की वजह से कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में सरकार सफल हुई थी. मरीजों की संख्या में कमी आई थी. इसलिए सरकार को इस बार भी राज्य में कम से कम 7 दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा देना चाहिए.
patna sabji mandi
सब्जी मंडी में बिना मास्क के घूम रहे लोग.
80 हजार के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्यागौरतलब है कि 24 अप्रैल तक बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 80 हजार के पार हो चुकी है. सरकार की पाबंदियों के बीच लोग अभी भी सड़कों पर बिना मास्क के देखे जा रहे हैं. बस और ऑटो में लोगों की भीड़ लग रही है. सब्जी मंडी में भीड़ लग रही है. इन सबको देखते हुए अब पटनावासी पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग करने लगे हैं. देखने वाली बात होगी कि लोगों की मांग पर सरकार क्या निर्णय लेती है.
People without mask
सड़क पर बिना मास्क के घूम रहे लोग.

यह भी पढ़ें- आपको तो वेतन मिल ही रहा है...हम दुकान लगाएंगे नहीं तो खाएंगे क्या? कहकर सड़क पर फेंक दी सब्जी

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लोगों पर कहर बनकर बरपी है. संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने पाबंदियां लगाई हैं. शाम 6 बजे के बाद दुकान और बाजार बंद करने का आदेश है और रात 9 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू. इसके बाद भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में पटना के लोग अब पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग करने लगे हैं.

यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: NMCH में ऑक्सीजन खत्म, 3 की मौत, अस्पातल में अफरा-तफरी

बिहार में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के आंकड़ों पर गौर करें तो हर दिन 12 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे हैं. बिहार में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 80 हजार से पार हो गई है. सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद अस्पताल मरीजों की चीख-पुकार और हाहाकार से कराह रहे हैं. ऐसे में लोग डरे और सहमे हुए हैं.

सरकार लगाए पूर्ण लॉकडाउन
राजधानी पटना कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बन गया है. यहां पिछले कुछ दिनों से रोज 2 हजार से अधिक मरीज मिल रहे हैं. वहीं, कई जिलों में 500 से अधिक संक्रमित हर दिन मिल रहे हैं. संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों ने सरकार से डिमांड करना शुरू कर दिया है कि बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाए. इसके बाद ही मरीजों की संख्या में कमी आएगी.

Corona infection in Bihar
ईटीवी भारत इन्फोग्राफिक्स
लोगों का मानना है कि सरकार ने आंशिक रूप से लॉकडाउन लगाया है वह सही नहीं है. पिछले साल लॉकडाउन की वजह से कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में सरकार सफल हुई थी. मरीजों की संख्या में कमी आई थी. इसलिए सरकार को इस बार भी राज्य में कम से कम 7 दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा देना चाहिए.
patna sabji mandi
सब्जी मंडी में बिना मास्क के घूम रहे लोग.
80 हजार के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्यागौरतलब है कि 24 अप्रैल तक बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 80 हजार के पार हो चुकी है. सरकार की पाबंदियों के बीच लोग अभी भी सड़कों पर बिना मास्क के देखे जा रहे हैं. बस और ऑटो में लोगों की भीड़ लग रही है. सब्जी मंडी में भीड़ लग रही है. इन सबको देखते हुए अब पटनावासी पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग करने लगे हैं. देखने वाली बात होगी कि लोगों की मांग पर सरकार क्या निर्णय लेती है.
People without mask
सड़क पर बिना मास्क के घूम रहे लोग.

यह भी पढ़ें- आपको तो वेतन मिल ही रहा है...हम दुकान लगाएंगे नहीं तो खाएंगे क्या? कहकर सड़क पर फेंक दी सब्जी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.