ETV Bharat / state

पटना वासियों को सता रहा लॉकडाउन का डर, पैसों के अभाव में कम कर रहे खरीदारी - पटना में कोरोना संक्रमण.

राजधानी पटना में भी कोरोना संक्रमण ने विस्फोटक रूप अपना लिया है. लोगों को अब लॉकडाउन का डर सताने लगा है. लोगों के पास पैसों की कमी है जिस वजह से अधिक राशन स्टोर नहीं कर रहे हैं. राशन खरीदने पहुंचे युवक ने बताया कि लॉकडाउन का तो डर सता रहा है, लेकिन पिछले साल की तरह राशन नहीं खरीद रहे हैं. थोड़ा पैसों का अभाव है.

kirana shop
किराना दुकान
author img

By

Published : May 1, 2021, 10:47 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से अपना पांव पसार रहा है. राजधानी पटना में भी कोरोना संक्रमण ने विस्फोटक रूप अपना लिया है. लोगों को अब लॉकडाउन का डर सताने लगा है. लोगों को यह डर सता रहा है कि जिस तरीके से पिछले वर्ष लॉकडाउन लगा दिया गया था इस वर्ष भी स्थिति काफी भयावह होती जा रही है और किसी भी पल लॉकडाउन लगाया जा सकता है. ऐसे में हमने पटना के बड़े राशन सामग्री मंडी, मॉल और गृह निर्माण सामग्री की दुकानों पर जाकर जायजा लिया कि वहां की स्थिति क्या है.

यह भी पढ़ें- पटना: बिक्री नहीं होने से सड़क किनारे जूस की दकान लगाने वाले परेशान, ना के बराबर पहुंच रहे ग्राहक

चितकोहरा बाजार स्थित किराना की होलसेल मंडी के दुकानदारों ने बताया कि लोगों को लॉकडाउन का डर तो सता रहा है, लेकिन लोग खरीदारी कम कर रहे हैं. सेलिंग लगभग 50 से 60% कम हो गई है. इक्का-दुक्का लोग ही सामान खरीदने आ रहे हैं. लोगों के पास पैसों की कमी है जिस वजह से अधिक राशन स्टोर नहीं कर रहे हैं.

लॉकडाउन में भी न होगी खास परेशानी
राशन खरीदने पहुंचे युवक ने बताया कि लॉकडाउन का तो डर सता रहा है, लेकिन हम पिछले साल की तरह राशन नहीं खरीद रहे हैं. थोड़ा पैसों का अभाव है. लॉक डाउन हो भी जाएगा तो राशन की दुकान और अन्य जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी तो किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. पटना के विभिन्न इलाकों में जाकर हमने किराना दुकानदारों से बात की तो लगभग सभी का कहना यही था कि लोग काफी कम निकल रहे हैं. मंडी में कम आ रहे हैं.

chitkohra bazar
चितकोहरा बाजार स्थित राशन दुकान.

आवश्यक सामानों की दुकानें तो खुली रहेंगी
जब हमने पटना के मॉल में जाकर स्थिति का जायजा लिया तो देखा कि मॉल में भी लोग काफी कम संख्या में पहुंचे हैं. जरूरत का सामान सामान्य दिनों की तरह खरीद रहे हैं. मॉल में खरीदारी कर रही मनीषा ने कहा "अपने घर के लिए प्रतिदिन इस्तेमाल करने वाले सामग्रियों को खरीदने आई हूं. लॉकडाउन हो भी जाएगा तो कोई दिक्कत नहीं है. क्योंकि आवश्यक सामानों की दुकानें खुली रहेंगी." मॉल के मैनेजर पंकज कुमार ने कहा "पिछले साल लॉकडाउन में लोग काफी मात्रा में राशन सामग्री खरीद कर अपने घर ले जा रहे थे. इस बार ऐसा नहीं है. लोगों को डर तो सता रहा है, लेकिन वे सामान्य दिनों की तरह खरीदारी कर रहे हैं. सेल नॉर्मल से थोड़ा कम है."

डाउन है मार्केट
गृह निर्माण की सामग्री बेचने वाले कुंदन पांडे ने कहा "फिलहाल मार्केट पूरा डाउन है. लोग खरीदारी नहीं कर रहे हैं. पिछले वर्ष लॉकडाउन के समय से ही सभी चीजों के दाम बढ़े थे, अभी तक गिरावट नहीं हुई है. लोग अभी नए भवन निर्माण के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं. इस वजह से खरीदारी नहीं कर रहे हैं. कुछ लोग जिनके घरों में काम चल रहा है बस वे ही खरीदारी कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें- श्मशान में लाश गिनने के बाद बोले पप्पू यादव-'नेताओं को यहीं जला देना चाहिए'

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से अपना पांव पसार रहा है. राजधानी पटना में भी कोरोना संक्रमण ने विस्फोटक रूप अपना लिया है. लोगों को अब लॉकडाउन का डर सताने लगा है. लोगों को यह डर सता रहा है कि जिस तरीके से पिछले वर्ष लॉकडाउन लगा दिया गया था इस वर्ष भी स्थिति काफी भयावह होती जा रही है और किसी भी पल लॉकडाउन लगाया जा सकता है. ऐसे में हमने पटना के बड़े राशन सामग्री मंडी, मॉल और गृह निर्माण सामग्री की दुकानों पर जाकर जायजा लिया कि वहां की स्थिति क्या है.

यह भी पढ़ें- पटना: बिक्री नहीं होने से सड़क किनारे जूस की दकान लगाने वाले परेशान, ना के बराबर पहुंच रहे ग्राहक

चितकोहरा बाजार स्थित किराना की होलसेल मंडी के दुकानदारों ने बताया कि लोगों को लॉकडाउन का डर तो सता रहा है, लेकिन लोग खरीदारी कम कर रहे हैं. सेलिंग लगभग 50 से 60% कम हो गई है. इक्का-दुक्का लोग ही सामान खरीदने आ रहे हैं. लोगों के पास पैसों की कमी है जिस वजह से अधिक राशन स्टोर नहीं कर रहे हैं.

लॉकडाउन में भी न होगी खास परेशानी
राशन खरीदने पहुंचे युवक ने बताया कि लॉकडाउन का तो डर सता रहा है, लेकिन हम पिछले साल की तरह राशन नहीं खरीद रहे हैं. थोड़ा पैसों का अभाव है. लॉक डाउन हो भी जाएगा तो राशन की दुकान और अन्य जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी तो किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. पटना के विभिन्न इलाकों में जाकर हमने किराना दुकानदारों से बात की तो लगभग सभी का कहना यही था कि लोग काफी कम निकल रहे हैं. मंडी में कम आ रहे हैं.

chitkohra bazar
चितकोहरा बाजार स्थित राशन दुकान.

आवश्यक सामानों की दुकानें तो खुली रहेंगी
जब हमने पटना के मॉल में जाकर स्थिति का जायजा लिया तो देखा कि मॉल में भी लोग काफी कम संख्या में पहुंचे हैं. जरूरत का सामान सामान्य दिनों की तरह खरीद रहे हैं. मॉल में खरीदारी कर रही मनीषा ने कहा "अपने घर के लिए प्रतिदिन इस्तेमाल करने वाले सामग्रियों को खरीदने आई हूं. लॉकडाउन हो भी जाएगा तो कोई दिक्कत नहीं है. क्योंकि आवश्यक सामानों की दुकानें खुली रहेंगी." मॉल के मैनेजर पंकज कुमार ने कहा "पिछले साल लॉकडाउन में लोग काफी मात्रा में राशन सामग्री खरीद कर अपने घर ले जा रहे थे. इस बार ऐसा नहीं है. लोगों को डर तो सता रहा है, लेकिन वे सामान्य दिनों की तरह खरीदारी कर रहे हैं. सेल नॉर्मल से थोड़ा कम है."

डाउन है मार्केट
गृह निर्माण की सामग्री बेचने वाले कुंदन पांडे ने कहा "फिलहाल मार्केट पूरा डाउन है. लोग खरीदारी नहीं कर रहे हैं. पिछले वर्ष लॉकडाउन के समय से ही सभी चीजों के दाम बढ़े थे, अभी तक गिरावट नहीं हुई है. लोग अभी नए भवन निर्माण के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं. इस वजह से खरीदारी नहीं कर रहे हैं. कुछ लोग जिनके घरों में काम चल रहा है बस वे ही खरीदारी कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें- श्मशान में लाश गिनने के बाद बोले पप्पू यादव-'नेताओं को यहीं जला देना चाहिए'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.