पटना: फुलवारीशरीफ अंचल अधिकारी की लापरवाही के कारण कोरियावां पंचायत के अंतर्गत नगवां के दलित बस्तियों का रास्ता स्थानीय दबंगों ने रोक दिया. जिसको लेकर फुलवारीशरीफ प्रखंड कार्यालय के सामने दलित बस्ती के महिला-पुरुषों ने आक्रोशित होकर जोरदार प्रदर्शन किया.
पंद्रह दिन पहले दिया आवेदन
स्थानीय लोगों ने बताया कि हमारे दलित बस्ती में जल-नल का भी कोई काम नहीं हुआ है और रास्ता को भी रोका जा रहा है. इस संबंध में फुलवारीशरीफ सीओ, थाना, सदर एसडीओ को भी लिखित आवेदन पंद्रह दिन पहले दे दिया गया है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
योजना का नहीं मिला लाभ
लोगों ने बताया कि कार्रवाई नहीं होने के कारण बाद थक हार कर हमलोग आज प्रखंड कार्यालय के बाहर विरोध कर रहे हैं. बता दें फुलवारीशरीफ प्रखंड कार्यालय के सामने दलित बस्ती के लोगों ने सीओ के खिलाफ प्रदर्शन किया है. उनका कहना है कि जल-नल योजना के कार्य का लाभ दलित बस्ती में नहीं मिला है.