पटना: प्रोपर्टी डीलर के बेटे की हत्या के विरोध में लोगों ने बाइपास सड़क मार्ग को जाम कर दिया. जिसके बाद सड़क के दोनों छोड़ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. हालांकि, सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सड़क से जाम को हटाया.
बता दें कि बुधवार की देर रात को फुलवारीशरीफ के रामकृष्णा नगर में बदमाशों ने घर से बुला कर प्रोपर्टी डीलर के बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी थी. अपराधियों ने पहले युवक को फोन कर घर से बाहर बुलाया और उसके बाद रास्ते में उसे गोली मार दी थी. इस घटना कांड के बाद घायल हालात में स्थानीय लोगों ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां उसकी मौत हो गई थी.
जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
हत्या के विरोध में उग्र लोगों ने पटना बाइपास को घंटो बाधित रखा. जाम में कई वाहन फंसे नजर आए. परिजन हत्यारे की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे. वहीं, मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह से मामला को शांत करवाया. इस दौरान जिला प्रशासन के खिलाफ घंटो नारेबाजी भी होती रही.
क्या है मामला?
बता दें कि बुधवार की देर रात को फुलवारीशरीफ के रामकृष्णा नगर में बैखौफ बदमाशों ने घर से बुला कर प्रोपर्टी डीलर के बेटे अरुण कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी थी. गोली चलने की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद बदमाश पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गए थे. घटना पीड़ित के घर से महज 100 मीटर के दूरी पर हुई थी.