पटना: राजधानी में सोमवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या को अंजाम दिया है. मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र के दो पुलवा शिवपथ इलाका का है. अपराधी यहां एक टेक्साइल शॉप में घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. जिसके बाद से इलाके में दहशत है. लोग काफी डरे सहमे हैं.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं. इलाके में आपराधिक गतिविधियां तेज हैं. आए दिन लूटपाट, चोरी और हत्या होती है. लेकिन, कोई कार्रवाई या सावधानी नहीं बरती जा रही है. उनका कहना है कि इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग भी न के बराबर होती है. बीते कुछ दिनों में यहां कई वारदातें हुई हैं.
क्या है मामला?
सोमवार सुबह अपराधियों ने जक्कनपुर इलाके के दो पुलवा में रंगदारी नहीं देने पर एक टेक्सटाइल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक कारोबारी की पहचान पटना के एसके टेक्सटाइल के मालिक हरिहर प्रसाद के रूप में हुई. दोपहर में वो अपनी दुकान पर बैठे हुए थे. इसी बीच कुछ अपराधी दुकान में घुसे और व्यापारी पर फायरिंग कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है.
यह भी पढ़ें: पटना: रंगदारी नहीं देने पर व्यापारी की गोली मारकर हत्या
सीसीटीवी फुटेज की हो रही जांच
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी किरण यादव और सिटी एसपी जितेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. वो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस अभी मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है. रंगदारी की बात को भी पुलिस ने सिरे से खारिज कर दिया.