पटनाः बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को मौसम विभाग के पूर्वानुमान से इतर शहर में मौसम का मिजाज बदल गया. सुबह 9:30 बजे के करीब आसमान में अचानक से बादल छा गए और कुछ समय बाद मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश शुरू हो गई. जिससे लोगों को काफी राहत मिली. बीते एक सप्ताह से प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है और इसी बीच ठंडी हवा के साथ हुई बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है. पटना के अलावा भोजपुर और अरवल में भी बारिश हुई है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Weather Update: हीटवेव की चपेट में कई जिले, गर्मी के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी
बारिश होने से मौसम हुआ ठंडाः मौसम विभाग की मानें तो एक ट्रफ पूर्वी बिहार से छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ होते हुए तेलंगाना तक औसत समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. जिसके प्रभाव से पश्चिमी बिहार के कुछ हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहने और मंगलवार को कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे के बारिश का भी पूर्वानुमान है. हालांकि मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भीषण लू और लहर का भी पूर्वानुमान जारी किया हुआ है, लेकिन इसी बीच सुबह के समय पटना में हल्की बारिश होने से मौसम थोड़ा ठंडा हुआ है.
अधिकतम तापमान में कमी के आसार नहींः कोई मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकतम तापमान में अभी कोई उल्लेखनीय बदलाव होने के आसार नहीं नजर आ रहे हैं और राजधानी पटना में दोपहर से शाम होते-होते तापमान 1 बार फिर से बढ़ने के आसार हैं. जिला प्रशासन ने भी पटना में गर्म हवाओं एवं लू की संभावनाओं को देखते हुए लोगों से बचने की सलाह दी है. बच्चों और बुजुर्गों के साथ-साथ बीमार लोगों को मौसम विभाग ने अपील किया है कि धूप में बिना सावधानी के घर से बाहर ना निकले और जितना संभव हो बाहर ना निकलने का ही प्रयास करें.