पटनाः बिहार में सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है. आज पटना में 22 कैरेट सोना की कीमत 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 24 कैरेट सोना की कीमत 57,300 रुपये प्रति 10 ग्राम है. पिछले कई दिनों से सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पटना में आज चांदी 71,000 हजार रुपये प्रति किलो है. शादी विवाह का सीजन होने के कारण सुबह से देर रात तक राजधानी पटना के बाकरगंज, बोरिंग रोड सर्राफा बाजार गुलजार रह रहा है.
ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price Today: पटना में सोना चांदी के रेट से ग्राहकों को नहीं मिल रही है राहत...
आभूषणों की खरीदारी में आई तेजीः लग्न शुरू होने के साथ ही बिहार के सर्राफा बाजार में रौनक शुरू हो गई है लेकिन इस दौरान सोने-चांदी के रेट में कमी और बढ़ोतरी हो रही है. लग्न शुरू होने से अब ग्राहक सोने-चांदी से बने आभूषणों की खरीदारी में तेजी लाए है. क्योंकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार लग्न के सीजन में शादी विवाह खूब होता है. ऐसे में जिनके घरों में शादी होता है. वो आभूषण की खरीदारी करते हैं. इस माह में शादी विवाह ज्यादा होते हैं. ऐसे में सर्राफा बाजार में रौनक लौटने लगी है और सुबह से लेकर देर रात तक सर्राफा बाजार में ग्राहक जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
22 कैरेट सोना लोगों की पसंदः बता दें कि आभूषण 22 कैरेट सोने का बनाया जाता है. उसमें सोना व्यपारियों के द्वारा मेकिंग चार्ज भी ऐड करके बेचा जाता है. अधिकांश लोग हॉलमार्क के गहनों की खरीदारी करते हैं. हॉलमार्क के गहनों की खरीदारी करने में लोगों को भले थोड़ा सा ज्यादा पैसा देना पड़ता है, लेकिन भविष्य में हॉलमार्क के गहने बेचने पर पूरा पैसा वापस भी मिल जाता है. जिस कारण से हॉलमार्क के गहने लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं.