पटना: नाले के पानी के जलजमाव से मसौढ़ी के वार्ड नंबर-10 और 11 के मोहल्लेवासी पिछले 5 वर्षों से परेशान हैं. परेशानी का आलम यह है कि जलजमाव से जूझ रहे मुहल्लेवासियों को बिमारियों के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. इस मोहल्ले में डायरिया और कॉलरा से अब तक पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है.
कई बीमारियों से ग्रसित हुए लोग
मसौढ़ी के वार्ड नंबर 10 और 11 में नाले का पानी जमा होने से लोग नरकीय जिंदगी जीने को मजबूर हो गए हैं. पिछले पांच सालों से नाले के पानी के जमाव से सभी मोहल्लेवासी परेशान हो गए हैं. हर महीने किसी को डायरिया तो किसी को कॉलरा जैसी बीमारियों से ग्रसित होना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: कैमूर: भभुआ मंडल कारा में ADM के नेतृत्व की गई छापेमारी
प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध
इस समस्या को लेकर कई बार नगर परिषद प्रशासन को आवेदन देकर निजात दिलाने के लिए भी मांग की जा चुकी है. इसके बावजूद भी नगर परिषद अभी तक इसकी कोई सुध नहीं लिया है. हालांकि पिछले वर्ष इससे निजात के लिए पहल की गई थी. इसके बावजूद भी अब तक यह समस्या फाइलों में ही शोभा बढ़ा रही है. वहीं अब सभी मोहल्लेवासी आंदोलन करने के मूड में नजर आ रहे हैं.
सैंकड़ों लोग परेशान
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का निपटारा कर लिया जाएगा. इसकी चर्चा बैठक में भी हुई. बहरहाल मामला चाहे जो भी हो लेकिन 2 वार्ड के सीमा रेखा में हो रहे जलजमाव से सैकड़ों लोग परेशान हैं.