ETV Bharat / state

कड़ाके की ठंड में आइसक्रीम का लुत्फ उठा रहे लोग

पटना में कड़ाके की ठंड में भी आइसक्रीम की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. सर्दियों में आइसक्रीम प्रेमी लगातार आइसक्रीम पार्लर पहुंच रहे हैं और सर्दियों में आइसक्रीम का लुत्फ उठा रहे हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 7:34 PM IST

पटना: सर्दियों में आइसक्रीम का नाम लेने से ही लोगों की कंपकंपी छूट जाती है. लेकिन राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड के बावजूद आइसक्रीम के दीवाने यहां कम नहीं है. बास्किंन रॉबिन्स जैसे प्रतिष्ठित आइसक्रीम पार्लर चलाने वालों का कहना है कि आइसक्रीम के शौकीनों को ठंडे मौसम से फर्क नहीं पड़ता.

बास्किंन रॉबिन्स आइसक्रीम पार्लर
बास्किंन रॉबिन्स आइसक्रीम पार्लर

कड़ाके की ठंड में आइस्क्रीम के शौकीन
बास्किंन रॉबिन्स पार्लर की मैनेजर संजना रंजन का कहना है कि आइसक्रीम के शौकीन सर्दियों में भी यहां लगातार पहुंच रहे हैं. ज्यादातर लोग यहां मिसीसिपी मड, आलमंड नट्स, मैंगो फ्लेवर, अंजीर फ्लेवर को पसंद करते हैं. यहां ग्वावा फ्लेवर भी मशहूर है. कुल मिलाकर सभी फ्लेवर यहां उपलब्ध है. शौकीन लोगों को इस ठंड में भी सभी फ्लेवर का स्वाद दिला सके इसका पूरा प्रयास रहता है

आइसक्रीम का लुत्फ उठा रहे लोग
आइसक्रीम का लुत्फ उठा रहे लोग

''कुल 32 फ्लेवर की आइसक्रीम हमारे यहां उपलब्ध है. लोग लगातार इस ठंड के मौसम में भी यहां आ रहे है और देर रात तक खरीदारी होती है ऑनलाइन भी हम इसे बेचते हैं. साथ ही पैकिंग की सुविधा भी है. अमूमन 99 रुपये से हमारे यहां रेट शुरू होता है. कई फ्लेवर का फैमिली पैक है जो 349 से 559 रुपये तक का है''- संजना रंजन, बास्किंन रॉबिन्स मैनेजर

आइसक्रीम के शौकीन
आइसक्रीम के शौकीन

आइसक्रीम प्रेमी सर्दियों में ले रहे लुत्फ
आइसक्रीम प्रेमी प्रिती का कहना है कि वो ठंड में ठंडी चीजें खाकर ठंड को हराना चाहते हैं. आइसक्रीम प्रेमी आदर्श का कहना है कि टेस्ट और ठंड में कोई संबंध नहीं है. आइसक्रीम खाना मुझे पसंद है. मौसम कोई भी हो कोई फर्क नहीं पड़ता है. जैसे गर्मी में गर्म चाय पीते हैं, वैसे ही ठंड में आइसक्रीम खाते हैं. आइसक्रीम प्रेमी हर्षवर्धन का भी कहना है कि टेस्ट अच्छा लगता है फीलिंग अच्छी होती है ठंड से कोई मतलब नही है. वहीं, मोहम्मद इस्लाम का कहना है कि ठंड में आइसक्रीम खाने का अलग ही मजा है.

आइसक्रीम की धड़ल्ले से बिक्री
आइसक्रीम की धड़ल्ले से बिक्री

ठंड में आइसक्रीम खाना बना हॉबी
राजधानी पटना के लोगों का जिंदगी जीने का स्टाइल अब बदल रहा है. ठंड में भी आइस क्रीम खाना हॉबी सा बनता जा रहा है. डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी की माने तो ठंड के मौसम में आइस क्रीम कोई खराबी नहीं है. बशर्तें लोगों को ठंड से एलर्जी नहीं हो.

आइसक्रीम प्रेमी सर्दियों में ले रहे लुत्फ

''जिन्हें अस्थमा है या सांस की बीमारी हो उन्हें अभी के मौसम में आइसक्रीम नहीं खाना चाहिए .अगर आप यंग है एनरजेटिक है, कोई दिक्कत नहीं होगा, विदेशो में भी लोग इसे ठंड में खाते हैं. रिक्रिएशन के तौर पर आइस क्रीम लेना ठीक है. ज्यादा मन नहीं करे तो जहां तक हो ठंड के मौसम में ठंडी चीजों से परहेज करना चाहिए''-डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी

पटना: सर्दियों में आइसक्रीम का नाम लेने से ही लोगों की कंपकंपी छूट जाती है. लेकिन राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड के बावजूद आइसक्रीम के दीवाने यहां कम नहीं है. बास्किंन रॉबिन्स जैसे प्रतिष्ठित आइसक्रीम पार्लर चलाने वालों का कहना है कि आइसक्रीम के शौकीनों को ठंडे मौसम से फर्क नहीं पड़ता.

बास्किंन रॉबिन्स आइसक्रीम पार्लर
बास्किंन रॉबिन्स आइसक्रीम पार्लर

कड़ाके की ठंड में आइस्क्रीम के शौकीन
बास्किंन रॉबिन्स पार्लर की मैनेजर संजना रंजन का कहना है कि आइसक्रीम के शौकीन सर्दियों में भी यहां लगातार पहुंच रहे हैं. ज्यादातर लोग यहां मिसीसिपी मड, आलमंड नट्स, मैंगो फ्लेवर, अंजीर फ्लेवर को पसंद करते हैं. यहां ग्वावा फ्लेवर भी मशहूर है. कुल मिलाकर सभी फ्लेवर यहां उपलब्ध है. शौकीन लोगों को इस ठंड में भी सभी फ्लेवर का स्वाद दिला सके इसका पूरा प्रयास रहता है

आइसक्रीम का लुत्फ उठा रहे लोग
आइसक्रीम का लुत्फ उठा रहे लोग

''कुल 32 फ्लेवर की आइसक्रीम हमारे यहां उपलब्ध है. लोग लगातार इस ठंड के मौसम में भी यहां आ रहे है और देर रात तक खरीदारी होती है ऑनलाइन भी हम इसे बेचते हैं. साथ ही पैकिंग की सुविधा भी है. अमूमन 99 रुपये से हमारे यहां रेट शुरू होता है. कई फ्लेवर का फैमिली पैक है जो 349 से 559 रुपये तक का है''- संजना रंजन, बास्किंन रॉबिन्स मैनेजर

आइसक्रीम के शौकीन
आइसक्रीम के शौकीन

आइसक्रीम प्रेमी सर्दियों में ले रहे लुत्फ
आइसक्रीम प्रेमी प्रिती का कहना है कि वो ठंड में ठंडी चीजें खाकर ठंड को हराना चाहते हैं. आइसक्रीम प्रेमी आदर्श का कहना है कि टेस्ट और ठंड में कोई संबंध नहीं है. आइसक्रीम खाना मुझे पसंद है. मौसम कोई भी हो कोई फर्क नहीं पड़ता है. जैसे गर्मी में गर्म चाय पीते हैं, वैसे ही ठंड में आइसक्रीम खाते हैं. आइसक्रीम प्रेमी हर्षवर्धन का भी कहना है कि टेस्ट अच्छा लगता है फीलिंग अच्छी होती है ठंड से कोई मतलब नही है. वहीं, मोहम्मद इस्लाम का कहना है कि ठंड में आइसक्रीम खाने का अलग ही मजा है.

आइसक्रीम की धड़ल्ले से बिक्री
आइसक्रीम की धड़ल्ले से बिक्री

ठंड में आइसक्रीम खाना बना हॉबी
राजधानी पटना के लोगों का जिंदगी जीने का स्टाइल अब बदल रहा है. ठंड में भी आइस क्रीम खाना हॉबी सा बनता जा रहा है. डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी की माने तो ठंड के मौसम में आइस क्रीम कोई खराबी नहीं है. बशर्तें लोगों को ठंड से एलर्जी नहीं हो.

आइसक्रीम प्रेमी सर्दियों में ले रहे लुत्फ

''जिन्हें अस्थमा है या सांस की बीमारी हो उन्हें अभी के मौसम में आइसक्रीम नहीं खाना चाहिए .अगर आप यंग है एनरजेटिक है, कोई दिक्कत नहीं होगा, विदेशो में भी लोग इसे ठंड में खाते हैं. रिक्रिएशन के तौर पर आइस क्रीम लेना ठीक है. ज्यादा मन नहीं करे तो जहां तक हो ठंड के मौसम में ठंडी चीजों से परहेज करना चाहिए''-डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी

Last Updated : Jan 24, 2021, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.