पटना: पटना नगर निगम का चुनाव (Patna Municipal Corporation Election) जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है पार्षद अपने वार्ड में लाभकारी योजना को धरातल पर उतारने में लगे हैं. इसी कड़ी में पटना सिटी के वार्ड नंबर 57 में नीम की भट्ठी इलाके में मुख्यमंत्री कच्ची-पक्की, नली-गली योजना के अंतर्गत नली और गली का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य में अनियमितता (People Created Ruckus Regarding Road Construction) पाये जाने पर गुरुवार को स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें-आर्मी भर्ती परीक्षा में देरी को लेकर अभ्यर्थियों का हंगामा, उम्र में छूट देने की भी की मांग
वार्ड पार्षद के खिलाफ स्थानीय लोगों ने खोला मोर्चा: पटना सिटी के वार्ड नंबर 57 के नीम की भट्ठी इलाके में मुख्यमंत्री कच्ची-पक्की, नली-गली योजना के अंतर्गत नली और गली का निर्माणकार्य हो रहा है. जिसमें अनिमियता पाये जाने पर स्थानीय लोगों ने हंगामा किया है. स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए वार्ड पार्षद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लोगों ने वार्ड पार्षद स्मिता रानी और प्रतिनिधि राजू मेहता के खिलाफ प्रदर्शन किया और निर्माण कार्य में गुणवत्ता पूर्ण सामग्री इस्तेमाल करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-पिकअप वैन ने साइकिल सवार 15 वर्षीय लड़की को मारी टक्कर, मौत के बाद सड़क जामकर हंगामा
ये भी पढ़ें-गया में हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP