पटनाः बसंत के आते ही हर तरफ होली के गीत बजने शुरू हो जाते हैं. ऐसे में बिहार के कई क्षेत्र में फागुन की धूम देखने को मिल रही है. एक ओर जहां ग्रामीण इलाको में फाग गीतों का प्रचलन बढ़ जाता है. वहीं पटना के स्लम बस्तियों मे भी लोग डिजे के धुन पर झूम रहे हैं.
इस समय हर तरफ होली के गीत परवान चढ़ने लगते हैं. ऐसे में पटना के कुम्हरार स्लम इलाके में फगुआ का जोश जोरों पर है. लोग सा...रा..रा...रा... के धुन पर नाच रहे हैं. यहां बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी मस्ती करते नजर आए.
वहीं ग्रामीण इलाकों की बात करें तो इन दिनों ढोलक के थाप पर फगुआ के गीत गाए जा रहे हैं. शाम होते ही बुजुर्गों की मंडली एक जगह बैठकर फगुआ की गीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. शहर की बात करें तो यहां के गरीब तबके के लोग अपने ही अंदाज में मस्ती करते नजर आ रहे हैं.