ETV Bharat / state

पटना में पांच लाख छीनकर भाग रहे सिलीगुड़ी के बदमाश को स्थानीय लोगों ने दबोचा - कोढ़ा गैंग का शातिर अपराधी

पटना में सिलीगुड़ी के लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है. वह एक व्यक्ति का पांच लाख रुपया छीनकर फरार हो रहा था. घटना उस समय की है, जब पीड़ित बैंक से पैसे की निकासी करके अपने घर लौट रहा था. लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में पैसा छीनकर बदमाश फरार
पटना में पैसा छीनकर बदमाश फरार
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 7:59 PM IST

पटना: राजधानी पटना में (Patna Crime News) पैसा छीनकर भाग रहे एक लुटेरे को गिरफ्तार (Snatcher Caught in Patna) किया गया है. वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का है, जो कोढ़ा गैंग का शातिर अपराधी बताया जा रहा है. मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र के टेंपो स्टैंड का है. जहां एक व्यक्ति बैंक से पांच लाख रुपये निकालकर जा रहा था. तभी बाइक सवार तीन बदमाश रुपये से भरा बैग छीनकर भागने लगे. लेकिन पीड़ित के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उसका पीछा कर एक बदमाश को दबोच लिया.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में लुटेरा गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने लोडेड आर्म्स के साथ किया गिरफ्तार

बैंक के बाहर आते ही झपट लिया पैसा: जानकारी के मुताबिक कंकड़बाग थाना क्षेत्र के टेंपो स्टैंड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से डॉक्टर आरडी रंजन ने 5 लाख रुपए की निकासी की. इस दौरान बैंक परिसर में मौजूद अपराधी ने बाहर खड़े अपने साथियों को इसकी सूचना दे दी. ऐसे में जैसी ही वे पैसे से भरा बैग लेकर बाहर निकले. तभी बाइक सवार तीन बदमाश डॉक्टर के हाथ से बैग खींच लिया और भागने लगे. पीड़ित डॉक्टर को इसकी समझ आते ही तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसे सुनकर स्थानीय लोगों ने बदमाशों को खदेड़ने लगे.

यह भी पढ़ें: बक्सर में पिस्तौल और गोलियों के साथ दबोचा गया ट्रेन लूट का सरगना

बदमाश को किया पुलिस के हवाले: स्थानीय लोगों ने काफी देर तक बदमाशों का पीछा किया. इसी बीच कंकड़बाग थाने की पुलिस की जिप्सी गश्त करते वहां पहुंच गयी. पुलिस को देखते ही बाइक और स्कूटी पर भाग रहे बदमाश ने पैसों से भरा बैग सड़क पर फेंक दिया. इस दौरान बाइक पर बैठा एक बदनमाश भी भीड़ के हत्थे चढ़ गया. जिसे स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है. हालांकि, मौके का फायदा उठाकर बदमाश के दूसरे साथ फरार होने में सफल हो गए. इसके बाद पुलिस पकड़े गए लुटेरे को अपने साथ लेकर थाने आ गयी.

सिलीगुड़ी का कोढ़ा गैंग सक्रिय: हिरासत में लिए गए बदमाश से पूछताछ के दौरान पता चला कि वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का रहने वाला है. आरोपी की पहचान अजय के रूप में हुई है. वो कोढ़ा नाम के गैंग का सदस्य है. यह गैंग में पटना के विभिन्न इलाकों में लूट और छिनैतई की घटना को (Snatching In Patna) अंजाम देते हैं. आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. फिलहाल आरोप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच चल रही है.

"इस घटना को अंजाम देने एक बाइक और एक स्कूटी पर सवार होकर कुल 4 अपराधी आए थे. जिसमें से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. इस पूरी घटना को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी इलाके से संबंध रखने वाले कोढ़ा गैंग के अपराधियों ने अंजाम दिया है" -रविशंकर, थाना प्रभारी, कंकड़बाग

पटना: राजधानी पटना में (Patna Crime News) पैसा छीनकर भाग रहे एक लुटेरे को गिरफ्तार (Snatcher Caught in Patna) किया गया है. वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का है, जो कोढ़ा गैंग का शातिर अपराधी बताया जा रहा है. मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र के टेंपो स्टैंड का है. जहां एक व्यक्ति बैंक से पांच लाख रुपये निकालकर जा रहा था. तभी बाइक सवार तीन बदमाश रुपये से भरा बैग छीनकर भागने लगे. लेकिन पीड़ित के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उसका पीछा कर एक बदमाश को दबोच लिया.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में लुटेरा गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने लोडेड आर्म्स के साथ किया गिरफ्तार

बैंक के बाहर आते ही झपट लिया पैसा: जानकारी के मुताबिक कंकड़बाग थाना क्षेत्र के टेंपो स्टैंड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से डॉक्टर आरडी रंजन ने 5 लाख रुपए की निकासी की. इस दौरान बैंक परिसर में मौजूद अपराधी ने बाहर खड़े अपने साथियों को इसकी सूचना दे दी. ऐसे में जैसी ही वे पैसे से भरा बैग लेकर बाहर निकले. तभी बाइक सवार तीन बदमाश डॉक्टर के हाथ से बैग खींच लिया और भागने लगे. पीड़ित डॉक्टर को इसकी समझ आते ही तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसे सुनकर स्थानीय लोगों ने बदमाशों को खदेड़ने लगे.

यह भी पढ़ें: बक्सर में पिस्तौल और गोलियों के साथ दबोचा गया ट्रेन लूट का सरगना

बदमाश को किया पुलिस के हवाले: स्थानीय लोगों ने काफी देर तक बदमाशों का पीछा किया. इसी बीच कंकड़बाग थाने की पुलिस की जिप्सी गश्त करते वहां पहुंच गयी. पुलिस को देखते ही बाइक और स्कूटी पर भाग रहे बदमाश ने पैसों से भरा बैग सड़क पर फेंक दिया. इस दौरान बाइक पर बैठा एक बदनमाश भी भीड़ के हत्थे चढ़ गया. जिसे स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है. हालांकि, मौके का फायदा उठाकर बदमाश के दूसरे साथ फरार होने में सफल हो गए. इसके बाद पुलिस पकड़े गए लुटेरे को अपने साथ लेकर थाने आ गयी.

सिलीगुड़ी का कोढ़ा गैंग सक्रिय: हिरासत में लिए गए बदमाश से पूछताछ के दौरान पता चला कि वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का रहने वाला है. आरोपी की पहचान अजय के रूप में हुई है. वो कोढ़ा नाम के गैंग का सदस्य है. यह गैंग में पटना के विभिन्न इलाकों में लूट और छिनैतई की घटना को (Snatching In Patna) अंजाम देते हैं. आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. फिलहाल आरोप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच चल रही है.

"इस घटना को अंजाम देने एक बाइक और एक स्कूटी पर सवार होकर कुल 4 अपराधी आए थे. जिसमें से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. इस पूरी घटना को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी इलाके से संबंध रखने वाले कोढ़ा गैंग के अपराधियों ने अंजाम दिया है" -रविशंकर, थाना प्रभारी, कंकड़बाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.