पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राजधानी पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. प्रदेश में जहां एक्टिव मरीजों की संख्या 2300 से अधिक है, वहीं राजधानी पटना में यह संख्या 1000 से अधिक है. पटना शहर में 50 से अधिक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. यह माइक्रो कंटेनमेंट जोन पटना के कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, बोरिंग रोड, शास्त्री नगर और रुकनपुरा जैसे इलाके में काफी अधिक संख्या में हैं. मगर बावजूद इसके सरकार और प्रशासन की तरफ से कोविड-19 गाइडलाइंस फॉलो कराने को लेकर सिर्फ दावे किए जा रहे हैं और जमीन पर इसका कोई अमल नहीं हो रहा है.
यह भी पढ़ें- 'पश्चिम बंगाल चुनाव' में नीतीश डटे पर 'प्रचार' से क्यों हटे ?
बाजार में बढ़ गयी है भीड़
होली का समय खत्म हो गया है और अब लगन का समय आ गया है ऐसे में बिहार के दूर सुदूर इलाके से लोग पटना के बाजार में शादी-विवाह की खरीदारी करने आ रहे हैं. ऐसे में पटना के बाजारों में भीड़ काफी बढ़ गई है. लोगों में लापरवाही भी काफी अधिक देखने को मिल रही है. इन इलाकों में ना ही जिला प्रशासन का कोई धावा दल घूम रहा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई पहल होता हुआ नजर आ रहा है.
लोगों ने बनाए बहाने
पटना के बारी पथ स्थित हथुआ मार्केट में शाम होते ही लोगों की भीड़ काफी बढ़ जा रही है. एक दूसरे से बिना टकराए सड़क पर आगे बढ़ पाना मुश्किल है. ऐसे में भी यहां काफी संख्या में लोग चेहरे पर बिना मास्क लगाए घूमते नजर आ रहे हैं. लोगों के अलावा जो स्थानीय दुकानदार हैं, वह भी बिना मास्क के बेपरवाह सामान बेचते नजर आ रहे हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता ने हथुआ मार्केट में बिना चेहरे पर मास्क लगाए घूम रहे लोगों से बातें की. उन्होंने तरह-तरह के बहाने बनाए. किसी ने कहा कि उनका मास्क अभी तुरंत टूट गया. जिस वजह से उसे फेंक दिए हैं, तो किसी ने कहा कि मास्क अभी-अभी गुम हो गया है.
यह भी पढ़ें- भारत में ट्रायल फेज में है बच्चों के लिए कोरोना का टीका, सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं अभिभावक
महिलाओं ने गलती मानी
ऐसी महिलाएं और युवतियां जो चेहरे पर मास्क नहीं लगाए हुए थी, उन्होंने यह माना कि उनसे गलती हो गई है. आगे से वह भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क जरूर पहनेंगी. मगर कई लोग माइक और कैमरा देखते ही वहां से भागने लगे. बाजार में ऐसे गैर जिम्मेदार दुकानदार भी नजर आए जो चेहरे पर मास्क तो नहीं पहने थे. मगर पूछने पर उल्टी-सीधी बातें कर रहे थे कि मास्क पहनने से ही आखिर क्या होगा. जब उन्हें बताया गया कि अगर संक्रमण ज्यादा फैल जाएगा तो फिर से लॉकडाउन लागू हो जाएगा. तब उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
खुले थे नाक और मुंह
कुछ महिलाएं ऐसी भी थी जो चेहरे पर मास्क तो लगाए हुए थी, लेकिन नाक और मुंह खुले थे. उन्होंने अपनी गलती का एहसास किया. मास्क को सही तरीके से लगाया. बाजार में निकली काफी संख्या में युवतियां और महिलाएं चेहरे पर मास्क का प्रयोग नहीं की हुई थी.