ETV Bharat / state

देशभर में कोरोना के बढ़ रहे हैं मामले, बाजारों में लोग बरत रहे लापरवाही - पटना कोरोना अपडेट

बिहार में कोरोना तेजी से फैल रहा है. पटना में भी काफी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं. ऐसे में हथुआ मार्केट में जमी भीड़ एक खतरे को दावत दे रही है. हथुआ मार्केट में अधिकतर लोग मास्क नहीं लगाए हुए थे. कई दुकानदार भी बिना मास्क लगाए बैठे थे. सबसे बड़ी बात यह कि यहां प्रशासन की तरफ से कोविड-19 गाइडलाइन्स को फॉलो करानेवाले भी मौजूद नहीं थे.

इस भीड़ को देख खतरे का अंदाजा लगाएं
इस भीड़ को देख खतरे का अंदाजा लगाएं
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 10:48 PM IST

पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राजधानी पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. प्रदेश में जहां एक्टिव मरीजों की संख्या 2300 से अधिक है, वहीं राजधानी पटना में यह संख्या 1000 से अधिक है. पटना शहर में 50 से अधिक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. यह माइक्रो कंटेनमेंट जोन पटना के कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, बोरिंग रोड, शास्त्री नगर और रुकनपुरा जैसे इलाके में काफी अधिक संख्या में हैं. मगर बावजूद इसके सरकार और प्रशासन की तरफ से कोविड-19 गाइडलाइंस फॉलो कराने को लेकर सिर्फ दावे किए जा रहे हैं और जमीन पर इसका कोई अमल नहीं हो रहा है.

देखें लोग किस प्रकार से बने हुए हैं लापरवाह

यह भी पढ़ें- 'पश्चिम बंगाल चुनाव' में नीतीश डटे पर 'प्रचार' से क्यों हटे ?

बाजार में बढ़ गयी है भीड़
होली का समय खत्म हो गया है और अब लगन का समय आ गया है ऐसे में बिहार के दूर सुदूर इलाके से लोग पटना के बाजार में शादी-विवाह की खरीदारी करने आ रहे हैं. ऐसे में पटना के बाजारों में भीड़ काफी बढ़ गई है. लोगों में लापरवाही भी काफी अधिक देखने को मिल रही है. इन इलाकों में ना ही जिला प्रशासन का कोई धावा दल घूम रहा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई पहल होता हुआ नजर आ रहा है.

युवती ने नहीं पहना मास्क
युवती ने नहीं पहना मास्क

लोगों ने बनाए बहाने
पटना के बारी पथ स्थित हथुआ मार्केट में शाम होते ही लोगों की भीड़ काफी बढ़ जा रही है. एक दूसरे से बिना टकराए सड़क पर आगे बढ़ पाना मुश्किल है. ऐसे में भी यहां काफी संख्या में लोग चेहरे पर बिना मास्क लगाए घूमते नजर आ रहे हैं. लोगों के अलावा जो स्थानीय दुकानदार हैं, वह भी बिना मास्क के बेपरवाह सामान बेचते नजर आ रहे हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता ने हथुआ मार्केट में बिना चेहरे पर मास्क लगाए घूम रहे लोगों से बातें की. उन्होंने तरह-तरह के बहाने बनाए. किसी ने कहा कि उनका मास्क अभी तुरंत टूट गया. जिस वजह से उसे फेंक दिए हैं, तो किसी ने कहा कि मास्क अभी-अभी गुम हो गया है.

कुछ लोगों ने पहना मास्क लेकिन कुछ लोगों ने नहीं
कुछ लोगों ने पहना मास्क लेकिन कुछ लोगों ने नहीं

यह भी पढ़ें- भारत में ट्रायल फेज में है बच्चों के लिए कोरोना का टीका, सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं अभिभावक

महिलाओं ने गलती मानी
ऐसी महिलाएं और युवतियां जो चेहरे पर मास्क नहीं लगाए हुए थी, उन्होंने यह माना कि उनसे गलती हो गई है. आगे से वह भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क जरूर पहनेंगी. मगर कई लोग माइक और कैमरा देखते ही वहां से भागने लगे. बाजार में ऐसे गैर जिम्मेदार दुकानदार भी नजर आए जो चेहरे पर मास्क तो नहीं पहने थे. मगर पूछने पर उल्टी-सीधी बातें कर रहे थे कि मास्क पहनने से ही आखिर क्या होगा. जब उन्हें बताया गया कि अगर संक्रमण ज्यादा फैल जाएगा तो फिर से लॉकडाउन लागू हो जाएगा. तब उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

मास्क नहीं पहन रहे लोग
मास्क नहीं पहन रहे लोग

खुले थे नाक और मुंह
कुछ महिलाएं ऐसी भी थी जो चेहरे पर मास्क तो लगाए हुए थी, लेकिन नाक और मुंह खुले थे. उन्होंने अपनी गलती का एहसास किया. मास्क को सही तरीके से लगाया. बाजार में निकली काफी संख्या में युवतियां और महिलाएं चेहरे पर मास्क का प्रयोग नहीं की हुई थी.

मास्क तो है लेकिन नाक औऱ मुंह खुले
मास्क तो है लेकिन नाक औऱ मुंह खुले

पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राजधानी पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. प्रदेश में जहां एक्टिव मरीजों की संख्या 2300 से अधिक है, वहीं राजधानी पटना में यह संख्या 1000 से अधिक है. पटना शहर में 50 से अधिक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. यह माइक्रो कंटेनमेंट जोन पटना के कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, बोरिंग रोड, शास्त्री नगर और रुकनपुरा जैसे इलाके में काफी अधिक संख्या में हैं. मगर बावजूद इसके सरकार और प्रशासन की तरफ से कोविड-19 गाइडलाइंस फॉलो कराने को लेकर सिर्फ दावे किए जा रहे हैं और जमीन पर इसका कोई अमल नहीं हो रहा है.

देखें लोग किस प्रकार से बने हुए हैं लापरवाह

यह भी पढ़ें- 'पश्चिम बंगाल चुनाव' में नीतीश डटे पर 'प्रचार' से क्यों हटे ?

बाजार में बढ़ गयी है भीड़
होली का समय खत्म हो गया है और अब लगन का समय आ गया है ऐसे में बिहार के दूर सुदूर इलाके से लोग पटना के बाजार में शादी-विवाह की खरीदारी करने आ रहे हैं. ऐसे में पटना के बाजारों में भीड़ काफी बढ़ गई है. लोगों में लापरवाही भी काफी अधिक देखने को मिल रही है. इन इलाकों में ना ही जिला प्रशासन का कोई धावा दल घूम रहा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई पहल होता हुआ नजर आ रहा है.

युवती ने नहीं पहना मास्क
युवती ने नहीं पहना मास्क

लोगों ने बनाए बहाने
पटना के बारी पथ स्थित हथुआ मार्केट में शाम होते ही लोगों की भीड़ काफी बढ़ जा रही है. एक दूसरे से बिना टकराए सड़क पर आगे बढ़ पाना मुश्किल है. ऐसे में भी यहां काफी संख्या में लोग चेहरे पर बिना मास्क लगाए घूमते नजर आ रहे हैं. लोगों के अलावा जो स्थानीय दुकानदार हैं, वह भी बिना मास्क के बेपरवाह सामान बेचते नजर आ रहे हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता ने हथुआ मार्केट में बिना चेहरे पर मास्क लगाए घूम रहे लोगों से बातें की. उन्होंने तरह-तरह के बहाने बनाए. किसी ने कहा कि उनका मास्क अभी तुरंत टूट गया. जिस वजह से उसे फेंक दिए हैं, तो किसी ने कहा कि मास्क अभी-अभी गुम हो गया है.

कुछ लोगों ने पहना मास्क लेकिन कुछ लोगों ने नहीं
कुछ लोगों ने पहना मास्क लेकिन कुछ लोगों ने नहीं

यह भी पढ़ें- भारत में ट्रायल फेज में है बच्चों के लिए कोरोना का टीका, सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं अभिभावक

महिलाओं ने गलती मानी
ऐसी महिलाएं और युवतियां जो चेहरे पर मास्क नहीं लगाए हुए थी, उन्होंने यह माना कि उनसे गलती हो गई है. आगे से वह भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क जरूर पहनेंगी. मगर कई लोग माइक और कैमरा देखते ही वहां से भागने लगे. बाजार में ऐसे गैर जिम्मेदार दुकानदार भी नजर आए जो चेहरे पर मास्क तो नहीं पहने थे. मगर पूछने पर उल्टी-सीधी बातें कर रहे थे कि मास्क पहनने से ही आखिर क्या होगा. जब उन्हें बताया गया कि अगर संक्रमण ज्यादा फैल जाएगा तो फिर से लॉकडाउन लागू हो जाएगा. तब उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

मास्क नहीं पहन रहे लोग
मास्क नहीं पहन रहे लोग

खुले थे नाक और मुंह
कुछ महिलाएं ऐसी भी थी जो चेहरे पर मास्क तो लगाए हुए थी, लेकिन नाक और मुंह खुले थे. उन्होंने अपनी गलती का एहसास किया. मास्क को सही तरीके से लगाया. बाजार में निकली काफी संख्या में युवतियां और महिलाएं चेहरे पर मास्क का प्रयोग नहीं की हुई थी.

मास्क तो है लेकिन नाक औऱ मुंह खुले
मास्क तो है लेकिन नाक औऱ मुंह खुले
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.