पटना: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने टर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात की. इसका कई सामाजिक संगठनों ने विरोध जताया है. वहीं स्थानीय प्रकाश मालाकार ने कहा कि देश का नमक खाने वाले लोग विदेश जाकर टर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मिलते हैं. यह देशहित में सबसे खराब है. आज के बाद उसकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होने दिया जाएगा.
लोगों ने अमीर खान के विरोध में की नारेबाजी
दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के दुश्मन देश टर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मिलने को लेकर देश के लोगो में नाराजगी देखी जा रही है. इसके विरोध में पटना सिटी के चौक शिकारपुर स्थित गोलंबर के पास लोगों ने अमीर खान के विरोध में नारेबाजी कर पुतला दहन किया.
आने वाली सभी फिल्मों का करेंगे विरोध
इस मौके पर स्थानीय लोगों ने कहा कि आमीर खान देश के प्रिय अभिनेता है, लेकिन वे दुश्मन देश टर्की जो भारत देश के प्रति आग उगलता है और पाकिस्तान से मिल कर साजिश करता है, ऐसे देश में जाकर आमिर खान वहां के राष्ट्रपति के साथ मेलजोल बढ़ा रहे हैं. लोगों ने कहा कि भारत देश में उन्हें डर लगने लगा है. ऐसे में आमिर खान को भारत देश छोड़ कर टर्की और पाकिस्तान में रहना चाहिए. देश की जनता अब ऐसे गद्दार को बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले सभी फिल्मों का विरोध करेगी.