पटनाः दानापुर (Danapur) के रूपसपुर थाना क्षेत्र में खगौल नहर रोड को कुछ लोगों ने जाम कर दिया. काफी देर तक नहर रोड पर आगजनी भी की. जाम कर रहे लोगों का कहना है कि पुलिस छापेमारी के बहाने घर के अंदर घुस आयी. अलमीरा का दरवाजा खोलते हुए घर में लूटपाट मचाई और पैसा-गहना लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- शराबबंदी में 'झूमता बिहार'.. सीएम नीतीश की समीक्षा के बाद भी जमीन पर बिगड़े हालात.. एक साथ कई जगहों पर छापेमारी
पुलिस की छापेमारी से लोगों में आक्रोश है. लोगों ने सड़क को जामकर आगजनी भी की. साथ ही पुलिस पर आरोप लगाया. थाना के अमित कुमार सिंह का कहना है शराब की छापेमारी करने गए थे. ये लोग झूठा आरोप लगा रहे हैं. हम लोग लगातार शराब की छापेमारी कर रहे हैं. जहां पर शराब बरामद हो रहे हैं, उसे गिरफ्तार कर रहे हैं.
बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. पटना पुलिस भी शराबबंदी को सफल बनाने में जुटी है. इसी कड़ी में रूपसपुर थाना क्षेत्र के कोथवां गांव में छापेमारी की गई. लोगों ने नहर रोड पर आगजनी कर जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों ने कहा कि शराब को लेकर छापेमारी करने आते हैं और घर के आलमारी का दरवाजा खोलते हैं. जो मिलता है हाथ में उठाकर चलते बनते हैं.
ये भी पढ़ें: शराबबंदी को लेकर बिहार के वाहन मालिक देंगे हलफनामा, बसों में दिखाई जाएंगी जागरूकता के लिए फिल्में
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP