ETV Bharat / state

पटना में कोरोना का कहर, सबसे ज्यादा 25 से 50 साल के लोग हो रहे संक्रमित - बिहार में कोरोना मरीज

राजधानी पटना में 25 से 50 साल के उम्र के लोग सबसे ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं. इसको लेकर एनएमसीएच में 500 बेड इंतजाम किए गए हैं.

corona in bihar
corona in bihar
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 1:54 PM IST

पटना: पूरे बिहार में कोरोना का संक्रमण रिकॉर्ड तोड़ चुका है और आंकड़ा 10 हजार के पार जा चुका है. राजधानी पटना में आंकड़ों में उस तरीके से इजाफा नहीं हुआ है, फिलहाल पटना सदर क्षेत्र में 10 हजार 466 सक्रिय मरीज हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एनएमसीएच को कोविड-19 अस्पताल के रूप में घोषित किया गया है.

ये भी पढ़ें: पटना में स्थिति भयावह: अस्पताल मरीजों से और श्मशान घाट शवों से फुल, कोरोना से हर तरफ त्राहिमाम

पटना में 14467 कोरोना संक्रमित मरीज
राजधानी पटना में मंगलवार को 2594 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 14 हजार 467 है. शहरी इलाके में 10 हजार 466 संक्रमित मरीजों की संख्या है. पटना के अस्पतालों में जगह नहीं है. लिहाजा एनएमसीएच में 500 बेड इंतजाम किए गए हैं. पटना जिले में सबसे अधिक संक्रमण फुलवारी शरीफ में 723 और दानापुर में 719 है.

corona cases in bihar
एनएमसीएच में बढ़ाई गई बेड की संख्या

ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों पर कोरोना का कहर: CM को पत्र लिख बिहार पुलिस एसोसिएशन ने लगाई मदद की गुहार

युवाओं में संक्रमण दर सबसे ज्यादा
पटना जिले में 24 साल की उम्र तक के लोग में संक्रमण 22% है. इनकी संख्या 3169 है. वहीं 25 से 49 साल के उम्र के लोगों में सबसे ज्यादा संक्रमण है. 53.8 प्रतिशत लोग संक्रमित हैं. 50 से 74 साल के उम्र के लोगों में संक्रमण 22.5 है और 75 से 99 साल के लोगों में संक्रमण 1.6 प्रतिशत है.

पटना: पूरे बिहार में कोरोना का संक्रमण रिकॉर्ड तोड़ चुका है और आंकड़ा 10 हजार के पार जा चुका है. राजधानी पटना में आंकड़ों में उस तरीके से इजाफा नहीं हुआ है, फिलहाल पटना सदर क्षेत्र में 10 हजार 466 सक्रिय मरीज हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एनएमसीएच को कोविड-19 अस्पताल के रूप में घोषित किया गया है.

ये भी पढ़ें: पटना में स्थिति भयावह: अस्पताल मरीजों से और श्मशान घाट शवों से फुल, कोरोना से हर तरफ त्राहिमाम

पटना में 14467 कोरोना संक्रमित मरीज
राजधानी पटना में मंगलवार को 2594 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 14 हजार 467 है. शहरी इलाके में 10 हजार 466 संक्रमित मरीजों की संख्या है. पटना के अस्पतालों में जगह नहीं है. लिहाजा एनएमसीएच में 500 बेड इंतजाम किए गए हैं. पटना जिले में सबसे अधिक संक्रमण फुलवारी शरीफ में 723 और दानापुर में 719 है.

corona cases in bihar
एनएमसीएच में बढ़ाई गई बेड की संख्या

ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों पर कोरोना का कहर: CM को पत्र लिख बिहार पुलिस एसोसिएशन ने लगाई मदद की गुहार

युवाओं में संक्रमण दर सबसे ज्यादा
पटना जिले में 24 साल की उम्र तक के लोग में संक्रमण 22% है. इनकी संख्या 3169 है. वहीं 25 से 49 साल के उम्र के लोगों में सबसे ज्यादा संक्रमण है. 53.8 प्रतिशत लोग संक्रमित हैं. 50 से 74 साल के उम्र के लोगों में संक्रमण 22.5 है और 75 से 99 साल के लोगों में संक्रमण 1.6 प्रतिशत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.