पटना: राजधानी के शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवाला मार्ग पर फोन से बात कर रहे युवक से बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीन कर भागने लगा. युवक के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर एक को पकड़ लिया जबकि दूसरा बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गया. वहीं, ग्रामीणों ने पकड़े गये बदमाश की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.
मोबाइल छीनने वाले बदमाश की पिटाई
जानकारी के मुताबिक, भगवतीपुर निवासी वरुण कुमार शिवाला मार्ग से फोन पर बात करते हुए जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश उसकी मोबाइल छीनकर भागने लगे. मोबाइल छीने जाने पर युवक ने शोर मचाया. युवक के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर एक बदमाश को पकड़ लिया. वहीं मौका पाकर दूसरा बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पकड़े गये बदमाश की जमकर पिटाई की और पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें- ग्रामीणों ने 3 चोरों की जमकर की पिटाई, किया पुलिस के हवाले
"शिवाला मार्ग पर मोबाइल छीन कर भाग रहे बाइक सवार दो बदमाशों में से एक बदमाश विशाल को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. जबकि दूसरा बदमाश विष्णु फरार हो गया है. गिरफ्तार अभियुक्त को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है और फरार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की कर रही है." -धीरज कुमार, थानाध्यक्ष