ETV Bharat / state

पटना : शादी समारोह में 500 लोगों की भीड़ हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, रायफल भी छीनी - मालपुर गांव में शादी

पटना के खुसरूपुर में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस की टीम पर एक शादी समारोह में हमला बोल दिया. इस घटना में कई पुलिस कर्मी घायल हो गए.

patna
patna
author img

By

Published : May 17, 2021, 11:05 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना का तांडव जारी है और संक्रमण को रोकने किए राज्य में लॉकडाउन लागू किया गया है. शादी समारोहों में 20 लोगों की सीमा भी तय कर दी है. लेकिन बिहार की राजधानी पटना में एक शादी समारोह में 20 नहीं, बल्कि 500 लोग इकट्ठे हो गए. जब पुलिस की टीम ने इन्हें वहां से हटाने की कोशिश की तो हमला ही बोल दिया गया.

खुसरूपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में एक एक शादी समारोह में नाच-गाने का पूरा इंतजाम किया गया था. गांव में आई एक बारात में नाच कार्यक्रम देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट गई थी. इसकी सूचना थाने को मिली तो पुलिस की एक टीम को मजमा हटाने के लिए भेजा गया. लेकिन पुलिस पर ही लोगों ने हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें: हम जीतेंगे! कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर क्रेज, 18+ में तीसरे नंबर पर बिहार

लोग यहीं तक नही रुके, बल्कि पुलिस पर भारी पथराव कर दिया. इस बीच एक सिपाही का सिर फट गया और लोगों ने एक रायफल छीन लिया. लोगों के आक्रोश देख पुलिस को बैरंग भागना पड़ा. बाद में थानाध्यक्ष दलबल के साथ गांव पहुंचे और किसी तरह छीनी गई रायफल बरामद किया. बताया जाता है कि मालपुर में थाना क्षेत्र के ही चैनपुर से बारात आई थी.

पुलिस ने बताया कि होमगार्ड जवान बाल्मीकि प्रसाद यादव की लोगों ने सर्विस राइफल भी छीन ली. उनके सिर और पैरों में चोट लगी है. उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

'बिहार में लॉकडाउन के बीच शादी में शामिल होने के लिए गांव में करीब 500 इकट्ठा हुए थे. शादी समारोह में ऑर्केस्ट्रा और डांस भी हो रहा था. यहां बारात मालपुर में थाना क्षेत्र के ही चैनपुर से बारात आई थी. प्रशासन और पुलिस को शादी समारोह के बारे में पहले से सूचित नहीं किया गया था.' - चंद्र भानु, एसएचओ, खुसरूपुर थाना

कोरोना संकट के बीच बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन है. 16 से लॉकडाउन की नई गाइडलाइन्स जारी की गई है. इसमें कई नियमों में भी बदलाव किया गया है. अब शादी समारोह में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. शादी में बैंड-बाजा की इजाजत नहीं होगी.

पटना: बिहार में कोरोना का तांडव जारी है और संक्रमण को रोकने किए राज्य में लॉकडाउन लागू किया गया है. शादी समारोहों में 20 लोगों की सीमा भी तय कर दी है. लेकिन बिहार की राजधानी पटना में एक शादी समारोह में 20 नहीं, बल्कि 500 लोग इकट्ठे हो गए. जब पुलिस की टीम ने इन्हें वहां से हटाने की कोशिश की तो हमला ही बोल दिया गया.

खुसरूपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में एक एक शादी समारोह में नाच-गाने का पूरा इंतजाम किया गया था. गांव में आई एक बारात में नाच कार्यक्रम देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट गई थी. इसकी सूचना थाने को मिली तो पुलिस की एक टीम को मजमा हटाने के लिए भेजा गया. लेकिन पुलिस पर ही लोगों ने हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें: हम जीतेंगे! कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर क्रेज, 18+ में तीसरे नंबर पर बिहार

लोग यहीं तक नही रुके, बल्कि पुलिस पर भारी पथराव कर दिया. इस बीच एक सिपाही का सिर फट गया और लोगों ने एक रायफल छीन लिया. लोगों के आक्रोश देख पुलिस को बैरंग भागना पड़ा. बाद में थानाध्यक्ष दलबल के साथ गांव पहुंचे और किसी तरह छीनी गई रायफल बरामद किया. बताया जाता है कि मालपुर में थाना क्षेत्र के ही चैनपुर से बारात आई थी.

पुलिस ने बताया कि होमगार्ड जवान बाल्मीकि प्रसाद यादव की लोगों ने सर्विस राइफल भी छीन ली. उनके सिर और पैरों में चोट लगी है. उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

'बिहार में लॉकडाउन के बीच शादी में शामिल होने के लिए गांव में करीब 500 इकट्ठा हुए थे. शादी समारोह में ऑर्केस्ट्रा और डांस भी हो रहा था. यहां बारात मालपुर में थाना क्षेत्र के ही चैनपुर से बारात आई थी. प्रशासन और पुलिस को शादी समारोह के बारे में पहले से सूचित नहीं किया गया था.' - चंद्र भानु, एसएचओ, खुसरूपुर थाना

कोरोना संकट के बीच बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन है. 16 से लॉकडाउन की नई गाइडलाइन्स जारी की गई है. इसमें कई नियमों में भी बदलाव किया गया है. अब शादी समारोह में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. शादी में बैंड-बाजा की इजाजत नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.