ETV Bharat / state

पटना की चप्पलमार होली! यहा रंगों की जगह चलने लगे जूते-चप्पल - etv bharat bihar

पटना वाटर पार्क (Patna Water Park) में हर साल होली पर कार्यक्रम होता है. अधिक भीड़ होने के कारण दो पक्षों में मजाक शुरू हुआ और बाद में यह विवाद बन गया. जिस वजह से नजारा चप्पलमार होली का बन गया.

पटना की चप्पलमार होली
पटना की चप्पलमार होली
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 6:33 PM IST

पटना: रंगों की होली, लट्ठमार होली, लड्डुओं की होली, फूलों की होली, दुल्हंदी होली और कीचड़ की होली न जाने कितने प्रकार से भारत में लोग होली का त्योहार (Holi Festival 2022) मनाते हैं लेकिन क्या आपने कभी चप्पलमार होली के बारे में सुना है? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं. पटना वाटर पार्क (Patna Water Park) में चप्पलमार होली (Chappalmar Holi) खेली गई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: बोधगया में बौद्ध भिक्षुओं और विदेशी नागरिकों ने गरीब बच्चों के साथ मनायी होली

पटना की चप्पलमार होली: दरअसल, संपतचक इलाके में स्थित वाटर पार्क में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम के दौरान लोग फव्वारे में मजा ले रहे थे. उसी दौरान दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. फिर क्या था शुरूआत चप्पलों से हुई और देखते ही देखते स्थिति भयानक होने लगी.

पटना की चप्पलमार होली
रंगों की जगह चलने लगे जूते-चप्पल

आयोजकों ने की हवाई फायरिंग: हालात इतने खराब हो गए कि कार्यक्रम के आयोजक को बार-बार अनाउंसमेंट करना पड़ा, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था. उसके बाद आयोजकों को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. थोड़ी देर बाद किसी तरीके से हालात पर काबू पाया जा सका. हालांकि बच्चे और महिलाएं वहां से किसी तरह से सुरक्षित भाग निकलने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ें: बिहार में होली की खुमारी, फिर याद आयी लालू की कुर्ता फाड़ होली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: रंगों की होली, लट्ठमार होली, लड्डुओं की होली, फूलों की होली, दुल्हंदी होली और कीचड़ की होली न जाने कितने प्रकार से भारत में लोग होली का त्योहार (Holi Festival 2022) मनाते हैं लेकिन क्या आपने कभी चप्पलमार होली के बारे में सुना है? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं. पटना वाटर पार्क (Patna Water Park) में चप्पलमार होली (Chappalmar Holi) खेली गई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: बोधगया में बौद्ध भिक्षुओं और विदेशी नागरिकों ने गरीब बच्चों के साथ मनायी होली

पटना की चप्पलमार होली: दरअसल, संपतचक इलाके में स्थित वाटर पार्क में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम के दौरान लोग फव्वारे में मजा ले रहे थे. उसी दौरान दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. फिर क्या था शुरूआत चप्पलों से हुई और देखते ही देखते स्थिति भयानक होने लगी.

पटना की चप्पलमार होली
रंगों की जगह चलने लगे जूते-चप्पल

आयोजकों ने की हवाई फायरिंग: हालात इतने खराब हो गए कि कार्यक्रम के आयोजक को बार-बार अनाउंसमेंट करना पड़ा, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था. उसके बाद आयोजकों को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. थोड़ी देर बाद किसी तरीके से हालात पर काबू पाया जा सका. हालांकि बच्चे और महिलाएं वहां से किसी तरह से सुरक्षित भाग निकलने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ें: बिहार में होली की खुमारी, फिर याद आयी लालू की कुर्ता फाड़ होली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.