पटना: गंगा की सहायक नदियों (Ganga River) में बाढ़ के हालात हैं. कई गांव टापू बन गए हैं. फिर भी मदद नहीं पहुंच रही है. लोग अब पलायन को मजबूर हैं. इलाके में कहीं कम्युनिटी किचन चालू हैं तो कहीं पर लोग इसकी मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, लोगों तक तत्काल सहायता पहुंचाने का दिया निर्देश
पटना सिटी के कंगन घाट और किला घाट के आसपास स्थिति बहुत भयावह हो चली है. कई दिनों से यहां के घरों में चूल्हे नहीं जले हैं. बच्चे बूढे़ सभी भूख से बेहाल हैं. जहां कल तक चूल्हा जलता था वहां तक गंगा का पानी हिलोरें ले रही है.
पटना का काली घाट डूब चुका है. मंदिर परिसर में घुटने से ऊपर तक पानी पहुंच चुका है. लोग यहां गंगा की पूजा कर गंगा के शांत हो जाने की प्रार्थना कर रहे हैं.
मुंगेर में गंगा नदी खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. दो दर्जन से अधिक पंचायत बुरी तरह प्रभावित है. कुछ लोग तो जुगाड़ के सहारे जीवन जीने को मजबूर हैं. एक समय का खाना बनाकर दो समय खाते हैं. टिकरामपुर पंचायत के भेलवा दियारा जय मंगल पासवान टोला, बिंद टोला, करूं टोला में पिछले एक सप्ताह से लोगों के घरों में 5 फीट तक पानी घुसा हुआ है. पिछले 5 दिनों से घर के बाहर मचान बनाकर तो कोई स्कूल की छत पर जिंदगी जीने की जद्दोजहद कर रहा है.
सीएम नीतीश कुमार बाढ़ और कम्युनिटी किचन का जायजा लेने के लिए भोजपुर, पटना, छपरा दौरे पर थे. इस दौरान बाढ़ पीड़ितों ने बीच सड़क सीएम को अपनी पीड़ा सुनाई. सीएम नीतीश ने यहां कई इलाकों में सड़क मार्ग से ही जायजा लिया. सीएम नीतीश ने कम्युनिटी किचन की ग्राउंड रिपोर्ट मौके पर जाकर ली. सीएम नीतीश ग्राउंड पर उतर गए हैं. जमीनी हकीकत भी देख रहे हैं.
बता दें कि गंगा नदी लगातार उफान पर है. पटना के गंगा घाटों पर भी पिछले कई दिनों से जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है और जलस्तर में अभी भी वृद्धि के संकेत हैं. मुजफ्फरपुर के बेनीबाद में बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 82 सेंटीमीटर ऊपर है. खगड़िया के बलतारा में कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 107 सेंटीमीटर ऊपर है. कटिहार के कुरसेला में कोसी नदी का जलस्तर 110 सेंटीमीटर ऊपर है.
यह भी पढ़ें- Saran News: गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी, कई इलाकों का मुख्यालय से सड़क संपर्क टूटा
यह भी पढ़ें- गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी, दानापुर के कई निचले इलाकों में घुसा पानी