पटना: होली पर्व में अभी दो दिन बाकी है. लेकिन लोग अभी से ही रंगों में सराबोर नजर आ रहे हैं. लोग पिछले साल की तरह इस बार रंगों के इस त्योहार को इस बार बर्बाद नहीं करना चाहते हैं. कोरोना के भय के बावजूद लोग जमकर होली का आनंद ले रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण पटना के उतरी श्रीकृष्णा पूरी मुहल्ले में स्थित एक अपार्टमेंट में देखने को मिला. जहां बच्चों से लेकर हर वर्ग के लोग होली के रंग में सारोबर दिखें.
ये भी पढ़ें...पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- स्पीकर सतर्क रहते तो न होती विधायकों के साथ मारपीट
होली पर लोगों ने जमकर मचाई धूम
अपार्टमेंट के सभी लोगोंं ने इस बार मास्क लगाकर होली मिलन समारोह आयोजन किया. एक दूसरे को होली की एडवान्स में बधाइयां दीं. होली के गीतों से लेकर फिल्मी गीतों पर सोसायटी के बच्चों ने डांस करके सभी मनोरंजन किया. सभी महिलाओं ने भी एक दूसरे का हाथ पकड़कर डांस किया. इसके बाद ये सिलसिला घंटों चलता रहा. नेशनल बैंक से सीनियर पोस्ट से रिटायर पवन झा ने श्रीराम जी के समय का होली का गीत सुनाया. जिससे उपस्थित लोगों ने खूब लुत्फ उठाया और इंजॉय किया.
ये भी पढ़ें...औरंगाबाद की सुगंधा बनी इंटर कॉमर्स टॉपर, पिता बोले- बेटी बनना चाहती है CA
होली में बरतें सावधानियां
एक ओर होली के त्यौहार को लेकर पटना से लोगों का अपने-अपने गांव जाना जारी है. वहीं, दूसरी तरफ जो अपने गांव नहीं जा रहे हैं, वे सुरक्षित तरीके इस त्योहार को मनाने की तैयारी कर रहे हैं. आप भी होली का आनंद लें, बस थोड़ी से सावधानी बरतते हुए.