ETV Bharat / state

पर्यटन स्थल खुलने के बाद राजगीर पहुंच रहे हैं सैलानी, बोले- स्काईवॉक ग्लास ब्रिज से दिख रहा मनमोहक दृश्य - राजगीर ग्लास ब्रिज

बिहार में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार राजगीर के पर्यटन स्थलों को खोल दिया गया है. स्काईवॉक ग्लास ब्रिज, रोपवे और घोड़ा कटोरा झील के मनमोहक दृश्यों को देखने के लिए अब लोगों का आना शुरू हो गया है.

rajgir
rajgir
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 6:08 PM IST

पटना: पंच पहाड़ियों से घिरी अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर (International Tourist Place Rajgir) के स्काईवॉक ग्लास ब्रिज (Skywalk Glass Bridge) को देखने वाले सैलानियों का आना शुरू हो गया है. अब राजगीर के प्राकृतिक सौंदर्य का सैलानी लुफ्त उठाने लगे हैं. स्काईवॉक ग्लास ब्रिज से प्रकृति की गोद में बसे राजगीर की नैसर्गिक छटा को लोग नजदीक से निहार रहे हैं.

यह भी पढ़ें - नालंदा में ग्लास स्काई वॉक का CM ने किया निरीक्षण, देखें तस्वीरें

बात दें कि बीते 26 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नेचर सफारी ग्लास ब्रिज (Glass Bridge) का उद्घाटन किया गया था. उसके बाद 27 मार्च से आम लोगों के लिए इसे खोल दिया गया था. लेकिन पर्यटकों की भीड़ उमड़ने के साथ ही कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे थे. जिसके कारण 15 अप्रैल को इसे बंद कर दिया गया था.

देखें वीडियो

कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद 1 सितंबर से कोरोना गाइडलाइन के अनुसार इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. जिसके कारण देश के विभिन्न क्षेत्रों से ग्लास स्काईवॉक का लुत्फ उठाने पर्यटक राजगीर पहुंचने लगे है. इसके अलावा राजगीर आने वाले पर्यटक पांडू पोखर, वेणु वन, रोपवे और घोड़ा कटोरा झील का भी आनंद उठा रहे हैं.

राजगीर आने वाले पर्यटक स्काई वॉक ग्लास ब्रिज को देखकर काफी रोमांचित हो रहे हैं. सोन भंडार के समीप नेचर सफारी का मुख्य द्वार है. जहां 50 रूपये का एंट्री टिकट लेकर वाहन से पर्यटकों को नेचर सफारी तक भेजा जाता है और वहां फिर 125 रुपए का एंट्री टिकट लेकर ग्लास स्काईवॉक सहित विभिन्न नेचर एडवेंचर का सैलानी आनंद उठाते हैं.

इसके अलावा सस्पेंशन ब्रिज, जिपलाइन फ्लाइंग फॉक्स, जिपलाइन साइकिलिंग, राइफल शूटिंग, वॉल क्लाइंबिंग, तीरंदाजी के अलावे एडवेंचर के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किए गए हैं. बात दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर स्थित नेचर सफारी का लोकार्पण करने के साथ ही नेचर सफारी स्थित ग्लास स्काई वॉक ब्रिज और सस्पेंशन ब्रिज का लुफ्त उठाया था.

इस दौरान सीएम ने कहा था कि यह देश का पहला ग्लास स्काईवॉक ब्रिज है. यह पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र होगा. यहां आकर देखने और घूमने से युवा पीढ़ी को प्रकृति के संबंध में काफी जानकारियां मिलेंगी और वे पर्यवारण के प्रति सजग होंगे. यहां आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा का प्रबंध किया गया है.

यह भी पढ़ें - राजगीरः नेचर सफारी का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, कहा- आकर्षित होंगे पर्यटक

पटना: पंच पहाड़ियों से घिरी अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर (International Tourist Place Rajgir) के स्काईवॉक ग्लास ब्रिज (Skywalk Glass Bridge) को देखने वाले सैलानियों का आना शुरू हो गया है. अब राजगीर के प्राकृतिक सौंदर्य का सैलानी लुफ्त उठाने लगे हैं. स्काईवॉक ग्लास ब्रिज से प्रकृति की गोद में बसे राजगीर की नैसर्गिक छटा को लोग नजदीक से निहार रहे हैं.

यह भी पढ़ें - नालंदा में ग्लास स्काई वॉक का CM ने किया निरीक्षण, देखें तस्वीरें

बात दें कि बीते 26 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नेचर सफारी ग्लास ब्रिज (Glass Bridge) का उद्घाटन किया गया था. उसके बाद 27 मार्च से आम लोगों के लिए इसे खोल दिया गया था. लेकिन पर्यटकों की भीड़ उमड़ने के साथ ही कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे थे. जिसके कारण 15 अप्रैल को इसे बंद कर दिया गया था.

देखें वीडियो

कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद 1 सितंबर से कोरोना गाइडलाइन के अनुसार इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. जिसके कारण देश के विभिन्न क्षेत्रों से ग्लास स्काईवॉक का लुत्फ उठाने पर्यटक राजगीर पहुंचने लगे है. इसके अलावा राजगीर आने वाले पर्यटक पांडू पोखर, वेणु वन, रोपवे और घोड़ा कटोरा झील का भी आनंद उठा रहे हैं.

राजगीर आने वाले पर्यटक स्काई वॉक ग्लास ब्रिज को देखकर काफी रोमांचित हो रहे हैं. सोन भंडार के समीप नेचर सफारी का मुख्य द्वार है. जहां 50 रूपये का एंट्री टिकट लेकर वाहन से पर्यटकों को नेचर सफारी तक भेजा जाता है और वहां फिर 125 रुपए का एंट्री टिकट लेकर ग्लास स्काईवॉक सहित विभिन्न नेचर एडवेंचर का सैलानी आनंद उठाते हैं.

इसके अलावा सस्पेंशन ब्रिज, जिपलाइन फ्लाइंग फॉक्स, जिपलाइन साइकिलिंग, राइफल शूटिंग, वॉल क्लाइंबिंग, तीरंदाजी के अलावे एडवेंचर के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किए गए हैं. बात दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर स्थित नेचर सफारी का लोकार्पण करने के साथ ही नेचर सफारी स्थित ग्लास स्काई वॉक ब्रिज और सस्पेंशन ब्रिज का लुफ्त उठाया था.

इस दौरान सीएम ने कहा था कि यह देश का पहला ग्लास स्काईवॉक ब्रिज है. यह पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र होगा. यहां आकर देखने और घूमने से युवा पीढ़ी को प्रकृति के संबंध में काफी जानकारियां मिलेंगी और वे पर्यवारण के प्रति सजग होंगे. यहां आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा का प्रबंध किया गया है.

यह भी पढ़ें - राजगीरः नेचर सफारी का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, कहा- आकर्षित होंगे पर्यटक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.