पटना: देश और राज्य में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर सरकार की ओर से लगातार एहतियात बरते जा रहे हैं. साथ ही कई दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. लोगों से कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन को पालन करने की अपील की जाती है. लेकिन इन नियमों का कितना पालन होता है, इसका ईटीवी भारत संवाददाता ने रियलीटी चेक किया.
ये भी पढ़ें- बिहार में नाइट कर्फ्यू से कोरोना पर कंट्रोल की कोशिश, जानें क्या हैं CM के सख्त निर्देश
इस दौरान राजधानी की सड़कों पर लोग कोरोना गाइडलाइनों की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आए. वो बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं करते हैं. वहीं, जब इनसे नियमों का पालन नहीं करने के बारे में पूछा गया तो इन्होंने कुछ ना कुछ अजीब सा जवाब दिया. लोग मास्क नहीं पहनने को लेकर अजीब-अजीब बहाने बनाते नजर आए.
बहाने निराले
बता दें कि ईटीवी भारत की टीम पटना के बोरिंग रोड, गोलघर, कारगिल चौक और कदम कुआं सहित कई इलाकों में घूम-घूमकर पता किया कि लोग कोरोना गाइडलाइनों का पालन कर रहे हैं या फिर नहीं कर रहे हैं. इस दौरान लोगों ने कैमरा को देखकर अपना मास्क ढूंढ़ने लगे तो किसी ने मास्क को सही तरीके से लगाया. लेकिन जब सवाल किया गया कि कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है और मास्क नहीं पहने हैं तो लोगों ने कहा कि मास्क साथ में रखे हैं. सरकार के निर्देश के अनुसार रख लिए हैं. हम कोरोना को नहीं मानते इसलिए नहीं पहने हैं. वहीं, कुछ लोगों ने तो कहा कि बस अभी हटाएं हैं मास्क, ऐसा कहकर बहाने बना लिए.
![People are careless regarding corona guideline in Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-vis-bina-mask-ke-ghumte-log-pkg-bh10018_19042021135209_1904f_1618820529_1098.jpg)
राज्य में है भयावह स्थिति
कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में हरेक दिन हजारों मरीज मिल रहे हैं. कई लोगों की मौतें हो रही है. अस्पताल में बेड भर चुके हैं. कोरोना के चपेट में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी भी आ रहे हैं. फिर भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. इसलिए ईटीवी भारत की ओर से लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए लगातार गाइडलाइनों का पालन करने की अपील की जा रही है.