ETV Bharat / state

Patna: बाजार में दिख रही दिवाली की रौनक, मिट्टी के दीये खरीद रहे लोग

author img

By

Published : Nov 3, 2021, 12:34 PM IST

पटना में दिवाली की रौनक दिख रही है. लोग मिट्टी के दीये और रंग बिरंगे बल्ब खरीद रहे हैं. बाजार में इस बार मिट्टी के बने सादे दीये के अलावा डिजाइनर और रंग बिरंगे दीये भी उपलब्ध हैं. पढ़ें पूरी खबर...

clay lamp
मिट्टी के दीये

पटना: राजधानी पटना के बाजारों में दिवाली (Diwali) की रौनक दिख रही है. लोग मिट्टी के दीये और रंग बिरंगे बल्ब खरीद रहे हैं. लोग भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा के लिए घरौंदा भी खरीद रहे हैं. बाजार में इस बार मिट्टी के सादे दीये (Clay Lamps) के अलावा डिजाइनर और रंग बिरंगे दीये भी उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें- दीपोत्सव 2021: बेहद भव्य रही दीपोत्सव की दूसरी शाम, लेजर शो की रामलीला देखने उमड़े लोग

पटना के बोरिंग रोड इलाके में मिट्टी के दीयों की खरीददारी कर रहीं प्रियंका ने कहा, 'मैं 100 दीये जलाकर दिवाली मनाऊंगी. मिट्टी के दीये और घरौंदा खरीदने आई हूं. बाजार में इस बार महंगाई है. कोरोना की वजह से ऐसा हो सकता है. मिट्टी के दीयों की महंगाई इतनी नजर नहीं आ रही. इलेक्ट्रिक लाइटों के आने से मिट्टी के दीयों के प्रति क्रेज थोड़ा कम हुआ है, दिवाली में मिट्टी के दीये का अपना महत्व है. यह कभी कम नहीं हो सकता.'

देखें वीडियो

दीया खरीद रहीं भावना ने कहा, 'मैं पूजा घर सजाने के सामान और दीये खरीदने आई हूं. इस बार महंगाई ज्यादा है. प्रधानमंत्री से अपील है कि महंगाई पर नियंत्रण करें ताकि हम जैसे लोग हर्षोल्लास के साथ पर्व मना सकें. काफी संख्या में लोग महंगाई की वजह से अधिक दिये नहीं जला पा रहे हैं, क्योंकि तेल और घी के दाम भी बढ़े हुए हैं. अगर महंगाई नियंत्रित रहेगी तो लोग दिये की खरीदारी अधिक करेंगे. इससे कुम्हारों के दीयों की बिक्री अधिक होगी, जिससे उनका जीवन यापन आसानी से होगा.'

मिट्टी के बने डिजाइनर दीया खरीद रहीं साक्षी रंजन ने कहा, 'बाजार में बेहद खूबसूरत दीये नजर आ रहे हैं. मैंने कुछ डिजाइनर दीये खरीदे हैं. ये दीये दिखने में काफी अच्छे हैं और इनकी कीमत भी अधिक नहीं है. मैं मिट्टी के दीये जलाकर ही दिवाली मनाती हूं.'

दीया बेच रहे कुम्हार बशीर ने कहा, 'सामान्य दिनों में एक रुपए में भी दीया को कोई नहीं पूछता है, लेकिन अभी दीये की अच्छी बिक्री हो रही है. छोटा दिया 2 रुपये प्रति पीस है. मीडियम साइज का दीया 3 रुपये प्रति पीस है. मेरे पास घरौंदा 150 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक का है. कलश भी 10 से लेकर 30 रुपये तक के रेंज के हैं. मिट्टी के ढक्कन की कीमत 15-30 रुपये है.'

डिजाइनर दीया बेच रहे दुकानदार मुन्ना ने कहा, 'सभी डिजाइनर दीये कोलकाता से लाए गए हैं. ये दीये सांचे में तैयार किये जाते हैं. डिजाइनर दीए 5 रुपये प्रति पीस से लेकर 80 रुपये प्रति पीस तक के हैं. जो दीये 20 रुपये से ऊपर के हैं उनमें दो और दो से अधिक दीये हैं. कलरफुल दीये भी 5-20 रुपये के रेंज में हैं. डिजाइनर और कलरफुल दीये की डिमांड काफी है. इसकी खरीददारी भी लोग काफी संख्या में कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें- पटना में गंगा घाटों का सीएम नीतीश कुमार कर रहे निरीक्षण, साथ में मंत्री और अधिकारी मौजूद

पटना: राजधानी पटना के बाजारों में दिवाली (Diwali) की रौनक दिख रही है. लोग मिट्टी के दीये और रंग बिरंगे बल्ब खरीद रहे हैं. लोग भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा के लिए घरौंदा भी खरीद रहे हैं. बाजार में इस बार मिट्टी के सादे दीये (Clay Lamps) के अलावा डिजाइनर और रंग बिरंगे दीये भी उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें- दीपोत्सव 2021: बेहद भव्य रही दीपोत्सव की दूसरी शाम, लेजर शो की रामलीला देखने उमड़े लोग

पटना के बोरिंग रोड इलाके में मिट्टी के दीयों की खरीददारी कर रहीं प्रियंका ने कहा, 'मैं 100 दीये जलाकर दिवाली मनाऊंगी. मिट्टी के दीये और घरौंदा खरीदने आई हूं. बाजार में इस बार महंगाई है. कोरोना की वजह से ऐसा हो सकता है. मिट्टी के दीयों की महंगाई इतनी नजर नहीं आ रही. इलेक्ट्रिक लाइटों के आने से मिट्टी के दीयों के प्रति क्रेज थोड़ा कम हुआ है, दिवाली में मिट्टी के दीये का अपना महत्व है. यह कभी कम नहीं हो सकता.'

देखें वीडियो

दीया खरीद रहीं भावना ने कहा, 'मैं पूजा घर सजाने के सामान और दीये खरीदने आई हूं. इस बार महंगाई ज्यादा है. प्रधानमंत्री से अपील है कि महंगाई पर नियंत्रण करें ताकि हम जैसे लोग हर्षोल्लास के साथ पर्व मना सकें. काफी संख्या में लोग महंगाई की वजह से अधिक दिये नहीं जला पा रहे हैं, क्योंकि तेल और घी के दाम भी बढ़े हुए हैं. अगर महंगाई नियंत्रित रहेगी तो लोग दिये की खरीदारी अधिक करेंगे. इससे कुम्हारों के दीयों की बिक्री अधिक होगी, जिससे उनका जीवन यापन आसानी से होगा.'

मिट्टी के बने डिजाइनर दीया खरीद रहीं साक्षी रंजन ने कहा, 'बाजार में बेहद खूबसूरत दीये नजर आ रहे हैं. मैंने कुछ डिजाइनर दीये खरीदे हैं. ये दीये दिखने में काफी अच्छे हैं और इनकी कीमत भी अधिक नहीं है. मैं मिट्टी के दीये जलाकर ही दिवाली मनाती हूं.'

दीया बेच रहे कुम्हार बशीर ने कहा, 'सामान्य दिनों में एक रुपए में भी दीया को कोई नहीं पूछता है, लेकिन अभी दीये की अच्छी बिक्री हो रही है. छोटा दिया 2 रुपये प्रति पीस है. मीडियम साइज का दीया 3 रुपये प्रति पीस है. मेरे पास घरौंदा 150 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक का है. कलश भी 10 से लेकर 30 रुपये तक के रेंज के हैं. मिट्टी के ढक्कन की कीमत 15-30 रुपये है.'

डिजाइनर दीया बेच रहे दुकानदार मुन्ना ने कहा, 'सभी डिजाइनर दीये कोलकाता से लाए गए हैं. ये दीये सांचे में तैयार किये जाते हैं. डिजाइनर दीए 5 रुपये प्रति पीस से लेकर 80 रुपये प्रति पीस तक के हैं. जो दीये 20 रुपये से ऊपर के हैं उनमें दो और दो से अधिक दीये हैं. कलरफुल दीये भी 5-20 रुपये के रेंज में हैं. डिजाइनर और कलरफुल दीये की डिमांड काफी है. इसकी खरीददारी भी लोग काफी संख्या में कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें- पटना में गंगा घाटों का सीएम नीतीश कुमार कर रहे निरीक्षण, साथ में मंत्री और अधिकारी मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.