ETV Bharat / state

Viral Love Letter : 'लोग पूछ रहे हैं इसमें Pinky कौन है', प्रभात बांधुल्य ने VIDEO पोस्ट कर लिखा

Pinky Love letter पटना की पिकी की चिट्ठी (Viral Love Letter) से चर्चा में आए बनारस वाला इश्क के लेखक प्रभात बांधुल्य ने कहा है कि लोग उनसे पूछ रहे है कि पिंकी कौन है?. प्रभात ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा- 'जिंदाबाद लड़कियों हैप्पी होली'. पढ़ें पूरी खबर

लेखक प्रभात बांधुल्य
लेखक प्रभात बांधुल्य
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 6:18 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: वैंलेंटाइन वीक के दौरान बिहार की एक लड़की ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को एक चिट्ठी लिखी थी. पिंकी नाम की चिट्ठी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. पिंकी की चिट्ठी में लेखक प्रभात बांधुल्य (Writer Prabhat Bandhulya) का जिक्र था. पत्र में पिंकी ने प्रभात के लिए अपने प्रेम का इजहार भी किया था. जिसके बाद 14 फरवरी को प्रभात बांधुल्य ने पिंकी के प्रपोजल को ठुकरा दिया था. हालांकि पिंकी कौन है यह उन्होंने नहीं बताया.

ये भी पढ़ें: Pinky Letter to Tejashwi : 'पिंकी.. हम तोहके नौकरी दिलाईब', 14 फरवरी को प्रपोजल का जवाब देंगे प्रभात

'लोग पूछ रहे हैं इसमें पिंकी कौन है' : एक बार फिर बनारस वाला इश्क उपन्यास के लेकर प्रभात बांधुल्य ने सोशल मीडिया अकाउंक पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में कुछ लड़कियां होली खेल रही है. वीडियो में एक बैनर दिख रहा है. जिसके लगता है कि वीडियो शुक्रवार को पटना वीमेंस कॉलेज में खेले गए होली मिलन समारोह का है. वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में प्रभात ने लिखा- 'PWC से वीडियो आया है. लोग पूछ रहे हैं इसमें पिंकी कौन है (People are asking who is Pinky). जिंदाबाद लड़कियों हैप्पी होली.'

पिंकी की तेजस्वी यादव को चिट्ठी : बता दें कि सबसे पहले वैलेंटाइन वीक के दौरान सबसे पहले पिंकी ने एक चिट्ठी बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लिखी (Pinky Letter to Tejashwi) थी. पिंकी ने चिट्ठी में लिखा- ''हम टेंशन में हैं. आप तो लव मैरिज कर लिए, लेकिन हमर लव मैरिज पर बेरोजगारी का अड़चन लगल है. 4 साल से हम प्रभात बांधुल्य से वन साइडेड अफेयर में हैं. आज अफेयर की उम्र में करेंट अफेयर पढ़ रहे हैं. सोचा था कि नौकरी लगते ही प्रपोज करेंगे, लेकिन अब तक नौकरी नहीं लगी. वैंकेसी आती है तो पेपर लीक हो जाता है.''

तेजस्वी को पिंकी की दूसरी चिट्ठी : इसके बात पिंकी ने तेजस्वी यादव को एक और चिट्ठी लिखी. पिंकी ने लिखा कि, पटना की सड़कों पर शिवरात्री के दिन बहुत भीड़ थी. हम भूखल प्यासल थे. लेकिन आपको मेरी चिट्ठी पढ़ने का फुर्सत नहीं है. लेकिन हम महादेव से प्रार्थना किए हैं कि आपको जल्दी सीएम बनाए, जिससे हमें जल्दी नौकरी मिले. हम आपका विरोध नहीं कर रहे है. बस हम चाहते है कि हमनी के रोजगार मिल सके.

पिंकी को लेखक प्रभात का जवाब : इस बीच जब पिंकी की दूसरी चिट्ठी सामने आई तो प्रभात बांधुल्य ने पिंकी से वादा किया कि वो 14 फरवरी को पिंकी को जवाब देंगे. वैंलेंटाइन डे के दिन प्रभात ने पिंकी के प्रपोजल का जवाब दे दिया. लेकिन इस बार प्रभात ने पिंकी का दिल तोड़ते हुए लिखा- तुम्हारी चिट्ठी ने बवाल मचा दिया है. हमको तुम्हारे प्रपोज करने का तरीका पसंद आया. लेकिन हम तुम्हारा स्वाभिमान नही तोड़ना चाहते हैं. 'नौकरी होती तो लेखक को प्रपोज करते' तुम्हारी यह बात हमारे कराजे में धक से लग गया. प्रभात ने आगे लिखा कि मैं तुम्हारा हमसफर तो नहीं बन साथी, साथी जरूर रहूंगा.

फरवरी, पिंकी के बवाल के लिए जाना जाएगा : हालांकि इससे पहले लेखक प्रभात बांधुल्य ने पिंकी को चिट्ठी का जवाब दिया था. उन्होने लिखा था कि, ''पिकी जी, जब लव लेटर किसी दूसरे को भेजना था तो मेरा नाम बीच में काहे ला जोड़ दी. खैर चिट्ठी अब खबर में है और इसी बहाने हम भी.'' वहीं प्रभात ने पिछले दिनों अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा- '5 फ़रवरी 2023 हमेशा यादगार रहेगा. इस साल का फरवरी, पिंकी के बवाल के लिए जाना जाएगा. एक लड़की के स्वाभिमान के लिए जाना जाएगा कि कैसे उसने कहा था कि रिश्ते में आगे बढ़ने से पहले उसको इंडिपेंडेंट बनना है. जिंदाबाद!'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: वैंलेंटाइन वीक के दौरान बिहार की एक लड़की ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को एक चिट्ठी लिखी थी. पिंकी नाम की चिट्ठी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. पिंकी की चिट्ठी में लेखक प्रभात बांधुल्य (Writer Prabhat Bandhulya) का जिक्र था. पत्र में पिंकी ने प्रभात के लिए अपने प्रेम का इजहार भी किया था. जिसके बाद 14 फरवरी को प्रभात बांधुल्य ने पिंकी के प्रपोजल को ठुकरा दिया था. हालांकि पिंकी कौन है यह उन्होंने नहीं बताया.

ये भी पढ़ें: Pinky Letter to Tejashwi : 'पिंकी.. हम तोहके नौकरी दिलाईब', 14 फरवरी को प्रपोजल का जवाब देंगे प्रभात

'लोग पूछ रहे हैं इसमें पिंकी कौन है' : एक बार फिर बनारस वाला इश्क उपन्यास के लेकर प्रभात बांधुल्य ने सोशल मीडिया अकाउंक पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में कुछ लड़कियां होली खेल रही है. वीडियो में एक बैनर दिख रहा है. जिसके लगता है कि वीडियो शुक्रवार को पटना वीमेंस कॉलेज में खेले गए होली मिलन समारोह का है. वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में प्रभात ने लिखा- 'PWC से वीडियो आया है. लोग पूछ रहे हैं इसमें पिंकी कौन है (People are asking who is Pinky). जिंदाबाद लड़कियों हैप्पी होली.'

पिंकी की तेजस्वी यादव को चिट्ठी : बता दें कि सबसे पहले वैलेंटाइन वीक के दौरान सबसे पहले पिंकी ने एक चिट्ठी बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लिखी (Pinky Letter to Tejashwi) थी. पिंकी ने चिट्ठी में लिखा- ''हम टेंशन में हैं. आप तो लव मैरिज कर लिए, लेकिन हमर लव मैरिज पर बेरोजगारी का अड़चन लगल है. 4 साल से हम प्रभात बांधुल्य से वन साइडेड अफेयर में हैं. आज अफेयर की उम्र में करेंट अफेयर पढ़ रहे हैं. सोचा था कि नौकरी लगते ही प्रपोज करेंगे, लेकिन अब तक नौकरी नहीं लगी. वैंकेसी आती है तो पेपर लीक हो जाता है.''

तेजस्वी को पिंकी की दूसरी चिट्ठी : इसके बात पिंकी ने तेजस्वी यादव को एक और चिट्ठी लिखी. पिंकी ने लिखा कि, पटना की सड़कों पर शिवरात्री के दिन बहुत भीड़ थी. हम भूखल प्यासल थे. लेकिन आपको मेरी चिट्ठी पढ़ने का फुर्सत नहीं है. लेकिन हम महादेव से प्रार्थना किए हैं कि आपको जल्दी सीएम बनाए, जिससे हमें जल्दी नौकरी मिले. हम आपका विरोध नहीं कर रहे है. बस हम चाहते है कि हमनी के रोजगार मिल सके.

पिंकी को लेखक प्रभात का जवाब : इस बीच जब पिंकी की दूसरी चिट्ठी सामने आई तो प्रभात बांधुल्य ने पिंकी से वादा किया कि वो 14 फरवरी को पिंकी को जवाब देंगे. वैंलेंटाइन डे के दिन प्रभात ने पिंकी के प्रपोजल का जवाब दे दिया. लेकिन इस बार प्रभात ने पिंकी का दिल तोड़ते हुए लिखा- तुम्हारी चिट्ठी ने बवाल मचा दिया है. हमको तुम्हारे प्रपोज करने का तरीका पसंद आया. लेकिन हम तुम्हारा स्वाभिमान नही तोड़ना चाहते हैं. 'नौकरी होती तो लेखक को प्रपोज करते' तुम्हारी यह बात हमारे कराजे में धक से लग गया. प्रभात ने आगे लिखा कि मैं तुम्हारा हमसफर तो नहीं बन साथी, साथी जरूर रहूंगा.

फरवरी, पिंकी के बवाल के लिए जाना जाएगा : हालांकि इससे पहले लेखक प्रभात बांधुल्य ने पिंकी को चिट्ठी का जवाब दिया था. उन्होने लिखा था कि, ''पिकी जी, जब लव लेटर किसी दूसरे को भेजना था तो मेरा नाम बीच में काहे ला जोड़ दी. खैर चिट्ठी अब खबर में है और इसी बहाने हम भी.'' वहीं प्रभात ने पिछले दिनों अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा- '5 फ़रवरी 2023 हमेशा यादगार रहेगा. इस साल का फरवरी, पिंकी के बवाल के लिए जाना जाएगा. एक लड़की के स्वाभिमान के लिए जाना जाएगा कि कैसे उसने कहा था कि रिश्ते में आगे बढ़ने से पहले उसको इंडिपेंडेंट बनना है. जिंदाबाद!'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.