ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन लेने से डर रहे हैं लोग, स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा- करना होगा जागरूक

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 8:55 PM IST

45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लिए बिहार सरकार स्वास्थ्यकर्मियों को घर-घर भेज रही है. झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोग टीका लेने से डर रहे हैं. स्वास्थ्यकर्मियों के लाख समझाने पर भी वे टीका लेने के लिए नहीं आ रहे हैं.

fear of corona vaccine
कोरोना वैक्सीन का डर

पटना: देश भर में लगातार कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के शिकार लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. संक्रमण को समाप्त करने के लिए सरकार पूरे देश में वैक्सीनेशन करा रही है. लोगों को कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लगाया जा रहा है. हालांकि जागरुकता के अभाव में आज भी लोग वैक्सीन लेने से डर रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार को व्यापक तौर पर जागरुकता अभियान चलाना चाहिए ताकि लोग टीका लें.

यह भी पढ़ें- पटना: PMC के 70 कर्मियों ने किया हजारों शवों का दाह संस्कार, एक को भी नहीं छू सका कोरोना

45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को स्वास्थ्य केंद्र पर आने में हो रही परेशानी को देखकर बिहार सरकार ने पूरे राज्य में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ 121 वैक्सीन वाहन को रवाना किया है. इन वाहनों पर सवार होकर स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर कोरोना का टीका लगा रहे हैं. सरकार के आदेश पर स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन वाहन के साथ घर-घर तो जा रहे हैं, लेकिन लोग वैक्सीन लेने से डर रहे हैं.

टीका लेने से डर रहे हैं लोग
राजधानी पटना में भी वैक्सीन वाहन के माध्यम से डोर टू डोर लोगों को टीका देने का कार्य स्वास्थ्य कर्मी कर रहे हैं, लेकिन आज भी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोग टीका लेने से डर रहे हैं. वैक्सीन वाहन के साथ एम स्टैंड रोड स्लम बस्ती में पहुंचे स्वास्थ्य कर्मी के साथ आशा कार्यकर्ता भी लोगों को जागरूक करने में तो लगी हुई हैं, लेकिन लोग टीका लेने को तैयार नहीं हैं. वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में अभी भी डर बना हुआ है.

टीका लेने से मना कर रहे हैं लोग
ईटीवी भारत की टीम एम स्टैंड रोड स्थित स्लम बस्ती में पहुंची और वहां के लोगों से बात किया. लोगों ने अपना डर साझा करते हुए कहा कि वैक्सीन लेने से कई लोगों की मौत हो गई है. इसलिए हम वैक्सीन नहीं लेना चाहते हैं. लोगों को हम भी विश्वास दिला रहे हैं कि टीका लेने से कुछ नहीं होता है, लेकिन लोगों में अभी भी जागरुकता की कमी देखने को मिल रही है. कई लोग तो बहाना बनाकर स्वास्थ्य कर्मियों के पास नहीं जा रहे हैं. टीका लेने से मना कर दे रहे हैं.

"वैक्सीन लेने के लिए घरों तक जाकर लोगों को जागरूक करने वाली आंगनबाड़ी के सहायिका मीना देवी ने कहा, "हम लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन लोग टीका लेने से अभी भी डर रहे हैं. सरकार ने हमें ड्यूटी पर लगा दिया है कि डोर टू डोर जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाएं, लेकिन लोग मेरी बातों पर विश्वास नहीं कर रहे हैं. लोग कई तरह के बहाने बना रहे हैं."- मीना देवी, सहायिका आंगनबाड़ी, पटना

देखें रिपोर्ट

जागरूकता अभियान चलाए सरकार
वैक्सीन वाहन के साथ लोगों के दरवाजे तक जा रहे स्वास्थ्य कर्मी भी घंटों इंतजार कर रहे हैं कि कोई टीका लगवाने आए, लेकिन लोग नहीं आ रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मी पिंटू कुमारी ने कहा, "जो लोग जागरूक हैं वे टीका लेने में परेशान नहीं करते हैं. लेकिन जो लोग जागरूक नहीं हैं वे काफी परेशान कर रहे हैं. वे टीका केंद्रों पर नहीं आ रहे हैं. हम उनके घरों तक जा रहे हैं तब भी टीका नहीं लेते हैं.

"वैक्सीनेशन को लेकर सरकार को और ज्यादा व्यापक तौर पर जागरुकता अभियान चलाना चाहिए. जागरूक होने पर ही लोग टीका लेने को तैयार होंगे. ऐसा न हुआ तो हम लोग इसी तरह चक्कर लगाते रहेंगे, लेकिन लोग टीका नहीं लेंगे."- पिंटू कुमारी, स्वास्थ्य कर्मी, पटना

यह भी पढ़ें- 8 जून के बाद Unlock होगा बिहार, सोमवार को CM नीतीश करेंगे बैठक

पटना: देश भर में लगातार कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के शिकार लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. संक्रमण को समाप्त करने के लिए सरकार पूरे देश में वैक्सीनेशन करा रही है. लोगों को कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लगाया जा रहा है. हालांकि जागरुकता के अभाव में आज भी लोग वैक्सीन लेने से डर रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार को व्यापक तौर पर जागरुकता अभियान चलाना चाहिए ताकि लोग टीका लें.

यह भी पढ़ें- पटना: PMC के 70 कर्मियों ने किया हजारों शवों का दाह संस्कार, एक को भी नहीं छू सका कोरोना

45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को स्वास्थ्य केंद्र पर आने में हो रही परेशानी को देखकर बिहार सरकार ने पूरे राज्य में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ 121 वैक्सीन वाहन को रवाना किया है. इन वाहनों पर सवार होकर स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर कोरोना का टीका लगा रहे हैं. सरकार के आदेश पर स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन वाहन के साथ घर-घर तो जा रहे हैं, लेकिन लोग वैक्सीन लेने से डर रहे हैं.

टीका लेने से डर रहे हैं लोग
राजधानी पटना में भी वैक्सीन वाहन के माध्यम से डोर टू डोर लोगों को टीका देने का कार्य स्वास्थ्य कर्मी कर रहे हैं, लेकिन आज भी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोग टीका लेने से डर रहे हैं. वैक्सीन वाहन के साथ एम स्टैंड रोड स्लम बस्ती में पहुंचे स्वास्थ्य कर्मी के साथ आशा कार्यकर्ता भी लोगों को जागरूक करने में तो लगी हुई हैं, लेकिन लोग टीका लेने को तैयार नहीं हैं. वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में अभी भी डर बना हुआ है.

टीका लेने से मना कर रहे हैं लोग
ईटीवी भारत की टीम एम स्टैंड रोड स्थित स्लम बस्ती में पहुंची और वहां के लोगों से बात किया. लोगों ने अपना डर साझा करते हुए कहा कि वैक्सीन लेने से कई लोगों की मौत हो गई है. इसलिए हम वैक्सीन नहीं लेना चाहते हैं. लोगों को हम भी विश्वास दिला रहे हैं कि टीका लेने से कुछ नहीं होता है, लेकिन लोगों में अभी भी जागरुकता की कमी देखने को मिल रही है. कई लोग तो बहाना बनाकर स्वास्थ्य कर्मियों के पास नहीं जा रहे हैं. टीका लेने से मना कर दे रहे हैं.

"वैक्सीन लेने के लिए घरों तक जाकर लोगों को जागरूक करने वाली आंगनबाड़ी के सहायिका मीना देवी ने कहा, "हम लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन लोग टीका लेने से अभी भी डर रहे हैं. सरकार ने हमें ड्यूटी पर लगा दिया है कि डोर टू डोर जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाएं, लेकिन लोग मेरी बातों पर विश्वास नहीं कर रहे हैं. लोग कई तरह के बहाने बना रहे हैं."- मीना देवी, सहायिका आंगनबाड़ी, पटना

देखें रिपोर्ट

जागरूकता अभियान चलाए सरकार
वैक्सीन वाहन के साथ लोगों के दरवाजे तक जा रहे स्वास्थ्य कर्मी भी घंटों इंतजार कर रहे हैं कि कोई टीका लगवाने आए, लेकिन लोग नहीं आ रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मी पिंटू कुमारी ने कहा, "जो लोग जागरूक हैं वे टीका लेने में परेशान नहीं करते हैं. लेकिन जो लोग जागरूक नहीं हैं वे काफी परेशान कर रहे हैं. वे टीका केंद्रों पर नहीं आ रहे हैं. हम उनके घरों तक जा रहे हैं तब भी टीका नहीं लेते हैं.

"वैक्सीनेशन को लेकर सरकार को और ज्यादा व्यापक तौर पर जागरुकता अभियान चलाना चाहिए. जागरूक होने पर ही लोग टीका लेने को तैयार होंगे. ऐसा न हुआ तो हम लोग इसी तरह चक्कर लगाते रहेंगे, लेकिन लोग टीका नहीं लेंगे."- पिंटू कुमारी, स्वास्थ्य कर्मी, पटना

यह भी पढ़ें- 8 जून के बाद Unlock होगा बिहार, सोमवार को CM नीतीश करेंगे बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.