पटना: बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर में सड़क और नाला निर्माण में लेट-लतीफी पर स्थानीय नागरिकों ने जमकर आक्रोश जाहिर किया. लोगों ने सड़क जाम कर विधायक विरोधी नारे लगाए. लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी इस आक्रोश में शामिल रहे.
लोगों ने नेताजी सुभाष मार्ग के सामने एसएच (स्टेट हाईवे)-106 सड़क को जामकर स्थानीय भाजपा विधायक लल्लू मुखिया और बिहार सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि विगत 3 माह से सड़क और नाला निर्माण का काम अधूरा पड़ा हुआ है. सड़क पर बज-बजाते नाले से निकलती सड़ांध ने जीना मुश्किल कर दिया है.
इस बाबत नगर परिषद से लेकर सारे आला अधिकारी तक गुहार लगायी जा चुकी है. बावजूद इसके, इस समस्या का कोई निदान नहीं निकला है. मजबूरन यहां के लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा.
प्रशासन ने दिया आश्वासन
लोगों का कहना है कि जर्जर सड़क पर आते-जाते अक्सर लोग जख्मी हो रहे हैं. स्कूल जाने में बच्चों को कठिनाई हो रही है. लेकिन प्रशासन इस बात की कोई सुध नहीं ले रहा है.
वहीं, सड़क जाम की खबर सुनते ही मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची. प्रशासनिक टीम ने लोगों को आश्वासन चदेते हुए जल्द से जल्द सड़क और नाले निर्माण की बात कही है.