ETV Bharat / state

बख्तियारपुर में फूटा लोगों का गुस्सा, नहीं बनी सड़क और नाला तो जाम किया स्टेट हाईवे - People angry

बाढ़ के बख्तियारपुर में सड़क और नाला निर्माण न होने की वजह से लोगों को जीना मुहाल है. इसके चलते लोगों ने स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने जल्द से जल्द सड़क-नाला निर्माण की बात कही है.

बाढ़
बाढ़
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 9:58 AM IST

पटना: बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर में सड़क और नाला निर्माण में लेट-लतीफी पर स्थानीय नागरिकों ने जमकर आक्रोश जाहिर किया. लोगों ने सड़क जाम कर विधायक विरोधी नारे लगाए. लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी इस आक्रोश में शामिल रहे.

लोगों ने नेताजी सुभाष मार्ग के सामने एसएच (स्टेट हाईवे)-106 सड़क को जामकर स्थानीय भाजपा विधायक लल्लू मुखिया और बिहार सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि विगत 3 माह से सड़क और नाला निर्माण का काम अधूरा पड़ा हुआ है. सड़क पर बज-बजाते नाले से निकलती सड़ांध ने जीना मुश्किल कर दिया है.

सड़क की ये दशा
सड़क की ये दशा

इस बाबत नगर परिषद से लेकर सारे आला अधिकारी तक गुहार लगायी जा चुकी है. बावजूद इसके, इस समस्या का कोई निदान नहीं निकला है. मजबूरन यहां के लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा.

स्टेट हाईवे पर बैठे आक्रोशित लोग

प्रशासन ने दिया आश्वासन
लोगों का कहना है कि जर्जर सड़क पर आते-जाते अक्सर लोग जख्मी हो रहे हैं. स्कूल जाने में बच्चों को कठिनाई हो रही है. लेकिन प्रशासन इस बात की कोई सुध नहीं ले रहा है.

ऐसी है हालत
ऐसी है हालत

वहीं, सड़क जाम की खबर सुनते ही मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची. प्रशासनिक टीम ने लोगों को आश्वासन चदेते हुए जल्द से जल्द सड़क और नाले निर्माण की बात कही है.

पटना: बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर में सड़क और नाला निर्माण में लेट-लतीफी पर स्थानीय नागरिकों ने जमकर आक्रोश जाहिर किया. लोगों ने सड़क जाम कर विधायक विरोधी नारे लगाए. लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी इस आक्रोश में शामिल रहे.

लोगों ने नेताजी सुभाष मार्ग के सामने एसएच (स्टेट हाईवे)-106 सड़क को जामकर स्थानीय भाजपा विधायक लल्लू मुखिया और बिहार सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि विगत 3 माह से सड़क और नाला निर्माण का काम अधूरा पड़ा हुआ है. सड़क पर बज-बजाते नाले से निकलती सड़ांध ने जीना मुश्किल कर दिया है.

सड़क की ये दशा
सड़क की ये दशा

इस बाबत नगर परिषद से लेकर सारे आला अधिकारी तक गुहार लगायी जा चुकी है. बावजूद इसके, इस समस्या का कोई निदान नहीं निकला है. मजबूरन यहां के लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा.

स्टेट हाईवे पर बैठे आक्रोशित लोग

प्रशासन ने दिया आश्वासन
लोगों का कहना है कि जर्जर सड़क पर आते-जाते अक्सर लोग जख्मी हो रहे हैं. स्कूल जाने में बच्चों को कठिनाई हो रही है. लेकिन प्रशासन इस बात की कोई सुध नहीं ले रहा है.

ऐसी है हालत
ऐसी है हालत

वहीं, सड़क जाम की खबर सुनते ही मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची. प्रशासनिक टीम ने लोगों को आश्वासन चदेते हुए जल्द से जल्द सड़क और नाले निर्माण की बात कही है.

Intro:बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर में सड़क सह नाला निर्माण में लेट-लतीफी पर स्थानीय नागरिकों का फूटा गुस्सा! सड़क जाम कर लगाए विधायक विरोधी नारे! बख्तियारपुर शहर में स्थित सुभाष मार्ग की घटना। स्थानीय लोगों ने विधायक के विरोध में की नारेबाजी।Body:बख्तियारपुर नगर स्थित नेता जी सुभाष मार्ग में पुराने रोड एवं नाला तोड़कर नए नाला एवं सड़क निर्माण में हो रही देरी से नाराज सैंकड़ों मुहल्ले वासियों एवं स्कूल के छात्रों ने नेता जी सुभाष मार्ग के सामने SH-106 सड़क को जामकर स्थानीय भाजपा विधायक लल्लू मुखिया और बिहार सरकार के विरुद्ध जमकर नारे लगा रहे हैं! वहां के लोगों का कहना है कि विगत 3 माह से सड़क सह नाला निर्माण का काम अधूरा पड़ा हुआ है! और सड़क पर बज-बजाते नाले से निकलती सड़ांध यहां के बाशिंदों को जीना मुश्किल कर दिया है! इस बाबत नगर परिषद से लेकर सारे आला अधिकारी तक गुहार लगाया जा चुका है! फिर भी इसकी निदान का कोई रास्ता नहीं निकाला जा रहा है! मजबूरन यहां के लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा है!क्योंकि टूटी- फूटी सड़कों पर आते-जाते अक्सर लोग जख्मी हो रहे हैं! स्कूल जाने में बच्चों को कठिनाई हो रही है! लेकिन सुशासन बाबू का कोई अमला-दफला को इस समस्या पर नजर नहीं है! सड़क जाम की खबर सुनते ही मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है! प्रशासनिक टीम द्वारा आश्वासन का लॉलीपॉप देकर सड़क जाम हटाने की कवायद भी शुरू हो गई है! सवाल यह उठता है कि आखिर बिहार की जनता ऐसी सरकार को क्यों चुनती है? जिसे जगाने के लिए उसके कान के नीचे सड़क जाम का ढोल बजाना पड़े?

बाइट-स्थानीय लोग
वाइट- स्थानीय छात्राConclusion:डबल इंजन की सरकार चलाने वाले सूब के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनका अमला- दफला सीना ठोक कर चिल्लाते चल रहे हैं कि "हम काम में विश्वास रखते हैं! और विकास की बात करते हैं"!जबकि मुख्यमंत्री जी के गृह-शहर बख्तियारपुर के बाशिंदे उनको और उनके सहयोगी भाजपा विधायक को विकास का आईना दिखा रहे हैं!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.