ETV Bharat / state

पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना का कार्य पूरा, BJP नेता नवल किशोर यादव जीते - बिहार राजनीति की खबर

गुरुवार को पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने 3176 वोटों से जीत दर्ज की.

पटना
पटना
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 4:20 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव 2020 के तहत पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना का कार्य गुरुवार को पूरा हुआ. मतगणना स्वच्छ, शांतिपूर्ण और पारदर्शी रूप से संपन्न हुई. जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता नवल किशोर यादव 3176 वोट से जीत गए हैं.

मतगणना कार्य सुबह 8 बजे आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय मीठापुर स्थित मतगणना केंद्र पर शुरू हुआ. कार्य की सतत और प्रभावी मॉनिटरिंग निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने की. मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारियों और कर्मियों ने पूरी जवाबदेही और निष्ठा से मतगणना का कार्य संपन्न किया.

पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों की स्थिति निम्नलिखित रही:

  • नवल किशोर यादव- 3176
  • नारायण यादव- 1913
  • अवधेश कुमार सिन्हा- 373
  • डॉ. नएब अली- 105
  • अशोक कुमार यादव- 85
  • वरुण कुमार सिंह- 77
  • अवधेश कुमार, ग्राम खदिरपुर- 26
  • अवधेश कुमार, ग्राम नेतौल- 11
  • कुल वैध मतपत्रों की संख्या- 5766
  • अवैध मतपत्रों की संख्या- 593
  • कुल मतपत्रों की संख्या- 6359

पटना: बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव 2020 के तहत पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना का कार्य गुरुवार को पूरा हुआ. मतगणना स्वच्छ, शांतिपूर्ण और पारदर्शी रूप से संपन्न हुई. जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता नवल किशोर यादव 3176 वोट से जीत गए हैं.

मतगणना कार्य सुबह 8 बजे आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय मीठापुर स्थित मतगणना केंद्र पर शुरू हुआ. कार्य की सतत और प्रभावी मॉनिटरिंग निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने की. मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारियों और कर्मियों ने पूरी जवाबदेही और निष्ठा से मतगणना का कार्य संपन्न किया.

पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों की स्थिति निम्नलिखित रही:

  • नवल किशोर यादव- 3176
  • नारायण यादव- 1913
  • अवधेश कुमार सिन्हा- 373
  • डॉ. नएब अली- 105
  • अशोक कुमार यादव- 85
  • वरुण कुमार सिंह- 77
  • अवधेश कुमार, ग्राम खदिरपुर- 26
  • अवधेश कुमार, ग्राम नेतौल- 11
  • कुल वैध मतपत्रों की संख्या- 5766
  • अवैध मतपत्रों की संख्या- 593
  • कुल मतपत्रों की संख्या- 6359
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.