पटनाः पूरे देश में कोरोना वायरस के खिलाफ चरणबद्ध लड़ाई जारी है. बिहारवासी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार का सहयोग भी कर रहे हैं. राजधानी पटना में कामकाज तो शुरू हो गए हैं, लेकिन दुकानें अभी खुलनी बाकी हैं. अब लोगों को लॉकडाउन 4 का इंतजार है.
लॉक डाउन 3 के दौरान लोगों ने दिखाया संयम
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जारी है. पटनावासी लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. लॉकडाउन 3 अंतिम चरण में है. पटना के लोगों को अब लॉकडाउन 4 के स्वरूप का इंतजार है.
ये भी पढ़ेंः पटना जंक्शन पर दिखने लगी है चहल-पहल, कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर रेलवे प्रशासन अलर्ट
दफ्तर खुलने से सड़कों पर गतिविधियां बढ़ी
राजधानी पटना के सड़कों पर जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है. तमाम दफ्तर खोल दिए गए हैं और पुलिस की सख्ती भी कम कर दी गई है. जिला प्रशासन ने होटल रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत दे दी है, लेकिन लोग कोरोना के खौफ के चलते बाहर की चीजें खाने से परहेज कर रहे हैं.