ETV Bharat / state

नए साल के जश्न के लिए पटना ZOO तैयार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

author img

By

Published : Dec 30, 2019, 2:49 PM IST

एक मजिस्ट्रेट और 50 अतिरिक्त सुरक्षा बल जू में तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा जू में काम करने वाले सुरक्षा प्रहरी भी उस दिन भारी संख्या में तैनात रहेंगे.

patna
संजय गांधी जैविक उद्यान

पटना: राजधानी के संजय गांधी जैविक उद्यान में पटना वासी नए साल का जश्न मनाने आते हैं. जिसके लिए जू प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, जू प्रशासन ने नए साल के जश्न के लिए एडवांस टिकट बुकिंग की भी व्यवस्था की है. नए साल पर सुरक्षा के लिए जू के निदेशक अमित कुमार ने जिला प्रशासन को पत्र भी लिखा है. ताकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा सकें.

बता दें कि 25 दिसंबर से ही 14 अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलकर नए साल के लिए एडवांस टिकट की बुकिंग की जा रही है. नए साल पर टिकट और दिनों के अपेक्षा महंगा हो जाता है. लेकिन जू प्रशासन ने पिछले साल जितनी ही इस साल भी टिकट की कीमत रखी है. बच्चों का टिकट 50 रुपये और बड़ों को टिकट 100 रुपये रखा गया है. जू प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए आनलाइन टिकट की भी व्यवस्था की है.

संजय गांधी जैविक उद्यान में नए साल की तैयारियां

सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
जू के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि नए साल पर एक मजिस्ट्रेट और 50 अतिरिक्त सुरक्षा बल जू में तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा जू में काम करने वाले सुरक्षा प्रहरी भी उस दिन भारी संख्या में तैनात रहेंगे. साथ ही जू के अंदर बने रेस्टोरेंट में नए व्यंजन का भी स्वाद आने वाले दर्शक चख सकेंगे. नए साल के दिन पार्क में बच्चों की इंट्री टिकट फ्री रहेगी.

patna
बच्चों को पंसद आ रही बैटरी वाली ऑटो

बच्चों के लिए खास इंतजाम
क्रिसमस के छुट्टी होने के साथ ही जू में घूमने वालों की संख्या बढ़ गई है. जू में चलनेवाले ट्रेकलेश ट्रैन और बैटरी से चलने वाले ऑटो में बच्चों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. बता दें कि साल के पहले दिन जू में हर साल काफी भीड़ होती है. वहीं, इस बार जू में बच्चों के लिए खास व्यवस्था भी की गई है. बच्चों के लिए थ्रीडी फिल्म के साथ नए प्रकार के झूलों के इंतजाम किए गए है.

पटना: राजधानी के संजय गांधी जैविक उद्यान में पटना वासी नए साल का जश्न मनाने आते हैं. जिसके लिए जू प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, जू प्रशासन ने नए साल के जश्न के लिए एडवांस टिकट बुकिंग की भी व्यवस्था की है. नए साल पर सुरक्षा के लिए जू के निदेशक अमित कुमार ने जिला प्रशासन को पत्र भी लिखा है. ताकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा सकें.

बता दें कि 25 दिसंबर से ही 14 अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलकर नए साल के लिए एडवांस टिकट की बुकिंग की जा रही है. नए साल पर टिकट और दिनों के अपेक्षा महंगा हो जाता है. लेकिन जू प्रशासन ने पिछले साल जितनी ही इस साल भी टिकट की कीमत रखी है. बच्चों का टिकट 50 रुपये और बड़ों को टिकट 100 रुपये रखा गया है. जू प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए आनलाइन टिकट की भी व्यवस्था की है.

संजय गांधी जैविक उद्यान में नए साल की तैयारियां

सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
जू के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि नए साल पर एक मजिस्ट्रेट और 50 अतिरिक्त सुरक्षा बल जू में तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा जू में काम करने वाले सुरक्षा प्रहरी भी उस दिन भारी संख्या में तैनात रहेंगे. साथ ही जू के अंदर बने रेस्टोरेंट में नए व्यंजन का भी स्वाद आने वाले दर्शक चख सकेंगे. नए साल के दिन पार्क में बच्चों की इंट्री टिकट फ्री रहेगी.

patna
बच्चों को पंसद आ रही बैटरी वाली ऑटो

बच्चों के लिए खास इंतजाम
क्रिसमस के छुट्टी होने के साथ ही जू में घूमने वालों की संख्या बढ़ गई है. जू में चलनेवाले ट्रेकलेश ट्रैन और बैटरी से चलने वाले ऑटो में बच्चों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. बता दें कि साल के पहले दिन जू में हर साल काफी भीड़ होती है. वहीं, इस बार जू में बच्चों के लिए खास व्यवस्था भी की गई है. बच्चों के लिए थ्रीडी फिल्म के साथ नए प्रकार के झूलों के इंतजाम किए गए है.

Intro:एंकर नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को पटना जू में राजधानी बासी भारी संख्या में नए साल का जश्न मनाने जुटते हैं और इसको लेकर जू प्रशासन को तैयारियां भी करनी पड़ती है इस बार संजय गांधी जैविक उद्यान में एक नए साल का जश्न मनाने के लिए एडवांस टिकट बुकिंग की भी व्यवस्था की गई है 25 दिसंबर से 14 अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलकर एडवांस टिकट की बुकिंग की जा रही है निश्चित तौर पर टिकट का दर उस दिन सामान्य से ज्यादा होता है इसीलिए बच्चे का टिकट का कीमत ₹50 और वयस्क की टिकट का कीमत ₹100 रखा गया है जो पिछले साल भी रखा गया था टिकट की बुकिंग ऑनलाइन भी करवाई जा सकती है इसकी व्यवस्था जू प्रशासन ने किया है


Body:साथ ही उस दिन सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जिला प्रशासन से इसको लेकर अनुरोध संजय गांधी जैविक उद्यान के निदेशक अमित कुमार ने पत्र लिखकर किया है अमित कुमार ने बताया कि उस दिन एक मजिस्ट्रेट और 50 अतिरिक्त सुरक्षा बल पटना जू में तैनात किए जाएंगे इसके अलावा जू में काम करने वाले सुरक्षा प्रहरी भी उस दिन भारी संख्या में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे साथ ही पटना जू के अंदर बने हुए जितने भी छोटे रेस्टोरेंट है उसमें नए व्यंजन का भी स्वाद जू में आने वाले दशक चख सकेंगे और बच्चों के पार्क में बिना टिकट ही इंट्री की जा सकती है साल के पहले दिन से ही असम की जू से लाए गए हिमालयन बियर का भी दर्शक दीदार कर सकेंगे


Conclusion:क्रिसमस के छुट्टी होने के साथ ही अभी से ही ज़ू में आनेवाले भीड़ में बच्चों की संख्या बढ़ती चली जा रही है अभी से ही ज़ू में चलनेवाले ट्रेकलेश ट्रैन और बैटरी से चलने वाले ऑटो में बच्चों की भारी भीड़ देखने को मिल रहा है साल के पहले दिन अमूमन काफी भीड़ होती है और खासकर अगर मौसम अच्छा रहा तो इस बार जिस तरह 3d फ़िल्म के साथ साथ बच्चे के लिए पार्क में कई नए किस्म के झूले लगाए गए है भीड़ अच्छी होने की संभावना है बाइट अंशिका कुमारी ज़ू दर्शक। बाइट अमित कुमार ज़ू निदेशक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.