ETV Bharat / state

शोध करने के लिए हैदराबाद जाएंगी पटना विमेंस कॉलेज की छात्राएं, प्रपोजल पर बनी सहमति - शोध के लिए हैदराबाद जाएंगी

छात्राएं मधुमक्खी, केंचुए, ड्रोसॉफिला के पौधे आदि विषयों पर रिसर्च करेंगी. इसको लेकर कॉलेज और इंस्टीट्यूट के बीच एमओयू पर साइन हो गया है.

पटना वीमेंस कॉलेज
author img

By

Published : May 6, 2019, 5:43 PM IST

पटना: पटना विमेंस कॉलेज की जूलॉजी विभाग की छात्राएं शोध करने के लिए जून महीने में हैदराबाद जाएंगी. दरअसल, CSIR के तहत चलने वाले इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी ने शोध के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया है. इस कार्यक्रम के लिए कॉलेज और इंस्टीट्यूट के बीच एमओयू पर साइन हो गया है.

जानकारी देते संवाददाता

मधुमक्खी और केंचुए पर करेंगी रिसर्च
कॉलेज प्रशासन की मानें तो कॉलेज की 9 छात्राएं रिसर्च के लिए हैदराबाद जाएंगी. कॉलेज की ओर से शोध के विषयों की सूची भेजी गई है. प्रपोजल में एजिंग इफेक्ट से निजात पाने के लिए ड्रोसॉफिला पौधे पर शोध, स्टेम सेल की बढ़ोतरी को रोकने के लिए अर्थवर्म पर शोध करने के साथ-साथ कलौंजी से कब्ज की दवा बनाने के विषय पर भी शोध किया जाएगा. वहीं, यह छात्राएं मधुमक्खी और केंचुए पर भी रिसर्च करेंगी.

जून महीने से होगी शुरूआत
कॉलेज सूत्रों की माने तो छात्राओं को नर्व के रिजेनरेशन एण्ड डिजेनरेशन पर शोध करने के लिए प्रपोजल भेजा गया था. जिसे IICT मोडिफाई करके भेजेगी. उसके बाद जून महीने से इन विषयों पर शोध कार्य हैदराबाद में शुरू होगा.

पटना: पटना विमेंस कॉलेज की जूलॉजी विभाग की छात्राएं शोध करने के लिए जून महीने में हैदराबाद जाएंगी. दरअसल, CSIR के तहत चलने वाले इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी ने शोध के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया है. इस कार्यक्रम के लिए कॉलेज और इंस्टीट्यूट के बीच एमओयू पर साइन हो गया है.

जानकारी देते संवाददाता

मधुमक्खी और केंचुए पर करेंगी रिसर्च
कॉलेज प्रशासन की मानें तो कॉलेज की 9 छात्राएं रिसर्च के लिए हैदराबाद जाएंगी. कॉलेज की ओर से शोध के विषयों की सूची भेजी गई है. प्रपोजल में एजिंग इफेक्ट से निजात पाने के लिए ड्रोसॉफिला पौधे पर शोध, स्टेम सेल की बढ़ोतरी को रोकने के लिए अर्थवर्म पर शोध करने के साथ-साथ कलौंजी से कब्ज की दवा बनाने के विषय पर भी शोध किया जाएगा. वहीं, यह छात्राएं मधुमक्खी और केंचुए पर भी रिसर्च करेंगी.

जून महीने से होगी शुरूआत
कॉलेज सूत्रों की माने तो छात्राओं को नर्व के रिजेनरेशन एण्ड डिजेनरेशन पर शोध करने के लिए प्रपोजल भेजा गया था. जिसे IICT मोडिफाई करके भेजेगी. उसके बाद जून महीने से इन विषयों पर शोध कार्य हैदराबाद में शुरू होगा.

Intro:शोध करने हैदराबाद जायेंगी वीमेंस कॉलेज कि छात्राएं

*आईआईटी और कॉलेज के बीच हुआ एमओयू
*मधुमक्खी और अर्थवर्म पर करेंगी शोध


Body:पटना विमेंस कॉलेज के जूलॉजी विभाग की छात्राएं शोध करने जून महीने में हैदराबाद जाएंगी, सीएसआईआर के तहत चलने वाले इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी ने शोध के प्रपोजल को एप्रूफ कर लिया है, कॉलेज और इंस्टीट्यूट के बीच एमओयू पर साइन हो गया है, कॉलेज प्रशासन की माने तो कॉलेज की 9 छात्राएं रिसर्च के लिए हैदराबाद जाएंगी, कॉलेज की ओर से शोध के विषयों की सूची भेजी गई है, जिसके बाद जून महीने में छात्राएं हैदराबाद जाएंगी, प्रपोजल में एजिंग इफेक्ट से निजात पाने के लिए ड्रोसॉफिला पौधे पर शोध, स्टेम सेल की वृद्धि को रोकने के लिए अर्थवर्म पर शोध करने के साथ साथ कलौंजी से कब्ज की दवा बनाने आदी पर शोध कार्य है,वहीं मधुमक्खी एवं अर्थवर्म पर रिसर्च करनी है।


Conclusion:कॉलेज सूत्रो कि माने तो छात्राओं को नर्व के रिजेनरेशन एवं डीजेनरेशन पर शोध करने के लिए प्रपोजल भेजा गया था जिसे आईआईसीटी मोडीफाई करके भेजेगी। उसके बाद जून में शोध करने हैदराबाद जायेंगें।


नोट:प्रेस रिलीज पर आधारित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.