पटना: पटना विमेंस कॉलेज की जूलॉजी विभाग की छात्राएं शोध करने के लिए जून महीने में हैदराबाद जाएंगी. दरअसल, CSIR के तहत चलने वाले इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी ने शोध के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया है. इस कार्यक्रम के लिए कॉलेज और इंस्टीट्यूट के बीच एमओयू पर साइन हो गया है.
मधुमक्खी और केंचुए पर करेंगी रिसर्च
कॉलेज प्रशासन की मानें तो कॉलेज की 9 छात्राएं रिसर्च के लिए हैदराबाद जाएंगी. कॉलेज की ओर से शोध के विषयों की सूची भेजी गई है. प्रपोजल में एजिंग इफेक्ट से निजात पाने के लिए ड्रोसॉफिला पौधे पर शोध, स्टेम सेल की बढ़ोतरी को रोकने के लिए अर्थवर्म पर शोध करने के साथ-साथ कलौंजी से कब्ज की दवा बनाने के विषय पर भी शोध किया जाएगा. वहीं, यह छात्राएं मधुमक्खी और केंचुए पर भी रिसर्च करेंगी.
जून महीने से होगी शुरूआत
कॉलेज सूत्रों की माने तो छात्राओं को नर्व के रिजेनरेशन एण्ड डिजेनरेशन पर शोध करने के लिए प्रपोजल भेजा गया था. जिसे IICT मोडिफाई करके भेजेगी. उसके बाद जून महीने से इन विषयों पर शोध कार्य हैदराबाद में शुरू होगा.