ETV Bharat / state

सीएम नीतीश विपक्ष को एकजुट करने लगे तो छटपटा रहे बीजेपी के नेता - BJP leaders remained flounder

बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने लगेCM Nitish started uniting opposition हैं तो बीजेपी के नेता छटपटा रहे BJP leaders remained flounder हैं. ऐसे नही चलेगा, जनता अब मोदी सरकार को झेलने के मूड में नहीं है.

सीएम नीतीश विपक्ष को एकजुट करने लगे तो छटपटा रहे बीजेपी के नेता
सीएम नीतीश विपक्ष को एकजुट करने लगे तो छटपटा रहे बीजेपी के नेता
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 2:56 PM IST

पटना: बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित यादव (Bihar Public Health Engineering Minister Lalit Yadav) ने कहा है कि सरकार बने अभी 10-12 दिन ही हुए हैं और विपक्ष के लोग अफवाह फैला रहे हैं. बिहार में कहीं भी दहशत नहीं फैली है, विपक्ष फैला रहा हैं. यदि कोई दोषी होगा तो उसकी जांच होगी और कार्रवाई भी जरूर होगी. जब सत्ता में थे उन्हें जंगलराज नहीं दिख रहा था अब 15 दिनों में जंगलराज दिखने लगा है. बीजेपी खत्म होने के कगार पर है, इसलिए बौखलाहट में उनके नेता बयानबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-'थर्ड फ्रंट नहीं मेन फ्रंट बनेगा, सब एकजुट होने पर राजी', मिशन दिल्ली पर बोले नीतीश

सीएम नीतीश कुमार करेंगे बीजेपी का सफाया : उन्होंने एनआईए (National Investigation Agency) की छापेमारी पर कहा कि एनआईए एजेंसी है कहीं भी छापेमारी कर सकती है. बिहार में सुशासन का राज है और जो भी दोषी होंगे कार्रवाई होगी. संजय जायसवाल के बयानों पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी का सफाया करेंगे इसलिए इनकी छटपटाहट भर गई है, 2024 और 2025 में इन्हें पता चल जाएगा.

देश की जनता चाह रही अब मोदी सरकार से मुक्ति : उन्होंने साफ-साफ कहा कि देश की जनता अब मोदी सरकार से मुक्ति चाह रही है और यही कारण है कि जनता अब विपक्ष का साथ देने को तैयार है. बीजेपी सब कुछ देख रही है यही कारण है कि बिहार सहित देश के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद के नेता को लेकर उल-जलूल बयान दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-शरद पवार से मिले नीतीश कुमार: बोले- 'अगर सभी एकजुट हुए, तो ये देश के भले के लिए होगा'

पटना: बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित यादव (Bihar Public Health Engineering Minister Lalit Yadav) ने कहा है कि सरकार बने अभी 10-12 दिन ही हुए हैं और विपक्ष के लोग अफवाह फैला रहे हैं. बिहार में कहीं भी दहशत नहीं फैली है, विपक्ष फैला रहा हैं. यदि कोई दोषी होगा तो उसकी जांच होगी और कार्रवाई भी जरूर होगी. जब सत्ता में थे उन्हें जंगलराज नहीं दिख रहा था अब 15 दिनों में जंगलराज दिखने लगा है. बीजेपी खत्म होने के कगार पर है, इसलिए बौखलाहट में उनके नेता बयानबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-'थर्ड फ्रंट नहीं मेन फ्रंट बनेगा, सब एकजुट होने पर राजी', मिशन दिल्ली पर बोले नीतीश

सीएम नीतीश कुमार करेंगे बीजेपी का सफाया : उन्होंने एनआईए (National Investigation Agency) की छापेमारी पर कहा कि एनआईए एजेंसी है कहीं भी छापेमारी कर सकती है. बिहार में सुशासन का राज है और जो भी दोषी होंगे कार्रवाई होगी. संजय जायसवाल के बयानों पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी का सफाया करेंगे इसलिए इनकी छटपटाहट भर गई है, 2024 और 2025 में इन्हें पता चल जाएगा.

देश की जनता चाह रही अब मोदी सरकार से मुक्ति : उन्होंने साफ-साफ कहा कि देश की जनता अब मोदी सरकार से मुक्ति चाह रही है और यही कारण है कि जनता अब विपक्ष का साथ देने को तैयार है. बीजेपी सब कुछ देख रही है यही कारण है कि बिहार सहित देश के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद के नेता को लेकर उल-जलूल बयान दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-शरद पवार से मिले नीतीश कुमार: बोले- 'अगर सभी एकजुट हुए, तो ये देश के भले के लिए होगा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.