पटना: पटना यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन यानी कि पूटा का चुनाव आज हो रहा है. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त, सचिव और कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी पदों के लिए चुनाव किए जाने हैं. जंतु विज्ञान के प्रोफेसर परिमल कुमार खान को मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया है. विभिन्न कॉलेजों में कार्यकारिणी के लिए 21 शिक्षकों का चुनाव होना है. चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है और चुनाव स्थल साइंस कॉलेज के जिम्नेजियम हॉल बनाया गया है.
पढ़ें-Bihar Shikshak Niyojan: शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति समाप्त करने के खिलाफ जाप का प्रदर्शन
क्या है मतदान का समय: पटना यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के लिए पटना विश्वविद्यालय के साइंस कॉलेज के जिम्नेजियम हॉल में मतदान की प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी और शाम 3:30 बजे तक होगी. मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर परिमल खान ने बताया कि वोटों की गिनती 4:00 शाम से शुरू होगी और गिनती पूरी होने के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा. इसमें विजयी सदस्यों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी प्रमाण पत्र सौंपेंगे.
"मतदान की प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 3:30 बजे तक चलेगी. वोटों की गिनती 4:00 शाम से शुरू होगी और गिनती पूरी होने के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा. इसमें विजयी सदस्यों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी के द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा."-प्रोफेसर परिमल खान, मुख्य चुनाव अधिकारी
298 कार्यरत शिक्षक करेंगे मतदान: बता दें कि पूटा चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए शशि भूषण राय और अभय कुमार के बीच टक्कर है. अभय कुमार इससे पहले महासचिव रह चुके हैं. ऐसे में उनके गुट का पलड़ा भारी माना जा रहा है. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए सत्येंद्र यादव और शिवसागर प्रसाद के बीच टक्कर है. महासचिव के पद के लिए सुहेली मेहता और अखिलेश कुमार गुप्ता के बीच टक्कर है. पूटा चुनाव में पटना विश्वविद्यालय के सभी 298 कार्यरत शिक्षक मतदान करेंगे.