ETV Bharat / state

पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव का ऐलान, 19 नवंबर को होगा मतदान - ETV Bharat News

पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव (Student Union Election In Patna university) की घोषणा हो गयी है. पीयू कुलपति गिरीश कुमार चौधरी ने चुनाव से संबंधित जानकारी दी है. कोरोना के कारण करीब दो साल बाद छात्र संघ का चुनाव हो रहा है.

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव की घोषणा
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव की घोषणा
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 5:33 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 8:13 PM IST

पटना: पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति गिरीश कुमार चौधरी (PU Vice Chancellor Girish Kumar Choudhary) ने स्टूडेंट्स यूनियन चुनाव की घोषणा कर दी है. मतदान आगामी 19 नवंबर को होगा. इसी दिन काउंटिंग और नतीजों की घोषणा भी की जाएगी. करीब 2 वर्षों के बाद छात्र संघ चुनाव होने जा रहा है. कोरोना की वजह से 2 वर्षों तक छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाया था.

यह भी पढ़ें: छात्राओं के कैंपस लौटते ही पटना वीमेंस कॉलेज में कैबिनेट चुनाव की घोषणा

विवि के कुलपति ने की चुनाव की घोषणा: मंगलवार को छात्र संघ चुनाव की जानकारी देते हुए विवि के कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी ने बताया कि कोरोना के बाद जब सब कुछ सामान्य हुआ है तो विश्वविद्यालय में एक बार फिर से छात्रसंघ चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है. 19 नवंबर को विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव होगा. उसी दिन देर रात तक चुनाव का परिणाम की घोषणा की जाएगी. छात्र संघ चुनाव नहीं होने से विश्वविद्यालय प्रबंधन को भी छात्रों की समस्याओं को समाधान करने में दिक्कत आ रही थी

यह भी पढ़ें: पटना कॉलेज कैंपस में बमबाजी, हॉस्टल के दो गुटों में पत्थर भी चले, कई छात्र जख्मी, देखें VIDEO

छात्रों की समस्या हल करने में होगी आसानी: उन्होंने कहा कि छात्र संघ के प्रतिनिधि हो जाएंगे तो छात्रों की समस्याओं को हल करने में भी मदद मिलेगी और क्या कुछ छात्र हित में बेहतर हो सकता है, इस संबंध में भी निरंतर परामर्श मिलते रहेगा. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में लगभग 24 हजार स्टूडेंट्स वोटर हैं. 20 और 21 अक्टूबर को वोटर लिस्ट में सुधार कराने का छात्रों को मौका दिया जाएगा. वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन 22 अक्टूबर तक हो जाएगा.

नॉमिनेशन 7 से 10 नवंबर के बीच होगा: विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल से 3 नवंबर से 5 नवंबर के बीच नॉमिनेशन फॉर्म का बिक्री किया जाएगा. जिसे उम्मीदवार ₹10 के शुल्क पर खरीद सकते हैं. 7 नवंबर से 10 नवंबर तक दिन के 10 बजे से 3 बजे तक छात्र संघ चुनाव के उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करा सकेंगे. 11 नवंबर को स्क्रुटनी होगी और 12 नवंबर तक उम्मीदवार ग्रीवांस फाइल कर सकते हैं. 14 नवंबर को शाम 3 बजे तक कैंडिडेट अपने नाम को वापस ले सकते हैं.

इसी दिन शाम 6 से 7 के बीच विश्वविद्यालय उम्मीदवारों के फाइनल नाम की घोषणा की जाएगी. 19 नवंबर को सुबह 8 बजे से 2 बजे तक वोटिंग होगा. वोटिंग के लिए 14 कांस्टीट्यूएंसी है और स्टूडेंट के संख्या के आधार पर बूथ की संख्या को डिसाइड किया जाएगा. 19 नवंबर को ही देर शाम तक छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. छात्र संघ चुनाव में सुरक्षा को लेकर के जिला प्रशासन को भी आवेदन दे दिया गया है. इधर, चुनाव की घोषणा के साथ ही छात्र संघ काफी उत्साहित हैं.

"वोटर लिस्ट जल्द वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. 22 अक्टूबर को फाइनल लिस्ट जारी कर दिया जाएगा. 3 नवंबर से 5 नवंबर के बीच नॉमिनेशन फॉर्म मिलेगा. जो भी उम्मीदवार चुनाव लड़ना चाहते है, उन्हें क्लीयरेंस लेना होगा. 7 से 10 नवंबर के बीच नॉमिनेशन फाइल किया जाएगा. 11 नवंबर को फाइनल उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा. 19 नवंबर को छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदान होगा. रात-रात तक चुनाव परिणाम का ऐलान कर दिया जाएगा" - प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी, कुलपति, पटना विश्वविद्यालय

पटना: पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति गिरीश कुमार चौधरी (PU Vice Chancellor Girish Kumar Choudhary) ने स्टूडेंट्स यूनियन चुनाव की घोषणा कर दी है. मतदान आगामी 19 नवंबर को होगा. इसी दिन काउंटिंग और नतीजों की घोषणा भी की जाएगी. करीब 2 वर्षों के बाद छात्र संघ चुनाव होने जा रहा है. कोरोना की वजह से 2 वर्षों तक छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाया था.

यह भी पढ़ें: छात्राओं के कैंपस लौटते ही पटना वीमेंस कॉलेज में कैबिनेट चुनाव की घोषणा

विवि के कुलपति ने की चुनाव की घोषणा: मंगलवार को छात्र संघ चुनाव की जानकारी देते हुए विवि के कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी ने बताया कि कोरोना के बाद जब सब कुछ सामान्य हुआ है तो विश्वविद्यालय में एक बार फिर से छात्रसंघ चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है. 19 नवंबर को विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव होगा. उसी दिन देर रात तक चुनाव का परिणाम की घोषणा की जाएगी. छात्र संघ चुनाव नहीं होने से विश्वविद्यालय प्रबंधन को भी छात्रों की समस्याओं को समाधान करने में दिक्कत आ रही थी

यह भी पढ़ें: पटना कॉलेज कैंपस में बमबाजी, हॉस्टल के दो गुटों में पत्थर भी चले, कई छात्र जख्मी, देखें VIDEO

छात्रों की समस्या हल करने में होगी आसानी: उन्होंने कहा कि छात्र संघ के प्रतिनिधि हो जाएंगे तो छात्रों की समस्याओं को हल करने में भी मदद मिलेगी और क्या कुछ छात्र हित में बेहतर हो सकता है, इस संबंध में भी निरंतर परामर्श मिलते रहेगा. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में लगभग 24 हजार स्टूडेंट्स वोटर हैं. 20 और 21 अक्टूबर को वोटर लिस्ट में सुधार कराने का छात्रों को मौका दिया जाएगा. वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन 22 अक्टूबर तक हो जाएगा.

नॉमिनेशन 7 से 10 नवंबर के बीच होगा: विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल से 3 नवंबर से 5 नवंबर के बीच नॉमिनेशन फॉर्म का बिक्री किया जाएगा. जिसे उम्मीदवार ₹10 के शुल्क पर खरीद सकते हैं. 7 नवंबर से 10 नवंबर तक दिन के 10 बजे से 3 बजे तक छात्र संघ चुनाव के उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करा सकेंगे. 11 नवंबर को स्क्रुटनी होगी और 12 नवंबर तक उम्मीदवार ग्रीवांस फाइल कर सकते हैं. 14 नवंबर को शाम 3 बजे तक कैंडिडेट अपने नाम को वापस ले सकते हैं.

इसी दिन शाम 6 से 7 के बीच विश्वविद्यालय उम्मीदवारों के फाइनल नाम की घोषणा की जाएगी. 19 नवंबर को सुबह 8 बजे से 2 बजे तक वोटिंग होगा. वोटिंग के लिए 14 कांस्टीट्यूएंसी है और स्टूडेंट के संख्या के आधार पर बूथ की संख्या को डिसाइड किया जाएगा. 19 नवंबर को ही देर शाम तक छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. छात्र संघ चुनाव में सुरक्षा को लेकर के जिला प्रशासन को भी आवेदन दे दिया गया है. इधर, चुनाव की घोषणा के साथ ही छात्र संघ काफी उत्साहित हैं.

"वोटर लिस्ट जल्द वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. 22 अक्टूबर को फाइनल लिस्ट जारी कर दिया जाएगा. 3 नवंबर से 5 नवंबर के बीच नॉमिनेशन फॉर्म मिलेगा. जो भी उम्मीदवार चुनाव लड़ना चाहते है, उन्हें क्लीयरेंस लेना होगा. 7 से 10 नवंबर के बीच नॉमिनेशन फाइल किया जाएगा. 11 नवंबर को फाइनल उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा. 19 नवंबर को छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदान होगा. रात-रात तक चुनाव परिणाम का ऐलान कर दिया जाएगा" - प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी, कुलपति, पटना विश्वविद्यालय

Last Updated : Oct 18, 2022, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.