पटना: पटना विश्वविद्यालय में एक बार फिर से छात्रों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. सोमवार को छात्र संगठन दिशा के छात्र-छात्राओं को हॉस्टल के छात्रों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. जिसमें दर्जन भर के अधिक छात्र छात्राएं घायल हुए हैं. पटना कॉलेज के कैंपस से शुरू हुई मारपीट की घटना रमना रोड में जाकर खत्म हुई है. इस दौरान सड़क पर ईंट पत्थर बिखरे नजर आए. मौके पर पीरबहोर थाना पहुंची. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल कॉलेज कैंपस में कैंप कर रही हैं.
इसे भी पढ़ेंः Patna University गेट पर AISA का धरना, एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर नामांकन करने की मांग
"2 दिन पूर्व उन लोगों के एक साथी को पीट-पीटकर यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों ने अधमरा कर दिया. जिसके बाद वह लोग ऐसे छात्रों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रिंसिपल ऑफिस जा रहे थे. इसी दौरान उपद्रवी छात्र पहुंचे और उन लोगों के ऊपर लाठी डंडे और रॉड से हमला कर दिया. यूनिवर्सिटी के लड़कों ने प्रिंसिपल के पास कंप्लेन दर्ज कराने जा रही लड़कियों के ऊपर भी हमला किया और छेड़खानी की. रेप और एसिड अटैक की भी धमकी दी."- घायल छात्रा
क्या है विवाद: मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पूर्व लाइब्रेरी में बैठने को लेकर मारपीट हुई थी. जिसके बाद दोषी छात्रों पर कार्रवाई की मांग को लेकर दिशा छात्र संगठन की ओर से एक रैली निकाली जा रही थी. रैली निकालकर छात्र प्रिंसिपल के पास कंप्लेन करने जा रहे थे. इसी दौरान कुछ छात्र उनसे उलझ गए और जमकर बवाल मचा. छात्रों की ओर से लाठी-डंडे ईंट पत्थर भी चलाए गए. स्थानीय लोगों में भी डर का आलम बन गया था.
पुलिस से की शिकायतः नारेबाजी कर रहे छात्र कॉलेज कैंपस से बाहर भागे. फिर भी उपद्रवी छात्रों ने दौड़ा-दौड़ा कर बाहर सड़क पर पीटा. कई छात्राओं के कपड़े फट गये. जिसके बाद जख्मी छात्र-छात्राओं को पुलिस पीरबहोर थाना लेकर पहुंची. छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के छात्रों पर कपड़े फाड़ने और छेड़खानी का आरोप लगाया है. इसके अलावा घायल छात्रों ने मारपीट का मामला दर्ज कराया है. कई छात्र छात्राओं के सिर पर भी चोट लगी है.