पटना: चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रोड शो करने पटना आने वाले हैं. पटना के कदमकुआं स्थित शक्ति शिव मंदिर से वह विशाल रोड शो की शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
वहीं, दूसरी ओर अमित शाह के आगमन को लेकर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है. पटना ट्रैफिक पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है. रोड शो के दरमियान किसी तरह का ट्रैफिक जाम ना लगे इसे लेकर ट्रैफिक एसपी ने रोड शो से पहले ट्रैफिक रूट में कुछ अहम बदलाव किए हैं.
50 ट्रैफिक अधिकारी संभालेंगे यातायात की कमान
अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान पचास ट्रैफिक पदाधिकारियों के साथ ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था संभालते नजर आएंगे. रोड शो की तैयारियों को लेकर पटना ट्रैफिक एसपी एके पांडे ने बताया कि शनिवार को अमित शाह के रोड शो में किसी तरह से लोगों की परेशानी ना हो और सड़क पर ट्रैफिक ना लगे इसको लेकर जिन इलाकों से अमित शाह का काफिला गुजरना है, उन इलाकों के ट्रैफिक में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं.
डॉयवर्ट किए गए कई रूट
बता दें कि अमित शाह का रोड शो शुरू होने के कुछ देर पहले पिरमुहनी चौराहे से लेकर भट्टाचार्य मोड़ तक पहुचने वाली गाड़ियों को चिरैयाटांड़ पुल की ओर डाइवर्ट कर दिया जाएगा. इसके साथ ही दिनकर गोलंबर पर भी कुछ देर के लिए आवगमन रोका जाएगा. वहीं अशोक राजपथ से बाकरगंज आने वाली गाड़ियों को शाम पांच बजे से ही डाइवर्ट कर दिया जाएगा, जो अशोक राजपथ होते हुए आऐेंगी. इस दौरान अशोकराज पथ को टू-वे कर दिया जाएगा. वहीं हथुआमार्केट आने वाले वाहनों को भिखना पहाड़ी की ओर मोड़ दिया जाएगा, जो अशोकराजपथ होते हुए कारगिल चौक तक आएंगे.