ETV Bharat / state

NCRB Report 2022: हत्‍या के मामले में बिहार दूसरे स्थान पर, भूमि विवाद के मामले में भी अव्वल

राष्‍ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्‍यूरो की वर्ष 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार अपराध के मामले में कुल मिलाकर 7 वें स्थान पर है. वैसे राजधानी पटना दुष्कर्म और एटीएम फ्रॉड मामले में शीर्ष पर है. देश में जमीन के लिए सबसे अधिक झगड़े बिहार में होते हैं.

दुष्कर्म और एटीएम फ्रॉड मामले में पटना देश में टॉप
दुष्कर्म और एटीएम फ्रॉड मामले में पटना देश में टॉप
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 12:48 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 2:30 PM IST

पटना : बिहार में अपराध की दर राष्ट्रीय औसत से काफी कम (crime rate in Bihar is much lower than the national average) है राष्ट्रीय औसत दर में बिहार का सातवां स्थान है. राष्‍ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्‍यूरो (National Crime Records Bureau report) यानी एनसीआरबी की वर्ष 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, हत्या के लिहाज से वर्ष 2021 में हत्या के सबसे अधिक 3717 मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए हैं, बिहार में हत्या के 2799 मामले दर्ज हुए और ये दूसरे पायदान पर है. महाराष्ट्र तीसरे मध्यप्रदेश चौथे और पश्चिम बंगल पांचवें स्थान पर है. वैसे दुष्कर्म और एटीएम फ्रॉड मामले में पटना देश में पहले स्थान पर है.

ये भी पढ़ें :- हो जाइये सावधान... बिहार में बढ़ रहा 'साइबर क्राइम', 6 सालों में 5 गुना बढ़े मामले

लगातार तीसरे साल भी नंबर वन : एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार 20 लाख से ज्यादा आबादी वाले 19 महानगरों में वर्ष 2021 में हुए अपराध के आंकड़ों के अनुसार पटना तीसरे साल भी एटीएम फ्रॉड में टॉप पर रहा है. पटना में 125 मामले दर्ज किए गए हैं. किडनैपिंग के मामले में पटना आठवें स्थान पर है जबकि दिल्ली टॉप पर है. हत्या के मामले में पटना 12वें स्थान पर है. महिलाओं के साथ दुष्कर्म मामले में पटना सर्वोच्च स्थान पर है. चोरी के मामले में पटना पांचवें पायदान पर है. एनसीईआरटी के रिकॉर्ड के अनुसार, डकैती और धोखाधड़ी के मामले में पटना आठवें स्थान पर है.

देश में हत्या के मामले

उत्तर प्रदेश : 3717

बिहार : 2799

महाराष्ट्र : 2330

मध्य प्रदेश : 2034

पश्चिम बंगाल : 1884

भूमि विवाद के मामले में भी देश में अव्वल : एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, चोरी के मामलों में बिहार तीसरे स्थान पर है. साल 2021 में चोरी के कुल 38 हजार 277 मामले दर्ज किए गए हैं. जमीन से जुड़े मामले में बिहार नंबर वन पर है. सबसे अधिक 3436 मामले बिहार में दर्ज हुए हैं. यही नहीं, बिहार पुलिस पर हमले में सबसे आगे है. देश में जमीन के लिए सबसे अधिक झगड़ा फसाद बिहार में होता है. इसके अलावा पारिवारिक विवाद के मामले में भी बिहार देश में सबसे आगे है. ओवरऑल यानी कुल मिलाकर अपराध के मामले में बिहार सातवें स्थान पर है.

भूमि विवाद के मामले

बिहार : 3336

महाराष्ट्र : 1259

कर्नाटक : 1227

तमिलनाडु : 642

ओडिशा : 563

देश में सर्वाधिक पारिवारिक विवाद
बिहार : 954

उत्तर प्रदेश : 549

तमिलनाडु : 546

हरियाणा : 325

महाराष्ट्र : 304

पैदल यात्रियों की मौत में भी अव्वल बिहार : एनसीआरबी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 2021 के दौरान हुए सड़क हादसों में कुल 18,936 पैदल यात्रियों की मौत हुई. जिनमें से बिहार में सबसे अधिक 2,796 लोगों की मौत हुई, जो कुल मौतों का 14.8 फीसदी है. वहीं दुर्घटनाओं में होने वाली मौत के मामले में बिहार देश में नौवें नंबर पर है.

पुलिस व सरकारी कर्मियों पर हमले

बिहार : 97

मध्य प्रदेश : 46

तेलंगाना : 31

केरल : 29

महाराष्ट्र : 29

ये भी पढ़ें :- देश में प्रतिदिन 87 बेटियों का रेप, महिला अपराध में यूपी अव्वल

पटना : बिहार में अपराध की दर राष्ट्रीय औसत से काफी कम (crime rate in Bihar is much lower than the national average) है राष्ट्रीय औसत दर में बिहार का सातवां स्थान है. राष्‍ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्‍यूरो (National Crime Records Bureau report) यानी एनसीआरबी की वर्ष 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, हत्या के लिहाज से वर्ष 2021 में हत्या के सबसे अधिक 3717 मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए हैं, बिहार में हत्या के 2799 मामले दर्ज हुए और ये दूसरे पायदान पर है. महाराष्ट्र तीसरे मध्यप्रदेश चौथे और पश्चिम बंगल पांचवें स्थान पर है. वैसे दुष्कर्म और एटीएम फ्रॉड मामले में पटना देश में पहले स्थान पर है.

ये भी पढ़ें :- हो जाइये सावधान... बिहार में बढ़ रहा 'साइबर क्राइम', 6 सालों में 5 गुना बढ़े मामले

लगातार तीसरे साल भी नंबर वन : एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार 20 लाख से ज्यादा आबादी वाले 19 महानगरों में वर्ष 2021 में हुए अपराध के आंकड़ों के अनुसार पटना तीसरे साल भी एटीएम फ्रॉड में टॉप पर रहा है. पटना में 125 मामले दर्ज किए गए हैं. किडनैपिंग के मामले में पटना आठवें स्थान पर है जबकि दिल्ली टॉप पर है. हत्या के मामले में पटना 12वें स्थान पर है. महिलाओं के साथ दुष्कर्म मामले में पटना सर्वोच्च स्थान पर है. चोरी के मामले में पटना पांचवें पायदान पर है. एनसीईआरटी के रिकॉर्ड के अनुसार, डकैती और धोखाधड़ी के मामले में पटना आठवें स्थान पर है.

देश में हत्या के मामले

उत्तर प्रदेश : 3717

बिहार : 2799

महाराष्ट्र : 2330

मध्य प्रदेश : 2034

पश्चिम बंगाल : 1884

भूमि विवाद के मामले में भी देश में अव्वल : एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, चोरी के मामलों में बिहार तीसरे स्थान पर है. साल 2021 में चोरी के कुल 38 हजार 277 मामले दर्ज किए गए हैं. जमीन से जुड़े मामले में बिहार नंबर वन पर है. सबसे अधिक 3436 मामले बिहार में दर्ज हुए हैं. यही नहीं, बिहार पुलिस पर हमले में सबसे आगे है. देश में जमीन के लिए सबसे अधिक झगड़ा फसाद बिहार में होता है. इसके अलावा पारिवारिक विवाद के मामले में भी बिहार देश में सबसे आगे है. ओवरऑल यानी कुल मिलाकर अपराध के मामले में बिहार सातवें स्थान पर है.

भूमि विवाद के मामले

बिहार : 3336

महाराष्ट्र : 1259

कर्नाटक : 1227

तमिलनाडु : 642

ओडिशा : 563

देश में सर्वाधिक पारिवारिक विवाद
बिहार : 954

उत्तर प्रदेश : 549

तमिलनाडु : 546

हरियाणा : 325

महाराष्ट्र : 304

पैदल यात्रियों की मौत में भी अव्वल बिहार : एनसीआरबी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 2021 के दौरान हुए सड़क हादसों में कुल 18,936 पैदल यात्रियों की मौत हुई. जिनमें से बिहार में सबसे अधिक 2,796 लोगों की मौत हुई, जो कुल मौतों का 14.8 फीसदी है. वहीं दुर्घटनाओं में होने वाली मौत के मामले में बिहार देश में नौवें नंबर पर है.

पुलिस व सरकारी कर्मियों पर हमले

बिहार : 97

मध्य प्रदेश : 46

तेलंगाना : 31

केरल : 29

महाराष्ट्र : 29

ये भी पढ़ें :- देश में प्रतिदिन 87 बेटियों का रेप, महिला अपराध में यूपी अव्वल

Last Updated : Sep 1, 2022, 2:30 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.