पटना: बिहार में मौसम पूरे तरीके से शुष्क बना हुआ है. राज्य में तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिस वजह से गर्मी का आभास काफी अधिक हो रहा है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई है. राज्य के बक्सर में सबसे अधिक सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- कटिहार: फसल सहायता योजना के लिए होगा 31 जुलाई से तक रजिस्ट्रेशन
अभी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत
राज्य के लगभग सभी हिस्सों में सर्वाधिक तापमान सामान्य से दो से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है. राज्य में फिलहाल मौसम की स्थिति आने वाले अगले दो दिनों तक इसी प्रकार बरकरार रहने वाली है. लोगों को गर्मी से राहत फिलहाल नहीं मिलने वाली है. रविवार को संख्यात्मक मॉडल एवं उपग्रह छवि से यह देखने को मिल रहा है कि इस साल का पहला चक्रवाती तूफान तौकते जिसका नामांकरण म्यांमार ने किया है. जिसका अर्थ होता है तेज आवाज निकालने वाली छिपकली जो भारत के पश्चिमी तट पर बनने जा रहा है.
ये भी पढ़ें- राज्य में मौसम रहेगा शुष्क, अगले दो दिनों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तापमान में वृद्धि की संभावना
तापमान में बढ़ोतरी की संभावना
हालांकि बिहार के ऊपर अभी कोई भी मौसमी परिसंचरण नहीं है जिसके कारण अगले 24 से 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतर हिस्सों के मौसम शुष्क बने रहने के साथ गर्मी की अधिकता बनी रहने की भी प्रबल संभावना है. 19 मई दिन बुधवार को मध्यम स्तर के बादल बिहार के पश्चिमी भागों में बने रहने की संभावना है.