पटना: लॉकडाउन के लंबे अंतराल के बाद सोमवार से देश में केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक की घोषणा की गई है. अनलॉक वन के पहले दिन राजधानी पटना की सड़कों पर काफी चहल-पहल देखने को मिली. डाकबंगला चौराहे के पास लगभग 70 दिनों बाद ट्रैफिक जाम की समस्या नजर आई. साथ ही लॉकडाउन के दौरान डाक बंगला चौराहे के पास गाड़ियों की भीड़ ना होने के कारण जहां सिग्नल बंद करके मैनुअली काम किया जा रहा था. वहीं, गाड़ियों की बोझ बढ़ते ही सिग्नल एक्टिवेट कर दिया गया है.
बता दें कि बिहार में 22 मार्च को प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू के अपील के बाद से ही संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए लॉकडाउन लागू किया गया था. इसके बाद पूरे 70 दिन बाद राज्य को अनलॉक किया गया है. अनलॉक वन के पहले फेज में सार्वजनिक वाहनों के परिचालन की अनुमति भी मिल गई है. जिसके बाद सड़क पर सार्वजनिक वाहन भी चलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की जमकर अनदेखी भी देखी गई.