ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में हर साल पिछड़ रहा पटना, 100 शहरों की सूची में 68वां स्थान - patna smart city ranking

पिछले दो साल के मुकाबले इस साल भी बिहार की राजधानी पटना स्मार्ट सिटी रैंकिंग लिस्ट में और नीचे लुढ़क गई है. हालिया रैंकिंग को देखें तो अब ऐसा लगने लगा है कि पटना समार्ट सिटी प्रोजेक्ट दूर की कौड़ी है.

पटना
पटना
author img

By

Published : May 20, 2021, 9:12 AM IST

पटना: राजधानी पटना समार्ट सिटी के रैंकिंग में लगातार पिछड़ता जा रहा है. साल 2019 में पटना 29वें पायदान पर काबिज था, जो साल 2020 में 6 पायदान नीचे खिसकर 35 पायदान पर पहुंच गया, जबकि इस साल कि रैंकिंग तो पिछले दोनों सालों के रैंकिंग से के भी कुल जमा से भी चार अधिक है. पटना को समार्ट सिटी रैंकिंग में 68 वां स्थान मिला है. जबकि बिहार में शहर की रैंकिंग 28 वां है.

वहीं, पड़ोसी राज्य झारखंड की राजधानी रांची को इस साल 12 वां स्थान मिला है. जबकि दिल्ली 11 वें स्थान पर काबिज है. यानी राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से रांची सिर्फ एक ही पायदान नीचे है.

साल स्मार्ट सिटी में पटना की रैंकिंग
2019 29
2020 35
2021 68
2022 ?

यह भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना

केन्द्रीय आवासान एवं शहरी कार्य मंत्रालय जारी करता है रैंकिंग
बता दें कि योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति के आधार पर भारत सरकार के केन्द्रीय आवासान एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से जो रैंकिंग जारी हुई है. उसमें यह तस्वीर सामने आई है कि झारखंड ने बिहार को काफी पीछे छोड़ दिया है. भारत के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न 100 शहरों में स्मार्ट सिटी मिशन प्रोजेक्ट चलायी जा रही हैं. जिसे लेकर यह रैंकिंग जारी की जाती है.

अब ऑनलाइन अपडेट होती है रैंकिंग
पहले स्मार्ट सिटी मिशन की ओर से एक माह, पखवाड़ा, सप्ताह में रैंकिंग जारी होती थी. लेकिन अब ये रैंकिंग हर समय ऑनलाइन प्रक्रिया से अपडेट की जाती है. इस रैंकिंग का मुख्य आधार स्मार्ट सिटी मिशन की ओर से चलने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति को बनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: पटना में जलजमाव की स्थिति में अधिकतम 4 घंटे में बारिश के पानी की निकासी का लक्ष्य

पटना: राजधानी पटना समार्ट सिटी के रैंकिंग में लगातार पिछड़ता जा रहा है. साल 2019 में पटना 29वें पायदान पर काबिज था, जो साल 2020 में 6 पायदान नीचे खिसकर 35 पायदान पर पहुंच गया, जबकि इस साल कि रैंकिंग तो पिछले दोनों सालों के रैंकिंग से के भी कुल जमा से भी चार अधिक है. पटना को समार्ट सिटी रैंकिंग में 68 वां स्थान मिला है. जबकि बिहार में शहर की रैंकिंग 28 वां है.

वहीं, पड़ोसी राज्य झारखंड की राजधानी रांची को इस साल 12 वां स्थान मिला है. जबकि दिल्ली 11 वें स्थान पर काबिज है. यानी राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से रांची सिर्फ एक ही पायदान नीचे है.

साल स्मार्ट सिटी में पटना की रैंकिंग
2019 29
2020 35
2021 68
2022 ?

यह भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना

केन्द्रीय आवासान एवं शहरी कार्य मंत्रालय जारी करता है रैंकिंग
बता दें कि योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति के आधार पर भारत सरकार के केन्द्रीय आवासान एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से जो रैंकिंग जारी हुई है. उसमें यह तस्वीर सामने आई है कि झारखंड ने बिहार को काफी पीछे छोड़ दिया है. भारत के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न 100 शहरों में स्मार्ट सिटी मिशन प्रोजेक्ट चलायी जा रही हैं. जिसे लेकर यह रैंकिंग जारी की जाती है.

अब ऑनलाइन अपडेट होती है रैंकिंग
पहले स्मार्ट सिटी मिशन की ओर से एक माह, पखवाड़ा, सप्ताह में रैंकिंग जारी होती थी. लेकिन अब ये रैंकिंग हर समय ऑनलाइन प्रक्रिया से अपडेट की जाती है. इस रैंकिंग का मुख्य आधार स्मार्ट सिटी मिशन की ओर से चलने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति को बनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: पटना में जलजमाव की स्थिति में अधिकतम 4 घंटे में बारिश के पानी की निकासी का लक्ष्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.