पटना: स्मार्ट सिटी के कामों में शिथिलता को लेकर आज नगर विकास और आवास विभाग के प्रधान सचिव सह स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक में कुल 16 एजेंडों पर चर्चा होनी है. जिसमें नए जगहों का भी चयन करना है.
पटना शहर का विकास कैसे हो और शहर स्मार्ट कैसे बने इसे लेकर आज स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक होने वाली है. जिस पर कुल 16 एजेंडों पर चर्चा होगी. जिनमें सबसे महत्वपूर्ण वर्तमान एरिया वेस्ट डेवलपमेंट का विस्तार के अलावा जगह चयन पर चर्चा होनी है.
817 एकड़ में है एबीडी एरिया
ऐसे एरिया जहां जगह की कमी से संबंधित समस्या नहीं है, उसपर बोर्ड की जादा फोकस होगी. अभी पटना स्मार्ट सिटी का एबीडी एरिया लगभग 817 एकड़ में है. जो गांधी मैदान, पटना जंक्शन, आर ब्लॉक, आयकर गोलंबर, मंदरी नाला ,बास घाट के बीच का इलाका है.
एबीजी का विस्तार जरूरी
नियम के तहत इस एबीडी के बाहर पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की राशि खर्च नहीं करनी है. ऐसे में संस्थागत विकास के लिए एबीजी का विस्तार जरूरी है. इसके लिए बोर्ड के सामने चार विकल्प प्रस्तुत होनी है. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सह राज्य के स्मार्ट सिटी बोर्ड के डायरेक्टर आनंद किशोर इस बैठक में अपने सभी अधिकारियों से चर्चा करेगें. 2 माह में 70 फीसदी कार्य शुरू करना है. वहीं 4 माह में 100 फीसदी कार्य को मूर्त रूप देना है. इस पर काम शुरू कैसे किया जाए किन-किन बिंदुओं पर परेशानी होगी इन सभी चीजों पर चर्चा होनी है.
स्मार्ट सिटी को लेकर उठ रहे थे कई सवाल
स्मार्ट सिटी को लेकर लगातार कई तरह के सवाल उठ रहे थे. इसलिए यह बोर्ड की बैठक अहम मानी जा रही है. बैठक का एक और महत्वपूर्ण एजेंडा बाकरगंज नाले को पाटने का है. बोर्ड इसकी मंजूरी देता है तो इसके लिए फिर से डीपीआर बनाने की योजना है. नाले पर बनी सड़क पर सिर्फ छोटी वाहन चलने की अनुमति दी जाएगी.
इन जगहों की होगी चर्चा
बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र कॉलोनी, बोरिंग कैनाल रोड , अशोक राजपथ, बाजार समिति ,राजेंद्र नगर, कंकड़बाग मैन रोड, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स, शिवाजी पार्क, मीठापुर तलाब के अलावा एयरपोर्ट एरिया, विकास भवन, नेहरू पथ, आयकर गोलंबर से शेखपुरा मोड़, इको पार्क आदि जगहों को लेकर चर्चा की जानी है.
इन जगहों पर चल रहा काम
अभी स्मार्ट सिटी में गांधी मैदान, पटना जंक्शन, आर ब्लॉक, आयकर गोलंबर, मंदरी नाला, बांस घाट के बीच का इलाका है, जहां काम चल रहा है.