पटना: बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. एक से बढ़कर एक प्रतिभा इस प्रदेश में देखने को मिलते हैं. चाहे वह बाल कलाकार हो या फिर बड़े उम्र के कलाकार. 9वीं कक्षा की छात्रा श्वेता साक्षी को 6 साल की उम्र में सिंगिंग का शौक उमड़ा था और तब से ही उसने गाना शुरू कर दिया. आज वह एक से एक गाने मधुर स्वर में गाती हैं.
कई राज्यों में प्रोग्राम कर चुकी हैं श्वेता
बॉलीवुड के गानों पर कई स्टेज शो कर चुकी श्वेता साक्षी को एक कामयाब सिंगर बनने की ख्वाहिश है. कई राज्यों में परफॉर्म कर चुकी श्वेता साक्षी का कहना है कि वह बॉलीवुड के हर तरह के गाने गाती हैं. वह संघर्ष कर रही हैं लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है. श्वेता साक्षी पटना के कंकड़बाग की रहने वाली हैं. इनके पिता का नाम मनोज कुमार और माता का नाम निशा कुमारी है.
प्रोग्राम में हिस्सा लेने जा रही हैं मुंबई
श्वेता साक्षी को सिंगिग करने में उसके माता-पिता ने काफी मदद की है. उनके सहयोग से वह संगीत में महारत हासिल करने में जुटी हुई हैं. सिंगिंग की दुनिया में वैसे तो बाल कलाकारों ने अपनी पहचान बनाई है. उन्हीं को देखकर साक्षी भी आगे बढ़ने के लिए संघर्ष कर रही हैं. श्वेता साक्षी अगले महीने एक बड़े प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए मुंबई जा रही हैं.