ETV Bharat / state

श्वेता साक्षी सिंगिंग की दुनिया में पाना चाहती है मुकाम, कई राज्यों में कर चुकी हैं परफॉर्म - Patna Singer Shweta Sakshi

कंकड़बाग की रहने वाली श्वेता साक्षी एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने मुंबई जा रही हैं. कई बॉलीवुड गानों पर कई स्टेज शो प्रोग्राम कर चुकी श्वेता साक्षी की ख्वाहिश एक कामयाब सिंगर बनने की है.

श्वेता साक्षी अपनने माता पिता के साथ
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 11:02 PM IST

पटना: बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. एक से बढ़कर एक प्रतिभा इस प्रदेश में देखने को मिलते हैं. चाहे वह बाल कलाकार हो या फिर बड़े उम्र के कलाकार. 9वीं कक्षा की छात्रा श्वेता साक्षी को 6 साल की उम्र में सिंगिंग का शौक उमड़ा था और तब से ही उसने गाना शुरू कर दिया. आज वह एक से एक गाने मधुर स्वर में गाती हैं.

कई राज्यों में प्रोग्राम कर चुकी हैं श्वेता
बॉलीवुड के गानों पर कई स्टेज शो कर चुकी श्वेता साक्षी को एक कामयाब सिंगर बनने की ख्वाहिश है. कई राज्यों में परफॉर्म कर चुकी श्वेता साक्षी का कहना है कि वह बॉलीवुड के हर तरह के गाने गाती हैं. वह संघर्ष कर रही हैं लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है. श्वेता साक्षी पटना के कंकड़बाग की रहने वाली हैं. इनके पिता का नाम मनोज कुमार और माता का नाम निशा कुमारी है.

श्वेता साक्षी से खास बातचीत

प्रोग्राम में हिस्सा लेने जा रही हैं मुंबई
श्वेता साक्षी को सिंगिग करने में उसके माता-पिता ने काफी मदद की है. उनके सहयोग से वह संगीत में महारत हासिल करने में जुटी हुई हैं. सिंगिंग की दुनिया में वैसे तो बाल कलाकारों ने अपनी पहचान बनाई है. उन्हीं को देखकर साक्षी भी आगे बढ़ने के लिए संघर्ष कर रही हैं. श्वेता साक्षी अगले महीने एक बड़े प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए मुंबई जा रही हैं.

पटना: बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. एक से बढ़कर एक प्रतिभा इस प्रदेश में देखने को मिलते हैं. चाहे वह बाल कलाकार हो या फिर बड़े उम्र के कलाकार. 9वीं कक्षा की छात्रा श्वेता साक्षी को 6 साल की उम्र में सिंगिंग का शौक उमड़ा था और तब से ही उसने गाना शुरू कर दिया. आज वह एक से एक गाने मधुर स्वर में गाती हैं.

कई राज्यों में प्रोग्राम कर चुकी हैं श्वेता
बॉलीवुड के गानों पर कई स्टेज शो कर चुकी श्वेता साक्षी को एक कामयाब सिंगर बनने की ख्वाहिश है. कई राज्यों में परफॉर्म कर चुकी श्वेता साक्षी का कहना है कि वह बॉलीवुड के हर तरह के गाने गाती हैं. वह संघर्ष कर रही हैं लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है. श्वेता साक्षी पटना के कंकड़बाग की रहने वाली हैं. इनके पिता का नाम मनोज कुमार और माता का नाम निशा कुमारी है.

श्वेता साक्षी से खास बातचीत

प्रोग्राम में हिस्सा लेने जा रही हैं मुंबई
श्वेता साक्षी को सिंगिग करने में उसके माता-पिता ने काफी मदद की है. उनके सहयोग से वह संगीत में महारत हासिल करने में जुटी हुई हैं. सिंगिंग की दुनिया में वैसे तो बाल कलाकारों ने अपनी पहचान बनाई है. उन्हीं को देखकर साक्षी भी आगे बढ़ने के लिए संघर्ष कर रही हैं. श्वेता साक्षी अगले महीने एक बड़े प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए मुंबई जा रही हैं.

Intro:कामयाब सिंगर बनने कि ख्वाहिश है :-श्वेत साक्षी


Body:वैसे तो बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली इस बिहार में भरे पड़े हैं, चाहे वह बाल कलाकार हो या फिर बड़े उम्र के कलाकार, ऐसे में श्वेत साक्षी जो महज से 6 साल की उम्र में ही सिंगिंग का शौक उमड़ पड़ा था, और तब से वह गाना शुरू कि, आज वह 9 वीं कक्षा की छात्रा है जो एक से एक गाने मधुर संगीत में गाती है, कई बॉलीवुड गाने और कई स्टेज शो प्रोग्राम कर चुकी श्वेत साक्षी को एक कामयाब सिंगर बनने की ख्वाहिश है, कई राज्यों में अपना परफॉर्मेंस दे चुके श्वेत साक्षी का कहना है कि वह बॉलीवुड के हर तरह के गाने गाती है और वह संघर्ष कर रही है लेकिन अभी तक कामयाबी हासिल नहीं हो सका है, श्वेत साक्षी पटना के कंकड़बाग की रहने वाली हैं, इसके पिता का नाम मनोज कुमार एवं माता का नाम निशा कुमारी हैं, श्वेत साक्षी को उसके माता-पिता ने भी काफी सराहना दी है और उसको सहयोग से वह संगीत में महारत हासिल करने में जुटी हैं, सिंगिंग की दुनिया में श्वेत साक्षी अपना पहला कदम रखा है, हालांकि इसके मधुर संगीत से हर कोई प्रभावित हो रहे हैं


Conclusion:सिंगिंग की दुनिया में वैसे तो कई नामचीन बाल कलाकारों ने अपने पहचान बनाई है, और उन्हीं सबो को देखकर साक्षी भी आगे बढ़ने के लिए संघर्ष कर रही है ,श्वेत साक्षी अगले महीने मुंबई जा रही है और एक वृहद प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाली है, टीवी प्रयोजीत कई कार्यक्रमों में श्वेत साक्षी ने अपनी सींगीग का जौहर दिखा चुकी है।


बाईट-श्वेत साक्षी,बाल सींगर
बाईट-मनोज कुमार,( श्वेत साक्षी के पिता)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.